हमीरपुए में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 अप्रैल (अंकित गुप्ता), हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन का औचक निरीछण पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ जहां कस्बे मे घूम कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं मण्डी पहुंचकर सरकारी गेहू खरीद का विस्तार से निरीक्षण किया तथा सोसल डिस्टेंस बनाये रखने के साथ किसानो के पजींयन को आसान करने के विशेष र्निदेश दिये। उन्होने कस्बे सहित मण्डी समिति मे पेयजल की तत्कालिक व्यवस्था पर जोर दिया। इस अवसर पर वह कम्हरिया मार्ग स्थित मदरसा हजरत अब्दुल कादिर जीलानी पहुचे । मौलाना मदनी की जमात से सम्बन्धित इस मदरसे के मौलानाओ ने इस नाजुक घडी मे प्रशासन का भरपूर सहयोग करने के लिये अपने आप को पेश किया। जिसपर जिलाधिकारी ने उन्हें रमजान के मुबारक महीने और तरावीह के सिलसिले मे मस्जिदों मे न जाने और सार्वजनिक इफतार न करने तथा घरो मे ही रहकर इबादन करने के लिये आम लोगो को समझाने का उनसे आहवान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने मण्डी समिति मे सार्वजनिक शौचालय अस्थायी व स्थायी र्निमाण करवाने के साथ ही वहां पेयजल के लिये तत्कालिक व्यवस्था के साथ ही वाटर कूलर लगाने के र्निदेश दिये। वहीं उन्होंने गल्ला खरीद की स्थिति को सन्तोष जनक बताते हुये किसानो से भी उनकी समस्याये जानी। उन्होंने खरीदे हुये गेहू की तौल पुनः करायी । खरीद के लिये तराजुओ का भी निरीक्षण कर खरीदकेन्द्रो के लैपटाप भी देखे। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने तत्कालिक भुगतान किये जाने के साथ ही किसानो के पजियन के लिये कुछ जनसेवा केन्द्रो को शुरू कराने के र्निदेश दिये। इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने बताया कि ब्लाक गेट के निकट व तहसील के सामने दो कम्प्यूटर सेन्टरो को किसानो के गेहू बिक्री के पजिंयन हेतू सचालित करा दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने कस्बे की भीषण पेयजल समस्या के सम्बन्ध मे बताया कि उन्होने इसकी पूरी समीक्षा की है और पानी मुहैया कराने के आवश्यक दिशा र्निदेश दिये है। इस मामले मे कोताही करने वालो पर कडी कार्यवाही के भी र्निदेश दिये है। उन्होने कहा कि नगरपालिका परिषद से जो नलकूप रिबोर होने थे, उनका कार्य भी सीर्घ कराने को कहा गया है।
Comments