ब्रिटानिया ने व्हाट्सऐप आधारित ‘स्टोर लोकेटर’ प्रस्तुत किया
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा ब्रिटानिया उत्पाद अपने नजदीकी स्टोर से खरीदने में मदद करने के लिए एक ‘स्टोर लोकेटर’ सेवा शुरू की है। देश में जारी लाॅकडाऊन के चलते जीपीएस-आधारित यह चैटबाॅट उपभोक्ता की वर्तमान लोकेशन, जहां पर कंपनी द्वारा हाल ही में सर्विस दी गई है, उसके पास स्थित स्टोर्स की सूची प्रकाशित करता है।
यह प्रौद्योगिकीय समाधान उपभोक्ताओं की मांग में आए उछाल को तीव्रता से पूरा करने तथा उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी स्थान पर ब्रिटानिया के उत्पादों की श्रृंखला प्राप्त करने में मदद करता है। व्हाट्सऐप बेस्ड स्टोर लोकेटर के तीव्र वित्तीय स्थिति पर बोलते हुए, श्री वरुण बेरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘देश में चल रहे लाॅकडाऊन की वजह से हमारी टीम निरंतर इनोवेट कर रही हैं, जिससे हमारे उत्पाद विभिन्न स्थानों व शहरों में आसानी से उपलब्ध हो सकें। व्हाट्सऐप चैटबाॅट एक समयोचित समाधान है, जो उपभोक्ताओं को अपने आसपास हमारे उत्पाद तलाशने में मदद करेगा।
श्री बेरी ने आगे कहा, ‘‘व्हाट्सऐप से भारतीय उपभोक्ता अच्छी तरह परिचित हैं, इसलिए यह बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए एक बेहतरीन मंच है। स्टोर लोकेटर पूरे भारत में लाॅन्च किया गया है। उपभोक्ता मोबाईल नंबर 4071012222 पर ‘BRIT’ लिखकर व्हाट्सऐप मैसेज करके ‘स्टोर लोकेटर’ से इंटरैक्ट कर सकते हैं। उन्हें निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा।
Comments