हमीरपुर में दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गाँव में बीती देर शाम खेतों से कटाई कर वापस लौट रही दो सगी बहनों को गांव के ही दो मनचले युवकों ने छेडखानी करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। दोनों किशोरी बहनों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
कोतवाली में दी गयी सूचना में कहा गया है कि कल देर शाम गांव की दो सगी बहन 14 वर्ष व 17 वर्ष जब खेत की कटाई मड़ाई कर वापस घर लौट रहे थे थे ।तभी गांव के बाहर युवक कमलेश व कामता ने उन्हें रोक कर उनके साथ छेड़खानी शुरू करदी शोर मचाने के बाद दोनों युवक पकड़े जाने के भय से भाग निकले।कोतवाली पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए354,और 08पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी