हमीरपुर मे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कस्बे के मराठीपुरा मुहल्ला मे बीती 23 अप्रैल की रात घर के बाहर बयारे का दरवाजा बन्द करने आयी किशोरी को पकडकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया। किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के साथ ही आरोपी को जेल भेजा गया है। 
घटना के मुताबिक मराठीपुरा निवासी अमर सिंह का एक मकान मे आना जाना था।परिजनो ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने बीती 23 तारीख को उस समय घटना को अन्जाम दिया जब परिवार के लोग घर मे थे। और पडोसी युवक ने बयारे को सूना देख उसका फायदा उठाते हुये घटना को अन्जाम दिया। भय वश बालिका ने उस समय कुछ नही बताया। लेकिन कल जब उसने अपनी मां को यह जानकारी दी तब परिजनो ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुये एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया और किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिये हमीरपुर भेज दिया। 



कोरोना और लाकडाउन के बीच हरियाण और  पंजाब मे फंसे 25 लोगो को वहां से निकालकर आज कस्बा स्थित क्वाराण्टाईन शेन्टर मे रखा गया। इस केन्द्र का निरीक्षण करने आये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधिवत व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुये सोसल डिस्टेंसिग का कडाई से पालन करने के र्निदेश के साथ ही व्यवस्थाओ को चुस्त दुरूस्त करने के र्निदेश दिये। 
यहां पर रूकने वालो लोगो के आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर व पूरा पता विस्तार पुर्वक लिया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर एक इंचार्ज का रहना आवश्यक होगा। यहां रहने वालों को जुकाम, खांसी , बुखार य अन्य कोई समस्या होने पर तत्काल उनकी जांच की जाये व चिकित्सकीय परीक्षण के समय मेडिकल स्टाफ भी अपना ध्यान रखेगा। मकरांव शेल्टर होम मे हरियाणा व अन्य प्रान्तो 25 तथा 15 अन्य लोग कुल मिलाकर इस शेल्टर होम मे 40 लोग रूके है। इन सभी को 14 दिन के  लिये क्वारण्टीन मे रखा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार , उपजिलाधिकारी अजीत परेश व क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे भी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया