Winzo ने भारतीय गेमर्स के लिए PUBG MOBILE ऑनलाईन टूर्नामेंट्स
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। अग्रणी स्थानीय सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म, Winzo ने टेंसेंट गेम्स इंडिया के साथ साझेदारी कर अपने प्लेटफॉर्म पर PUBG MOBILE टूर्नामेंट्स प्रस्तुत किया हैअब Winzo हर माह 1 करोड़ रु. से ज्यादा मूल्य के पुरस्कारों के साथ PUBG MOBILE के निशुल्क ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करेगा।
Winzo ने एक साल से भी कम अवधि के रिकॉर्ड समय में 20 मिलियन इंस्टॉल होने का आंकड़ा पूरा कर लिया है और इसके 90 फीसदी प्लेयर्स भारत के टी2 शहरों से लेकर टी5 शहरों से हैंइस प्लेटफॉर्म पर 2 मिलियन से ज्यादा बैंक खाते लिंक किए जा चुके हैं और इस पर प्रतिमाह 200MM माईक्रो ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इस पर औसतन 55 मिनट से ज्यादा समय बिताया जाता है।
Winzo भारत के गैरशहरी इलाकों (टियर3-टियर5) में गहराई तक उतर चुका है। इसके 80 फीसदी खिलाड़ी अपनी स्थानीय भाषा, जैसे हिंदी, बंग्ला, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी और भोजपुरी में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैंWinzo ने अत्यधिक लोकप्रिय PUBG MOBILE के लिए अपनी तरह का पहला एवं पूरी तरह से स्थानीय ई-स्पोर्टस अनुभव निर्मित किया हैइससे न केवल टियर2 से टियर 5 शहरों के गेमर्स गेम खेलने में समर्थ बनेंगे, बल्कि वो तेजी से विकसित होती हुई एवं प्रतिष्ठित ई-स्पोर्ट्स लीग, जैसे ईएसएल एवं टेंसेंट के ग्लोबल ईस्पोर्ट्स PUBG MOBILE से परिचित भी हो सकेंगे। इसकी शुरुआत 2019 के साउथ ईस्ट एशियन गेम्स में ईस्पोर्ट्स को ऑफिशियल श्रेणी में शामिल किए जाने के बाद हुई।
Winzo गेम्स के को-फाउंडर, श्री पावन नंदा ने कहा, "यह मनोरंजन का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए हर छोर तक पहुंचने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है। Winzo में टेंसेंट इंडिया का भरोसा गेमिंग के नेटफ्लिक्स का निर्माण करने के लिए हमारे अद्वितीय विज़न एवं हमारी विशिष्ट कार्ययोजना का प्रमाण है। हम मिलकर भारत में मोबाईल के ग्राहकों को गेमिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।''
Winzo अपने प्लेटफॉर्म पर 70 से ज्यादा गेम्स उपलब्ध कराता है, जिनमें से कुछ हैं – PUBG MOBILE, क्रिकेट, कैरम आदि। ये गेम्स विविध फॉर्मेट्स जैसे 24/7 टूर्नामेंट्स, रियल टाईम मल्टीप्लेयर फॉर्मेट एवं वर्सेस मोड में प्रदान किए जाते हैं। ज्यादातर गेम्स के लिए टिकट मुफ्त प्रवेश से 25 रु. प्रति प्रवेश तक होता है80 फीसदी यूजर्स द्वारा ऐप का उपयोग क्षेत्रीय भाषा में होने के चलते Winzo अपने प्रतियोगियों से बिल्कल अलग है। यह इसके प्रदर्शन में साफ झलकता है।
Comments