हमीरपुर में एक फोन काल ने बिगाडी युवक की जिंदगी

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के बड़ा कसौड़ा निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लाकडाऊन के बावजूद कल से लापता है।तलाश के बाद न मिलने पर आज इस की सूचना पुलिस को दी गई है।उस की माँ ने बताया कि वह पहले पूरी तरह सही था।एक दिन किसी ने फोन से कहा कि आपकी पच्चीस लाख रुपये की लाटरी लगी है और तुम लखपतियो की सूची में शामिल हो गए हो।तभी से वह फोन पर अंजान व्यक्ति से हुई इतनी बात को लेकर युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला बडा कसौडा निवासिनी सफ्फो पत्नी इकबाल ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र अब्दुल रहमान(18)पुत्र इकबाल कल सुबह से कहीं लापता हो गया है।परिजनों द्वारा रिश्तेदारों मे काफी खोजबीन की गई है लेकिन अभी तक पुत्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।वहीं कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है।बताते चलें कि कुछ माह पहले उक्त रहमान के फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पच्चीस लाख रुपये की लाटरी लगने की बात कही थी।जिसको रहमान ने गंभीरता से ले लिया।और अपने आप को लखपति मानते हुए कभी डम्पर ,कभी बस आदि खरीदने के सपने देखने लगा।और कई बार तो पत्रकारों को भी बडे बडे विज्ञापन छपवाने की बात करता था।और इन्ही बातों को लेकर उक्त रहमान ने पूरी तरह से अपना मानसिक संतुलन खो दिया।और इसी कारण वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया।इसी के चलते युवक कहीं का कहीं निकल गया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी