हमीरपुर में छात्रा की गुमशुदगी मे गांव के युवक पर संदेह

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के एक गांव में कक्षा नौ की छात्रा को वहीं के एक युवक ने कुछ दिन पहले एक मोबाईल चलाने को दिया था।इसी के कल दिन के लग भग चार बजे घर सूना देख लाक डाऊन के बीच कहीं चलीगयी।इसी के बाद किशोरी के गुमशुदा होने की घटना से हडकंप मच गया है।
पीडित परिवार ने गांव के ही एक युवक पर संदेह जताते हुए न्याय की गुहार कुनेहटा चौकी प्रभारी लगाई है। जबकि चौकी प्रभारी ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच की बात कही है।बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम चमरखन्ना निवासनी महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी नातिन पून घूर मुनुरिया बौरीगढ जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश की है। उसके यहां लगभग पाँच साल से रहकर लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज गहबरा मे पढाई कर रही थी जो मौजूदा समय में उक्त विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया कि कल जब हम सभी लोग भूसा लेने के लिए खेतों में गए हुए थे तभी शाम करीब चार बजे कहीं चली गई है।हमारे द्वारा रिश्तेदारों मे सभी जगह खोजबीन की गई है लेकिन छात्रा का कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा है।वहीं परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उक्त पूनम को एक बच्ची के हाथों मोबाइल फोन भेजा था।जिसपर कुछ नम्बरो पर दोपहर तीन से चार बजे के बीच बात भी हुई हैं।हालांकि चौकी प्रभारी आर.एल.सरोज ने उक्त नम्बर पर बात की है।और उन्हीं नम्बरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी