हमीरपुर मे अभी भी परदेशियों के आने का सिलसिला जारी

शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना महामारी व लाकडाउन एक माह बाद भी सैकडो किलोमीटर दूर से परदेसी मजदूरो व कामगारो के आने का सिलसिला आज भी जारी है। कस्बा स्थित रागौल बीआरसी कोरोन्टाईन केन्द्र मे कल से आज तक बाहर से आये 11 लोगो को क्वारंटाईन किया गया है। जिनमे तीन सूरत से संदीप सविता, पत्नी निशा सविता व बेटी िंपंकी, हैदरा बाद से करण कुशवाहा व सिकन्दराबाद से जनक कुमार तिवारी, देवीदीन , ब्रजेश एवं हरियाणा से महेश कुमार तथा बैंगलोर से उदित नारायण व सीतल प्रसाद, छतरपुर से शिवनारायण को क्वारंटीन किया गया है। उक्त बाहरी लोग लम्बा सफर कर कई कई किलोमीटर पैदल और कुछ वाहनो का सहारा लेकर भूख और प्यास के बीच जूझते हुये यहां पहुंचे। उक्त लोगो मे कुछ कल आये थे और कुछ आज । इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के बडे चौराहे मे ही प्रशासन ने गांव जाने से रोकने के  साथ मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रागौल स्थित एक विधालय मे क्वारण्टीन कर दिया गया। उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने बताया कि बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति कस्बे व गांव मे नही जाने दिया जायेगा। जांच उपरान्त उसे क्वारण्टीन कर रखा जायेगा। यहां इनके लिये सामुदायिक रसोई का प्रबन्ध है जहां प्रतिदिन भोजन मुहैया कराने के साथ ही सक्षम अधिकारी बराबर इनमे नजर रख रहे है। इनमे से दो लोगो को कुपरा गांव जाना था जबकि कुछ को बम्हरौली , पढोरी व कुछ को गफुराबाद जाना था।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी