जिला हमीपुर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस पर बरसाए फूल

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने बीती देर शाम कोरोना लाकडाउन के तहत रात दिन सुरक्षा व्यवस्था के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य व सफाई कार्य करने वाले योद्वाओ को फूलो की वर्षा कर उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल बढाया। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष फरीद अहमद उर्फ बब्लू , महामन्त्री गणेश ओमर गुल्लू, धनी राम गुप्ता नगर अध्यक्ष, इरशाद उर्फ राजू, जिला उपाध्यक्ष लकी गुप्ता , अनवार आदि ने पहले कोतवाली पुलिस की गश्त पार्टी पर फूलों की वर्षा की। उसी के बाद डायल 112 के कर्मियो तथा एक चिकित्सक व नगर पालिका सफाई कर्मियो सहित इस कार्य मे लगे अन्य कर्मियो पर भी फूल बरसा कर उन्हे सम्मानित किया। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी