हमीरपुर में आस्था पूर्वक मनायी गयी हनुमान जयंती
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र में पवन पुत्र हनुमान जयंती अत्यंत आस्था पूर्वक मनायी गयी हनुमान भक्तो ने घरों में रहकर ही उनकी पूजा अर्चना वंदना की और घर परिवार के साथ साथ देश समाज के कल्याण की कामना की।हनुमान जयंती पर मंदिरों में पहले की तरह भक्तों की भीड़ नजर नहीं आई लोग लाक डाउन के चलते घर पर रहकर ही उनकी स्तुति की।ग्रामीण क्षेत्रों में इस पुनीत अवसर पर लोगों ने मंदिरों में जाकर सोसियल डिस्टेंस बनाते हुए पूजा अर्चना की।लोगों ने देश में व्याप्त घोर संकट से मुक्ति दिलाने की भी कामना की।इस तरह से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती साधारण तौर पर मनाई गयी।
Comments