Posts

Showing posts from April, 2020

ब्रिटानिया ने व्हाट्सऐप आधारित ‘स्टोर लोकेटर’ प्रस्तुत किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा ब्रिटानिया उत्पाद अपने नजदीकी स्टोर से खरीदने में मदद करने के लिए एक ‘स्टोर लोकेटर’ सेवा शुरू की है। देश में जारी लाॅकडाऊन के चलते जीपीएस-आधारित यह चैटबाॅट उपभोक्ता की वर्तमान लोकेशन, जहां पर कंपनी द्वारा हाल ही में सर्विस दी गई है, उसके पास स्थित स्टोर्स की सूची प्रकाशित करता है। यह प्रौद्योगिकीय समाधान उपभोक्ताओं की मांग में आए उछाल को तीव्रता से पूरा करने तथा उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी स्थान पर ब्रिटानिया के उत्पादों की श्रृंखला प्राप्त करने में मदद करता है। व्हाट्सऐप बेस्ड स्टोर लोकेटर के तीव्र वित्तीय स्थिति पर बोलते हुए, श्री वरुण बेरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘देश में चल रहे लाॅकडाऊन की वजह से हमारी टीम निरंतर इनोवेट कर रही हैं, जिससे हमारे उत्पाद विभिन्न स्थानों व शहरों में आसानी से उपलब्ध हो सकें। व्हाट्सऐप चैटबाॅट एक समयोचित समाधान है, जो उपभोक्ताओं को अपने आसपास हमारे उत्पाद तलाशने में मदद करेगा। श्री बेरी ने आगे कहा, ‘‘व्हाट्सऐप से भारतीय उप...

सीनियर सिटीजन भी भूखे ना सोएं : अंजना भागी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। ओम  विश्रांति  चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा ग्रेटर नोएडा में 200 मजदूरों को राशन वितरण किया गया । चावल दाल मसाले हल्दी धनिया मिर्च नमक सरसों के तेल के साथ   साबुन का भी वितरण था।  ॐ विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमति ज्योति सक्सेना ने 15 अप्रैल को जब बरोला गाँव के निकट 200 जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी । तब उन्हें पता चला की भोजन की जो थालियाँ उन तक पहुँचती हैं सीनियर लोग रोटी पूरी तरह नहीं खा पाते। उन्होने चावल दाल की विशेष रूप से मांग की थी । साबुन की तो उन्हें अति आवश्यकता थी। इसलिए उसकी आपूर्ति आज उन्होने अपनी सोसाइटी के सदस्यों के साथ सीनियर तथा उनके परिवारों को बाँट के की। राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया लोगों से उचित दूरी बनाने का अग्रह किया गया । ज्योति जी का कहना है कि ऐसे कठिन समय में अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लोगों की मदद करने वाले डॉक्टरों, पुलिस कर्मचारी, अधिकारियों, मीडिया के साथियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के जज्बे का मैं बहुत सम्मान करती  हूं जिनकी...

हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने 1200 से अधिक गरीब परिवारों को राशन उपलब्‍ध कराया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन –एचएनएफ- (इंडिया) ने समाज के गरीब वर्ग के उन लोगों की भूख मिटाने की पहल की है, जो मौजूदा परिस्थितियों में सबसे ज्‍यादा प्रभावित हो रहे हैं। एचएनएफ ने 'राशन वितरण अभियान' की अपनी पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे प्रवासी कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिये भोजन सामग्री मुहैया कराने के राहत उपाय किये हैं। इन राहत उपायों को लागू करने के लिये, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने दो अलग-अलग एनजीओ-सोफिया और गुंचा फाउंडेशन के साथ सहयोग किया है। इन एनजीओ'ज द्वारा खासतौर से लॉकडाउन के दौरान सुविधाहीन परिवारों की काफी बढ़-चढ़ कर मदद की जा रही है। एनएचएफ ने एनजीओ सोफिया के माध्‍यम से लगभग 200 परिवारों को भोजन उपलब्‍ध कराने के लिये राशन दान किया है। इसके साथ ही, समाज के सबसे ज्‍यादा प्रभावित वर्गों को भोजन कराने के लिये एनएचएफ ने गुंचा फाउंडेशन को भी ड्राई फूड राशन किट्स दान किये हैं। इसके अलावा, हेल्पिंग हैंड्स, जोकि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के टीचिंग और नॉन-‍टीचिंग स्‍टॉफ की एक पहल है, ने भी 'राशन वित...

केजरीवाल गैंग खाड़ी देशों से हिन्दुओं को भगाने की साजिश में शामिल है : मुकेश जैन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। धर्मरक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने वक्तव्य जारी करके कहा कि जिस प्रकार से केजरीवाल के खास सिपहसालार दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ख़ान ने भारत के हिन्दुओं को खाडी़ देशों से निकलवाने के लिये आग भड़कायी, दारा सेना ने भारत सरकार को इसी 24 अप्रैल को सचेत कर दिया था। श्री जैन ने खुलासा किया हमने सरकार को सचेत करते हुए कहा था कि एक सुनियोजित साजिश के तहत अमेरीकी नक्सली ईसाई ताकतों द्वारा खाड़ी देशों से हिन्दुओं को भगाने के लिये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भारत सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिन्दुस्तानी मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। और खाड़ी देशों के हिन्दू भी भारतीय मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इस झूठ और दुष्प्रचार के लिये सीआईए की साजिश के तहत सैकड़ों फेक आई डी मुस्लिम और हिन्दू नामों से बनायी गयी है। इनके जरिये पहले भारत के हिन्दुओं और मुसलमानों को भिड़वाने की पूरी कौशिश की जा रही है। जैसे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 10 दिसम्बर को ही अरूणा राय, हर्षमन्दर और केजरीवाल गैंग के 600 नक्सल...

नोएडा में सीटू कार्यकर्ता द्वारा जरूरतमंद मजदूरों को मदद

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नोएडा। कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित हुए गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए सीटू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार 29 अप्रैल 2020 को भी सीटू कार्यकर्ताओं ने कई मजदूर बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को सीटू संगठन की ओर से राशन की किट देकर कुछ राहत देने का प्रयास किया गया गौरतलब है कि सीटू कार्यकर्ता लॉक डाउन के बाद से ही लगातार गरीब मजदूरों की मदद कर रहे हैं। सीटू संगठन के नेता रामसागर, विनोद कुमार, रामस्वारथ, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता इसी तरह गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे।

अपने घर में सुकून के साथ कहिए, लाइट, कैमरा, एक्शन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। हम सभी सिनेमा हॉल में जाकर पॉपकॉर्न खाते हुए अपनी पसंदीदा फिल्में देखने की कमी महसूस कर रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सिनेमा जैसा अनुभव घर पर प्राप्त नहीं कर सकते। इसे ध्यान में रखते हुए डॉल्बी कुछ ऐसे हैक्स और ट्रिक्स लेकर आया है, जिससे आप सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स के साथ अपने लिविंग रूम में ही सिनेमाई अनुभव प्राप्त कर सकते हैं! 1  लाइट्स, कैमरा लेकिन तस्वीर साफ नहीं यदि आप खास पलों में कुछ बेहतरीन देखना चाहते हैं, तो जब भी आप शुरूआत करें तब उस कमरे की रोशनी पर जरूर ध्यान दें क्योंकि यह आपके देखने के अनुभव को प्रभावित कर सकता है। लाइटिंग के टिप्स + ट्रिक्स: शनि यदि आप वास्तव में अपने पसंदीदा शो में खो जाना चाहते हैं, तो आपको अपने कमरे में यथासंभव अंधेरा करना होगा। प्राकृतिक रोशनी को कम करने के लिए पर्दे का उपयोग करने की कोशिश करें और कमरे के सभी लैंप को बंद कर दें। अपना टीवी किसी खिड़की के बगल में न रखें। सुनिश्चित करें कि आपके सभी गैजेट - वाईफ़ाई राउटर, स्मार्ट स्पीकर इत्यादि - अनजाने में आपकी स्क्रीन पर अवांछित प्रकाश तो ...

भोजन के साथ बांटी गई कोल्ड ड्रिंक की बोतलें

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 अप्रैल 2020 नोएडा। कोरोना बीमारी की वजह से सारा देश बेहाल है। दिन प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया की संख्या भी बढ़ती जा रही है जोकि  चिंता का विषय है। यही हाल रहा तो आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ने लगेगी इस समय सबसे बड़ी समस्या निम्न और मजदूर वर्ग को भोजन की है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं दिन-रात लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में दिन-रात लगे हैं। विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज हमने लगभग 1200 लोगों के खाने की व्यवस्था की थी जोकि कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया और अग्रसेन भवन पर आने वाले लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया। इस अवसर पर पीएनआई फाउंडेशन के संस्थापक पवन राज सिंह द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक डॉ सन्नी शाह के सहयोग से लगभग 300 सौ कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बाटी गई। पवन राज सिंह ने कहा कि निम्न वर्ग व मजदूर वर्ग को भी शीतल पेय पीने का हक है इसलिए उन्हें आज भोज...

हमीरपुर में नियमों को ताक में रखकर हो रही है तालाब खुदाई,ग्रामीणों ने की जांच की मांग

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। मुस्कुरा विकासखंड के न्यूरिया गांव में लघु सिंचाई विभाग से तालाब खुदाई के कार्य में भारी धांधली किए जाने की शिकायतें जिला अधिकारी सहित प्रशासन से की गई हैं ।आरोप लगाया गया है कि जेसीबी और पोकलैंड से खुदाई करने के साथ ही तालाब की मिट्टी को धढल्ले से ग्रामीणों में बेचा जा रहा है ।वहीं सोशल डिस्टेंस को धता बताते हुए बड़ी संख्या में लोग वहां काम के लिए बुलाए जाते हैं।जिन को मास्क भी लगाने की जान कारी दी जाती है। जिस तालाब की खुदाई का ठेका लघु सिंचाई  विभाग ने दिया है वहां पहले से ही जगदीश कुमार धुरिया का मछली पालन का पट्टा था।पट्टे दार की मछलियां पाली हुई थी। उसका आरोप है कि उसके लगभग 1.80000 लाख रू.की लागत लगने के बाद ठेकेदार ने लाक डाउन का लाभ उठाते हुए उसकी सभी मछलियों को तहस-नहस कर तालाब का पानी निकाल कर कर उसमें खुदाई चालू करा दी चालू करा दी। गांव निवासी रामपाल कुशवाहा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि गांव के तालाब गाटा संख्या 650 जो एक हेक्टर से अधिक से अधिक से अधिक है की खुदाई के कार्य में...

हमीरपुर में नगरपालिका अध्यक्ष ने फल वितरित कर जाना हालचाल

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा देश को लाकडाउन कर सभी देशवासियों से जो जहाँ है वही रुकने की अपील की। सभी प्रकार के यातायात साधनों को रोक दिया गया किन्तु इसके बावजूद विभिन्न परिस्थितियों के चलते मज़दूर परिवाररो का अभी भी पैदल यात्रा करना जारी है। हालांकि प्रसाशन ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह शेल्टर होम बनाकर अन्य प्रदेशों व नगरों से आए ऐसे लोगो को यहां 14 दिन के लिए क्वारन्टीन होंने के बाद ही उन्हें घरो को जाने की अनुमति दी जा रही है। क्वारन्टीन सेंटरो की व्यवस्थाओ में प्रसाशन पूरी तरह सजग है और इनके खाने पीने से लेकर समय समय पर मेडिकल जांच की जाती है । वही आज मौदहा नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशोर द्वारा भी स्वर्गीय सुन्दरलाल शिवहरे डिग्री कालेज में क्वारन्टीन किये गये व्यक्तियों को फल वितरित करने के साथ उनका हाल चाल जाना। इस दौरान पालिका सुपवाइज़र जबीर उद्दीन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हमीरपुर में एक फोन काल ने बिगाडी युवक की जिंदगी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के बड़ा कसौड़ा निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लाकडाऊन के बावजूद कल से लापता है।तलाश के बाद न मिलने पर आज इस की सूचना पुलिस को दी गई है।उस की माँ ने बताया कि वह पहले पूरी तरह सही था।एक दिन किसी ने फोन से कहा कि आपकी पच्चीस लाख रुपये की लाटरी लगी है और तुम लखपतियो की सूची में शामिल हो गए हो।तभी से वह फोन पर अंजान व्यक्ति से हुई इतनी बात को लेकर युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। मौदहा कस्बे के मोहल्ला बडा कसौडा निवासिनी सफ्फो पत्नी इकबाल ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र अब्दुल रहमान(18)पुत्र इकबाल कल सुबह से कहीं लापता हो गया है।परिजनों द्वारा रिश्तेदारों मे काफी खोजबीन की गई है लेकिन अभी तक पुत्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।वहीं कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है।बताते चलें कि कुछ माह पहले उक्त रहमान के फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पच्चीस लाख रुपये की लाटरी लगने की बात कही थी।जिसको रहमान ने गंभीरता से ले लिया।और अपने आप को लखपति मानते हुए कभी डम्पर ,कभी बस आदि ...

हमीरपुर में भी अंत्योदय कार्ड धारकों सहित पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन 

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। अंत्योदय कार्ड धारकों सहित पंजीकृत मजदूरों को 1 मई 2020 से 12 मई 2020 तक निशुल्क राशन सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत मज़दूर को पूर्व की भांति निशुल्क खाद्यान्न सामग्री मिलेगी शेष कार्ड धारकों को 2रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं व  3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल की दर से खाद्यान्न सामग्री पूर्व की भांति ही वितरित की जाएगी । उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव द्वारा देते हुए बताया गया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न 1 मई  2020 से 12 मई तक वितरित किया जाएगा। जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल होंगे जबकि जो मजदूर मनरेगा जॉब कार्ड धारक होंगे अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत होंगे य नगर निकाय मैं दिहाड़ी मजदूर के रूप में पंजीकृत होंगे उन्हें पूर्व की भांति ही रासन सामग्री वितरित की जाएगी , किंतु वितरित सामग्री निशुल्क होगी। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य पात्र कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल उपरोक्त निर्धारित शुल्क के एवज़ दिया जाएगा। खाद्यान सामग्री के वितरण का समय सुबह 6:00 से ...

हमीरपुर में छात्रा की गुमशुदगी मे गांव के युवक पर संदेह

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के एक गांव में कक्षा नौ की छात्रा को वहीं के एक युवक ने कुछ दिन पहले एक मोबाईल चलाने को दिया था।इसी के कल दिन के लग भग चार बजे घर सूना देख लाक डाऊन के बीच कहीं चलीगयी।इसी के बाद किशोरी के गुमशुदा होने की घटना से हडकंप मच गया है। पीडित परिवार ने गांव के ही एक युवक पर संदेह जताते हुए न्याय की गुहार कुनेहटा चौकी प्रभारी लगाई है। जबकि चौकी प्रभारी ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच की बात कही है।बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम चमरखन्ना निवासनी महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी नातिन पून घूर मुनुरिया बौरीगढ जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश की है। उसके यहां लगभग पाँच साल से रहकर लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज गहबरा मे पढाई कर रही थी जो मौजूदा समय में उक्त विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया कि कल जब हम सभी लोग भूसा लेने के लिए खेतों में गए हुए थे तभी शाम करीब चार बजे कहीं चली गई है।हमारे द्वारा रिश्तेदारों मे सभी जगह खोजबीन की गई है लेकिन छात्रा का कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा है।वहीं परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक यु...

स्टडी ग्रुप भारत में करियर काउन्सलर्स के लिए वर्चुअल यूके वीज़ा ट्रेनिंग पेश करेगा

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। एक विश्वस्तरीय कंपनी स्टडी ग्रुप, जो अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों को युनिवर्सिटी डिग्री प्रोग्रामों के लिए तैयार करती है, ने भारत में करियर काउन्सलर्स के लिए दो दिवसीय निःशुल्क युके वीज़ा ट्रेनिंग सैशन का ऐलान किया है, जो भारतीय छात्रों के लिए यूके में अध्ययन की योजनाओं से जुड़े सवालों और चुनौतियों को हल करने में मदद करेगा। इन सत्रों का आयोजन 1 मई 2020 को दोपहर 1: 30 बजे से 3: 30 बजे के बीच किया जाएगा। उम्मीद है कि स्टडी ग्रुप 1 मई  को 500 से अधिक काउन्सलर्स के साथ जुड़ेगा। मौजूदा महामारी के चलते न केवल कई देशों की सीमाएं बंद हो गई हैं, बल्कि छात्रों के लिए अवसर भी सीमित हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टडी ग्रुप ने हाल ही में अपने वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म का लॉन्च किया जो उच्च गुणवत्ता के अध्यापन के साथ छात्रों को भी पूरा सहयोग प्रदान करता है। वे छात्र जो विदेश में पढ़ना चाहते हैं और अपनी भाषा, अकादमिक एवं सामाजिक कौशल पर काम करना चाहते हैं, वे उन अकादमिक विशेषज्ञों के साथ प्रोग्राम जारी रख सकेंगे, जिन्होंने हज़ारों छात्रों को उनके चु...

रोटरी कोविड-19 के लिए पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रु का योगदान दिया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। कोविड-19 के चलते अप्रत्याशित हालात के मद्देनज़र देश भर में रोटरी के सदस्यों ने कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में सहयोग के लिए भारत सरकार को 30 करोड़ रु का योगदान दिया है। ‘‘कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में रोटरी के सदस्यों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।’’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा, जिन्होंने उन्हें अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। रोटरी के सदस्य आइसोलेशन और डर के प्रभावों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 के संकट के बीच उम्मीद की किरण की भूमिका निभा रहे हैं। ये सदस्य स्वास्थ्य कर्मियों और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स को सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो इस महामारी से लड़ाई में अगली पंक्ति में मोर्चे पर डटे हैं।  अब तक भारत में 4000 रोटरी क्लब्स के 1.5 लाख रोटरी सदस्यों ने 75000 पीपीई किट्स, एक करोड़ से अधिक फेस मास्क, भोजन और अनाज के 650,000 पैकेट और 25 लाख से अधिक ज़रूरतमंदों को  भोजन वितरित किया है। श्री शेखर मेहता, प्रेज़ीडेन्ट-नॉमिनी, रोटरी इंटरनेशनल 2021-22 ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के लिए विश्वस्तरीय प्रया...

अक्षय तृतीया पर पालघर के संतों को देश के सभी धर्मों के संतों ने दी श्रद्धांजलि 

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, रामकथा वाचक मोरारी बापू, निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज, जगतगुरू श्रीधराचार्य महाराज, रमेशभाई ओझा भाईश्री,  स्वामी चिदानंद सरस्वती, अविचलदासजी महाराज, सद्गुरू ब्रह्मेशानंदाचार्य, देवकीनंदन ठाकुरजी, ब्रह्मचारी गिरीशजी महाराजी.  इमाम उमेर अहमद इलियासी, आचार्य लोकेश मुनि, पुण्डरीकजी महाराज, संजीवकृष्ण ठाकुर, देवी चित्रलेखा, युवाचार्य अभयदास, इंद्रेशजी महाराज, माता हंसा जी, माता अमृतानंदमयी, साध्वी भगवती, पंचानन गिरीजी महाराज के संग सैकड़ों संतों और देश के एक लाख से ज्यादा लोगों ने पालघर के संतों की याद में अक्षय तृतीया पर एक दिया जलाया। देश की सभी धर्मों की एकमात्र वेबसाइट रिलीजन वर्ल्ड ने पालघर के संतों को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया था। 26 अप्रैल शाम 6 बजे अक्षय तृतीया के दिन पालघर के संतों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि देने की अपील की गई थी। इस आह्वान को देश के बहुत सारे संतों ने समर्थन दिया और सबको प्रेरित भी किया। ट्विटर पर इसके लिए बने टैग – एकदियासंतोंकेनाम को अस्स...

कैशबीन ने पीएम केयर्स फंड में 1 मिलियन रु. का योगदान दिया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। पूरी दुनिया मुश्किल दौर में है और संकट का सामना कर रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) लगभग हर स्थान पर पहुंच चुका है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। यह हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और हम अपने समुदाय को सेवाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोविड-19 की महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना सहयोग देने के लिए अग्रणी माईक्रो-लेंडिंग एप्लीकेशंस में से एक, कैशबीन ने इन-डीड फाउंडेशन के साथ आज इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीयों को सशक्त बनाने व सहयोग करने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय पूरी तरह से सशक्त, सुरक्षित व उत्साहित रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी 50,000 से ज्यादा भारतीयों को फूड एवं सैनिटेशन सामग्री, जैसे सैनिटाईज़र्स, लिक्विड सोप, कॉटन मास्क एवं अन्य होम क्लीनिंग उत्पाद प्रदान कर रही है। इसके अलावा कैशबीन स्थानीय समुदायों को अपना सहयोग देने के लिए पीएम केयर्स फंड में दस लाख रु. का योगदान देगा। मिस इलिसा चौहान, वाईस-प्रेसिडेंट, कॉम्प्लायंस एंड पार्टनरशिप्स, पीसी फाईनेंशल सर्विसेस प्राईवेट ...

अपने घर बैठे रोडीज़ रिवॉल्यूशन का ऑडिशन देने के लिए तैयार हो जाईये

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। रोडीज़ के ऑडिशन के लिए आपका लंबा रास्ता छोटा हो गया है। अब आपको अगला रोडी बनने के लिए केवल साहस, जोश, विश्वास, जिगर एवं एक स्मार्टफोन की जरूरत है। लॉकडाऊन के दौरान मोबाईल फोन हमारे महत्वपूर्ण साथी बन गए हैं। रोडीज़ रिवॉल्यूशन सोशल मीडिया पर अपनी तरह के पहले लाईव ऑडिशन आयोजित कर उत्साह को बढ़ा रहा है। इसमें आप अपने स्मार्टफोन द्वारा हिस्सा ले सकते हैं। ओप्पो एमटीवी रोडीज़ रिवॉल्यूशन, को-पॉवर्ड बाय कैस्ट्रॉल पॉवर 1, आलो फ्रूट जूस, एवं मैनफोर्स, न केवल आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी लीडर के साथ लाईव होने का विशेष मौका देगा, बल्कि आपको रोडीज़ रिवॉल्यूशन में प्रवेश करने की फाईनल कॉल भी मिलेगी। 27 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 बजे केवल एमटीवी रोडीज़ के फेसबुक पेज (@mtvroadies) पर होने वाले पहले वर्चुअल ऑडिशन एक भाग्यशाली विजेता को इस साल के ऑफिशियल सफर में शामिल होने का मौका देंगे। इस अद्वितीय अभियान के लॉन्च के बारे में रनविजय सिंह ने कहा, ‘‘अपनी शुरुआत से ही रोडीज़ ने अनेक पहल की हैं। वर्चुअल होना इसके आईकोनिक सफर का एक और रचनात्मक पह...

केजरीवाल सरकार पके खाने में साजिशन कोरोना परोस रहा है : हिन्दू महासभा

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई हिन्दू संगठनों की बैठक में हिन्दू संगठनों ने स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन की दिल्ली की बिगड़ती हालत के प्रति जतायी चिन्ता को वाजिब बताया। हिन्दू संगठनों ने इसके लिये केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताया जो दिल्ली में साजिशन पका खाना बटवा कर और आनन्द बिहार में लाॅकडाउन तुड़वा कर लाखों की भीड़ इक्कट्ठा करके कोरोना फैला रही है। बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश ने कहा कि आतंकवादी ईसाई मिश्निरियां, ईसाई एन जी ओं और नक्सली कम्युनिस्ट पार्टी के ईसाई आतंकवादियों की सिविल सोसाईटी के जरिये देशद्रोही केजरीवाल जो खाना स्कूलों में पकवाकर घरों में बटवा रहा है उसमें साजिशन कोरोना परोसा जा रहा है। श्री कौशिक ने बताया कि दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में केजरीवाल ने जिस प्रकार से कोरोना फैलाकर 3000 से अधिक दिल्ली वालों को मौत के मुंह में धकेला है, वह अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अधिक है। इसको इसी से समझ सकते हैं कि...

ASL फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध कराया 

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। पिछले 35 दिनों से मंगोलपुरी,बुधविहार,सुल्तानपुरी,विजय विहार में (राशन आपके द्वार एक मिशन) के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध करा रही है । इस दौरान ASL Foundation Trust ने लगभग 9000 से 10000 लोगो को राशन देकर उनकी जरूरतें पूरी करने की एक छोटी सी कोशिश की इस महामारी के बावजूद भी Team ASL  ने अपनी परवाह ना करके गरीब व मजबूर लोगो की मदद करके समाज में एक मिसाल कायम किया।

प्रांगण को सेनीटाइज करा कर रोज भोजन वितरित : प्रधान भरत यादव 

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। पिछले 14 दिनों से लगातार ग्राम गढ़ी चौखंडी सेक्टर 121 नोएडा के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 5000 लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं ग्राम गढ़ी चौखंडी निवासी एवं सपा के वरिष्ठ नेता प्रधान भरत यादव ने बताया कि ग्राम समाज के समस्त लोगों के साथ मिलकर यह भंडारा जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक प्रभु इच्छा से जारी रहेगा इस भंडारे में सरकार के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और प्रांगण को प्रतिदिन सेनीटाइज करा कर रोज भोजन वितरित किया जा रहा है देश आज एक कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और लोगों को भरपूर खाना वितरित किया जा रहा है । भंडारे में मुख्य रूप से रामभूल प्रधान, रवि प्रमुख, राजेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संगठन, गौरव यादव, राजवीर यादव, प्रेम सिंह,जय भगवान, महावीर यादव, जयवीर यादव , राजेंद्र यादव राज , लक्ष्मण यादव,रामवीर, कालीचरण शर्मा , सोनू ,महेंद्र वकील, रवि यादव, अजय पाल यादव,अनिल यादव, पवन शर...

अग्रवाल भवन पर भोजन की सेवा जारी : विपिन अग्रवाल

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 29 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। लॉक डाउन निरंतर चल रहा हैं वही शहर की सामाजिक संस्था जरुरतमंदो के लिए भोजन जुटाने में दिन रात लगी है ताकि कोई भूखा रह न जाए। उसी कड़ी में अग्रवाल मित्र मंडल संस्था भी अपना सहयोग दें रही है, और जरुरतमंदो के लिए बने हुए भोजन की व्यवस्था कर रही है। अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने आज लगभग 1100 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी और हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रवाल भवन के बाहर ही लोगों को बैठा कर खाना खिलाया गया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगह पर भी खाना भिजवाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था द्वारा अग्रसेन धर्मशाला पर भोजन की व्यवस्था सारा दिन रहती है ताकि कोई भी जरूरतमंद आकर भोजन प्राप्त कर सके। इस कार्य में हमारी संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं  अग्रवाल मित्र मंडल के  सदस्य  भूपेंद्र मित्तल , विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता जी विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।

हमीरपुर में खेत में काम कर रहे युवक को सांप ने डसा

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (अंकित गुप्ता), हमीरपुर। खेत में काम कर रहे युवक को जहरीले सांप ने काट लिया।जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उर्दना निवासी बसंता(24)शिवमोहन देर शाम अपने खेतों में भूसा आदि की ढुलाई का काम कर रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया।युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल युवक की हालत में सुधार होता बताया जा रहा है।

हमीरपुर में तीन लोगों पर 188के तहत मामला दर्ज

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। क्रोना लाक  डाउन के चलते कुछ चिंहित आवश्यक सामग्री आपूर्ति के प्रतिष्ठानों को छोड़  सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। लेकिन इसी बीच लाकडाऊन का उल्लंघन कर अलग-अलग स्थानों पर अपने प्रतिष्ठान दुकानें खोलने वाले तीन लोगों पर धारा 188 के तहत मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है।  जिन लोगों पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है उन में फतेहपुर निवासी संजय ,अस्पताल के निकट के मनीष तथा बड़े चौराहा के जगदीश है ।उधर पुलिस ने लगातार बीते दो-तीन दिनों से कस्बा स्थित कससौड़ा में सुबह 6:00 बजे से ही मुस्तैदी के साथ काबिंग शुरू कर दी पुलिस ने यहाँ के 5 लोगों पर गोश्त की दुकान करने पर लाकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अभी भी कुछ चोरी छुपे छुपे लोग यह धंधा कर रहे हैं।

गालियां खाकर चले पैदल, मुम्बई से मजदूर पहुंचे मौदहा

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (मुकेश कुमार), हमीरपुर। इस समय देश सहित आधी दुनिया कोविड 19 कोरोना के कहर से परेशान हैं।अधिकांश देशों में लाकडाउन की घोषणा कर दी है।भारत जैसे विकासशील और बडी आबादी वाले देश में भी लाकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है।लेकिन भारत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लाकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के औद्योगिक शहरों में रोजगार की तलाश में गए दिहाड़ी मजदूर इस लाकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं।और संसाधनों के आभाव मे मजदूर पैदल ही चल कर अपने घर पहुंचना चाहते हैं।बताते चलें कि कल शाम ऐसे ही लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर कस्बे के बडे चौराहे पर पहुंचे और पत्रकारों को अपनी दास्तान सुनाई।उत्तर प्रदेश के नेपाल से जुड़े जिला बहराइच से रोजगार की तलाश में इस उम्मीद से गये युवा कि आगामी ईद के त्योहार मे परिवार के सभी लोगों के लिए नये कपडों के साथ आकर घर में ईद मनायेंगे।लेकिन उन्होंने शायद सपने में भी नहीं सोचा था कि घर से पैसा कमाने की लालसा उन्हें हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर कर देगी।कल देश की औद्योगिक राजधानी माया नगरी मुम्बई से भूखे प्यासे पैदल चलकर मौदहा पहुंचे। सूफियान पुत्र ननकऊ...

हमीरपुर में दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 अप्रैल (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गाँव में बीती देर शाम खेतों से कटाई कर वापस लौट रही दो सगी बहनों को गांव के ही दो मनचले युवकों ने छेडखानी करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। दोनों किशोरी बहनों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। कोतवाली में दी गयी सूचना में कहा गया है कि कल देर शाम गांव की दो सगी बहन 14 वर्ष व 17 वर्ष जब खेत की कटाई मड़ाई कर वापस घर लौट रहे थे थे ।तभी गांव के बाहर युवक कमलेश व कामता ने उन्हें रोक कर उनके साथ छेड़खानी शुरू करदी शोर मचाने के बाद दोनों युवक पकड़े जाने के भय से भाग निकले।कोतवाली पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए354,और 08पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।