मजदूरों पर बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। मजदूर वर्ग पर बढ़ते दमन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष को तेज करने और हाल ही में संपन्न सीटू के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णय की रिपोर्टिंग के लिए होजरी काम्पलेक्स फेस टू नोएडा पार्क में सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम एल मलकोटिया ने मेहनतकशों की रोजी-रोटी पर तथा उनके हक अधिकारों पर लगातार हो रहे हमले को रेखांकित किया और सम्मेलन में मजदूरों की एकता को काम करते हुए संघर्षो को बढ़ाने के लिए सम्मेलन में हुई चर्चा और निर्णय को रखा। बैठक में मेहनतकशों के मुद्दों और मांगों पर पूरे जिले में जन जागरण अभियान चलाकर 23 मार्च 2020 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन सीटू जिला महासचिव राम सागर ने किया बैठक में सीटू जिला नेता रामस्वारथ, पूनम देवी, विनोद कुमार,इशरत जहां, भरत डेंजर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की समाप्ति दिल्ली दंगों में मारे गए नागरिकों को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ हुई।
Comments