हमीरपुर ने कहा नमक रोटी स्वीकार है किन्तु कोरोना वायरस नहीं
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। अब जब लाकडाउन खत्म होने की तिथि करीब आ गयी है।कोरोना संक्रमण घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है तो लाकडाउन बढ़ने की चर्चा जोरों पर चल रही है।तब लोगों का मिजाज समझने का प्रयास किया गया तो लोगों ने बताया कि नमक रोटी मंजूर है लेकिन यह महामारी हर हाल में खत्म होनी चाहिए भले ही इसके लिए कुछ भी करना पड़े।कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना था कि लाक डाउन से कही अधिक बढ़कर कोरोना से डर लगता है।बीमारी से जंग जीतने के बाद सब कुछ सँभाल लिया जाएगा।यदि जीवन संकटमय हुआ तो सब कुछ गड़बड़ हो जाएगा।जिससे बात की गयी उसने यही कहा कि हम सरकार के साथ हैं।सरकारी आदेशों का पालन किया जाएगा।लेकिन सरकार ऐसे वक्त में जो नियम बना रही है जो सुविधाएं प्रदान कर रही है उनका लाभ दिलाने में जिम्मेदार लोगों को जरा भी भूल नहीं करना चाहिए।
Comments