बैसाखी के पावन पर्व पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने शहीदों की शहादत को नमन किया
शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 अप्रैल 2020 (ऐ के लाल) नोएडा। सेक्टर 33,नोएडा धर्मशाला में खालसा धर्म की स्थापना और बैसाखी के पावन पर्व पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने जालियां वाला बाग में हुए हत्याकांड और सिखों ने जो हिन्दू धर्म के लिये दिए हुए शहादत को नमन किया और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि मुग़लों का विनाश करने के लिए सिखों ने निर्त्रेत्व किया था वैसे ही आज कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रहने के लिए वाहेगुरु जी से अरदास की और जरूरतमंदों को भोजन पहुचाने की ज़िम्मेदारी ली। इस अवसर पर गुरुद्वारा हरकिशन साहिब जी सेक्टर 12 एव सरबत द भला खालसाओ द्वारा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता को पड़गी बांधकर समाज ने कोरोना महामारी से लड़ने की जिम्मेदारी दी ।
सेक्टर 52 के कम्युनिटी सेण्टर मेंपहुंचकर सांसद डॉ महेश शर्मा ने लाकडाउन के दौरान परेशांन एवं गरीबो एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन का वितरण कर रहे पदाधिकारियों से मुलाकात किया और उनकी प्रशंसा भी की |
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री डिंपल आनंद, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सरदार भूपिंदर सिंह, मनिंदर सिंह,रणधीर सिंह , हरमीत सिंह, गुरजिंदर सिंह,जिला मंत्री मनोज चौहान,चमन अवाना,एस पी चमोली प्रमोद बहल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments