घर से बाहर सौच के लिए गयी मासूम बच्ची के साथ यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (आशीष निगम),हमीरपुर। भले ही प्रदेश के मुखिया बेटी बचाओ का नारा लगाते हुए नहीं थक रहे हैं।लेकिन सच्चाई मे प्रदेश में बेटियों के ऊपर होने वाले यौन अपराधों में भी बढोत्तरी होती जा रही है।बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ सहित बलात्कार करने का आरोप लगाया था।जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन फानन में पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मासूम को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यह मामला परिजनों की तहरीर के आधार परअपराध संख्या 163/20 ,धारा 376ए।बी।और 6 पोक्सो एक्ट के तह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरूवार दोपहर बाद गांव की नौ वर्ष की मासूम घर में शौचालय न होने के चलते खेतों में शौच के लिए गई थी।वापस आते समय गांव के ही कैलाश (24)पुत्र मुन्ना खंगार ने मासूम के साथ छेड़छाड़ सहित यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया और पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।जबकि उक्त मामले में आरोपी के पिता मुन्ना खंगार ने बताया कि आरोपी पूरी तरह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है।और घर में नहीं रहता है।यदि ऐसी कोई घटना घटी है तो वह इसकी निंदा करते हैं और न्यायालय पर विश्वास करते हैं।जब कि उक्त मामले में गांव के कुछ अन्य लोगो ने उसेधिकांश लोगों द्वारा बताया गया कि आरोपी कैलाश पूरी तरह से मानसिक विक्षिप्त है और ऐसा नहीं कर सकता है।कोतवाली पुलिस ने जल्दबाजी में मामला दर्ज कर दिया है।वही उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त न होकर नशे का आदी है।और नशे की लत के चलते ही ऐसी हैवानियत की है।मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी