हमीरपुर में रामप्रसाद एवम रानी का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। मोदहा के वार्ड नं0 8 रामनगर में वार्ड के सफाई कर्मी श्री रामप्रसाद एवम श्रीमती रानी का पुष्प वर्षा कर तथा उन्हें शाल, साड़ी भेट कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेरे साथ वार्ड सदस्य श्री छोटेलाल,श्री परशुराम श्रीवास, कृष्ण कुमार व्यास, वासुदेव टेलर,रिटायर्ड फौजी श्री रामौतार,मनोनीत पालिका सदस्य श्री बुद्धा महाराज,उमेश व्यास आदि उपस्थि रहे।बच्चों में अनुष्का,प्रज्ञा भी उपस्थित थी।
Comments