हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने 1200 से अधिक गरीब परिवारों को राशन उपलब्‍ध कराया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन –एचएनएफ- (इंडिया) ने समाज के गरीब वर्ग के उन लोगों की भूख मिटाने की पहल की है, जो मौजूदा परिस्थितियों में सबसे ज्‍यादा प्रभावित हो रहे हैं। एचएनएफ ने 'राशन वितरण अभियान' की अपनी पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे प्रवासी कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिये भोजन सामग्री मुहैया कराने के राहत उपाय किये हैं।



इन राहत उपायों को लागू करने के लिये, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने दो अलग-अलग एनजीओ-सोफिया और गुंचा फाउंडेशन के साथ सहयोग किया है। इन एनजीओ'ज द्वारा खासतौर से लॉकडाउन के दौरान सुविधाहीन परिवारों की काफी बढ़-चढ़ कर मदद की जा रही है। एनएचएफ ने एनजीओ सोफिया के माध्‍यम से लगभग 200 परिवारों को भोजन उपलब्‍ध कराने के लिये राशन दान किया है। इसके साथ ही, समाज के सबसे ज्‍यादा प्रभावित वर्गों को भोजन कराने के लिये एनएचएफ ने गुंचा फाउंडेशन को भी ड्राई फूड राशन किट्स दान किये हैं। इसके अलावा, हेल्पिंग हैंड्स, जोकि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के टीचिंग और नॉन-‍टीचिंग स्‍टॉफ की एक पहल है, ने भी 'राशन वितरण अभियान' में एचएनएफ के साथ सहयोग किया है।
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इस पहल के लिये भी उल्‍लेखनीय रूप से काम कर रहा है और इसके अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार के माननीय आहार व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री इमरान हुसैन को लगभग 400 परिवारों के लिये खाद्य पदार्थों की मासिक आपूर्ति दान की गई है।
श्री हम्‍माद अहमद, प्रेसिडेंट, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) ने कहा, ''हमदर्द साझीदार एनजीओ'ज और सरकार के साथ मिलकर दिन-रात काम कर रहा है, ताकि लॉकडाउन से प्रभावित हुये वंचित परिवारों को ज्‍यादा से ज्‍यादा खाद्य राहत सामग्री उपलब्‍ध कराई जा सके। क्‍योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से फिलहाल इन लोगों की आजीविका छिन चुकी है।
एचएनएफ ने दक्षिण पूर्व दिल्‍ली के डीएम की मदद से प्रशासन द्वारा प्राप्‍त ईमरजेंसी डिस्‍ट्रेस्‍ड कॉल्‍स के आधार पर 300 से अधिक परिवारों को फूड राशन किट्स वितरित किये हैं। इन राशन किट्स का वितरण एनजीओ मरहम के सहयोग से किया गया। वितरण अभियान के लिये इन किट्स को एंग्‍लो अरैबिक सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, अजमेरी गेट, दिल्‍ली में तैयार किया गया था।
कई एनजीओ'ज और सरकारी प्राधिकारणों के साथ मिलकर, एचएनएफ 1200 से अधिक वंचित परिवारों तक पहुंचने में सफल रहा है, जिनकी आजीविका मौजूदा दौर में थम गई है। हमदर्द ने हमेशा से ही एक अनूठे बिजनेस मॉडल के साथ काम किया है, जिसके अंतर्गत मुनाफे की एक बड़ी राशि समाज के समग्र विकास के लिये दान में दी जाती रही है। इस ड्राई राशन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन ड्राईव के साथ, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) यह संदेश देना चाहता है कि मुश्किल की इस घड़ी में, हम सभी एकसाथ मिलकर परिस्‍थति से पार पा सकते हैं। महामारी से उत्‍पन्‍न हुई समस्‍या के दौरान अधिकतम सहयोग और पोषण प्रदान करने के अपने उद्देश्‍य को पूरा करने के लिये हमदर्द इंडिया द्वारा कई पहलें की जा रही हैं।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी