अग्रवाल भवन पर भोजन की सेवा जारी : विपिन अग्रवाल
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। लॉक डाउन निरंतर चल रहा हैं वही शहर की सामाजिक संस्था जरुरतमंदो के लिए भोजन जुटाने में दिन रात लगी है ताकि कोई भूखा रह न जाए। उसी कड़ी में अग्रवाल मित्र मंडल संस्था भी अपना सहयोग दें रही है, और जरुरतमंदो के लिए बने हुए भोजन की व्यवस्था कर रही है। अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने आज लगभग 1100 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी और हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रवाल भवन के बाहर ही लोगों को बैठा कर खाना खिलाया गया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगह पर भी खाना भिजवाया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था द्वारा अग्रसेन धर्मशाला पर भोजन की व्यवस्था सारा दिन रहती है ताकि कोई भी जरूरतमंद आकर भोजन प्राप्त कर सके। इस कार्य में हमारी संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य भूपेंद्र मित्तल , विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता जी विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।
Comments