अपने घर बैठे रोडीज़ रिवॉल्यूशन का ऑडिशन देने के लिए तैयार हो जाईये
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। रोडीज़ के ऑडिशन के लिए आपका लंबा रास्ता छोटा हो गया है। अब आपको अगला रोडी बनने के लिए केवल साहस, जोश, विश्वास, जिगर एवं एक स्मार्टफोन की जरूरत है। लॉकडाऊन के दौरान मोबाईल फोन हमारे महत्वपूर्ण साथी बन गए हैं। रोडीज़ रिवॉल्यूशन सोशल मीडिया पर अपनी तरह के पहले लाईव ऑडिशन आयोजित कर उत्साह को बढ़ा रहा है। इसमें आप अपने स्मार्टफोन द्वारा हिस्सा ले सकते हैं। ओप्पो एमटीवी रोडीज़ रिवॉल्यूशन, को-पॉवर्ड बाय कैस्ट्रॉल पॉवर 1, आलो फ्रूट जूस, एवं मैनफोर्स, न केवल आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी लीडर के साथ लाईव होने का विशेष मौका देगा, बल्कि आपको रोडीज़ रिवॉल्यूशन में प्रवेश करने की फाईनल कॉल भी मिलेगी। 27 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 बजे केवल एमटीवी रोडीज़ के फेसबुक पेज (@mtvroadies) पर होने वाले पहले वर्चुअल ऑडिशन एक भाग्यशाली विजेता को इस साल के ऑफिशियल सफर में शामिल होने का मौका देंगे।
इस अद्वितीय अभियान के लॉन्च के बारे में रनविजय सिंह ने कहा, ‘‘अपनी शुरुआत से ही रोडीज़ ने अनेक पहल की हैं। वर्चुअल होना इसके आईकोनिक सफर का एक और रचनात्मक पहलू है और यह इस रियल्टी शो की प्रतिष्ठा को प्रदर्शित करता है। जब सोशल डिस्टैंसिंग जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है और हमें अपने स्मार्टफोन से आसरा मिला है, जब रोडीज़ लाईव ऑडिशन युवाओं तक पहुंचने का बेहतरीन प्रयास व समय पर उठाया गया कदम है। 17 सीज़न में मैं पहली बार यह अनुभव ले रहा हूँ और एक पॉवर-पैक्ड परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहा हूँ। सभी युवा, जोशीले लोगों से मैं कहूंगा कि यह उनका आखिरी मौका है, जब वो शानदार प्रदर्शन करके इस बेहतरीन सफर का हिस्सा बन सकते हैं।
रोडीज़ लाईव ऑडिशन आपके चहेते सेलिब्रिटी लीडर्स के साथ लाईव मिलने का मनोरंजक व इस तरह का पहला अवसर है। आपके अपनी मौलिकता बरकरार रखनी है। कल्पना कीजिए कि आप अपने स्मार्टफोन द्वारा नेहा धूपिया, रफ्तार, रनविजय, प्रिंस नरुला, और निखिल चिनप्पा के साथ रोडी एक्सपीरियंस का निर्माण कर सकेंगे और अपने दिल की बात कह सकेंगे। यह कितना उत्साहजनक है? तो यदि आपमें जिगर है तो हमें वूट पर इंट्रोडक्टरी वीडियो भेजकर अपना तरीका प्रदर्शित करें और बताएं कि आप इस शो के लिए परफेक्ट क्यों हैं।
27 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे सेलिब्रिटी लीडर्स शॉर्टलिस्ट की गई एंट्रीज़ के प्रतियोगियों के साथ लाईव होंगे। उन्हें कुछ इनोवेटिव टास्क एवं कठोर चैलेंज दिए जाएंगे और अंत में एक सर्वश्रेष्ठ विजेता की घोषणा की जाएगी। भाग्यशाली विजेता को सबसे रोमांचक एडवेंचर का मौका मिलेगा और वे इस साल इस रोमांचक सफर पर अन्य प्रतियोगियों के साथ जाएगा। भारत का सबसे आईकोनिक रियल्टी शो डिजिटल हो गया है, जिसके बारे में सेलिब्रिटी लीडर्स यह कह रहे हैं -
नेहा धूपिया ने अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए कहा, ‘‘सोशल मीडिया और इसके प्रति रुचि को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इस लॉकडाऊन के दौरान हम अपने स्मार्टफोन व सोशल मीडिया से और ज्यादा जुड़ गए हैं। हम रोडीज़ को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाकर बहुत उत्साहित हैं, जो बड़ी संख्या में लोगों से जुड़े हैं। डिजिटल ऑडिशन लॉकडाऊन के दौरान युवाओं की मानसिकता समझने तथा उन्हें चुनौतियों के लिए तैयार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। ‘रिवॉल्यूशन’ की थीम के अनुसार, मैं लाईव ऑडिशन में जोश से भरे लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूँ, जो सही एक्शन कर हमारे आगे के सफर में हमसे जुड़ सकें।
निखिल चिनप्पा ने कहा, ‘‘हर साल रोडीज़ इनोवेटिव फॉर्मेट लेकर आता है, जो युवाओं की भावनाओं के अनुरूप हैं। वर्चुअल ऑडिशन एक ऐसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे, जो मौजूदा परिदृश्य में बहुत उपयोग हैं तथा बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचते हैं। रोडीज़ के ऑडिशंस ने सदैव लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब यह जोश ऑनलाईन देखना बहुत रोमांचक होगा।
रफ्तार ने कहा, ‘‘इस लॉकडाऊन के साथ हमारा आउटडोर एक्सपोज़र कम हो गया है।, डिजिटल माध्यम हमारी जिंदगी का नया तरीका बन गए हैं। युवाओं, उनके उद्देश्यों एवं पसंदों को परिभाषित करने वाले शो के रूप में यह डिजिटल प्रयास युवाओं को संलग्न कर रोडीज़ रिवॉल्यूशन का ऐसा विस्तार करेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। मुझे खुशी है कि मैं इस अद्वितीय अनुभव का हिस्सा हूँ।
प्रिंस नरुला ने कहा, ‘‘हमने रोडीज़ के सफर में अद्भुत माईलस्टोन देखे हैं। लाईव ऑडिशन युवा दर्शकों तक पहुंचकर एक रिवॉल्यूशन का निर्माण करेंगे। मैं बेहतरीन लोगों से मिलने और उनके रुख को जानने के लिए उत्साहित हूँ। यह इस साल हमारे एडवेंचर से भरपूर सफर की बेहतरीन शुरुआत होगी।
तो, ब्वॉयज़ एवं गर्ल्स, अपने घर पर बैठकर अपने पसंदीदा रियल्टी शो में आने का मौका पाईये। अपना आत्मविश्वास बटोरिए और अपनी सर्वश्रेष्ठ एंट्री वूट पर भेजिए। 27 अप्रैल, सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 बजे फेसबुक (@mtvroadies) पर होने वाले ऑडिशन देखिए तथा शनिवार को शाम 7 बजे सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक मूमेंट्स देखिए केवल एमटीवी पर।
Comments