ASL फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध कराया
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। पिछले 35 दिनों से मंगोलपुरी,बुधविहार,सुल्तानपुरी,विजय विहार में (राशन आपके द्वार एक मिशन) के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध करा रही है । इस दौरान ASL Foundation Trust ने लगभग 9000 से 10000 लोगो को राशन देकर उनकी जरूरतें पूरी करने की एक छोटी सी कोशिश की इस महामारी के बावजूद भी Team ASL ने अपनी परवाह ना करके गरीब व मजबूर लोगो की मदद करके समाज में एक मिसाल कायम किया।
Comments