हमीरपुर में भी अंत्योदय कार्ड धारकों सहित पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। अंत्योदय कार्ड धारकों सहित पंजीकृत मजदूरों को 1 मई 2020 से 12 मई 2020 तक निशुल्क राशन सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत मज़दूर को पूर्व की भांति निशुल्क खाद्यान्न सामग्री मिलेगी शेष कार्ड धारकों को 2रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं व  3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल की दर से खाद्यान्न सामग्री पूर्व की भांति ही वितरित की जाएगी । उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव द्वारा देते हुए बताया गया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न 1 मई  2020 से 12 मई तक वितरित किया जाएगा। जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल होंगे जबकि जो मजदूर मनरेगा जॉब कार्ड धारक होंगे अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत होंगे य नगर निकाय मैं दिहाड़ी मजदूर के रूप में पंजीकृत होंगे उन्हें पूर्व की भांति ही रासन सामग्री वितरित की जाएगी , किंतु वितरित सामग्री निशुल्क होगी। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य पात्र कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल उपरोक्त निर्धारित शुल्क के एवज़ दिया जाएगा। खाद्यान सामग्री के वितरण का समय सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक निर्धारित है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी