जीवों की सेवा ही मेरा परम कर्तव्य है : रशीद अहमद
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के बीच जहां प्रशासन बेसहारा लोगो की मदद के लिये हर तरीके के प्रयास मे जुटा है। वहीं बेसहारा बेजुबान कुत्तों को भूख से बचाने के लिये कस्बा निवासी अब्दुल रशीद उर्फ बिलियन बादशाह कस्बे मे किसी तरह से ब्रेड बिस्कुट व अन्य खादय सामग्री लेकर कई स्थानो पर कुत्तो का पेट भरने के लिये इन्हें खिलाता नजर आता है। इतना ही नहीं वह कई क्षेत्र मे बन्दरों को भी खिलाता है। उसे देख यह बेजुबान उसकी आवाज सुनते ही उसकी तरफ दौड पडते है।
Comments