Posts

Showing posts from March, 2020

दारा सेना गन्धक जलाओं, पटाखें छुडाओं, कोरोना भगाओं अभियान के तहत गंधक मुफ्त बांटेगी

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 नई दिल्ली। हिन्दू संगठनों ने अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक जी के नेतृत्व में फैसला लिया है कि हमें 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों को कोरोना महामारी से बचाना है। इसके प्रथम चरण में हिन्दू संगठनों द्वारा दिल्ली और ओडिशा के हर घर को कोरोना जीवाणु से मुूक्त करने के लिये 5-10 ग्राम गंधक जलाने के लिये मुफ्त दी जायेगी।  हिन्दू संगठनों द्वारा चलाये जा रहे गन्धक जलाओं- पटाखें छुडाओं- कोरोना भगाओं अभियान की सफलता के लिये कफ्र्यू पास बनवाने के लिये हिन्दू संगठनों ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से भी अनुरोध किया है। हिन्दू संगठनों द्वारा चलाये जा रहे गन्धक जलाओं- पटाखें छुडाओं- कोरोना भगाओं अभियान पर प्रकाश डालते हुए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि दिनांक 24-3-20 को हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी को ज्ञापन दिया था। जिसमें हमने भारत को कोराना मुक्त करने के लिये भारत सरकार से वो ही उपाय अपन...

अपने घर से बाहर ना निकले : विपिन अग्रवाल

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 नई दिल्ली। पूरे विश्व पर महामारी करोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है ! सभी देशवासियों से निवेदन है कि 21 दिन के  लिए अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले। मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आदेश है कि कोई भी अपने अपने घरों से बाहर ना निकले । बाहर ना निकलना ही इस महामारी का इलाज है। इसके अलावा कोई इलाज नहीं है। सभी नोएडा वासियों से अनुरोध है कि जब तक बहुत जरूरी काम ना हो कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले और भगवान श्री राम जी की कृपा से 21 दिन के अंदर अंदर करोना वायरस नाम की महामारी से हमारा संपूर्ण भारतवर्ष मुक्त हो जाएगा फिर पहले की तरह से हर आदमी अपने कारोबार में लग जाएगा।  विपिन अग्रवाल, अध्यक्ष, नोएडा महानगर, समाजवादी पार्टी  व्यापार सभा ने करोना वायरस का प्रकोप से बचने के लिए नॉएडा वासियों से आग्रह किया।

कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के यूनियन बैंक में विलय

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 नई दिल्ली। आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में आगामी विलय के बाद यह भारत का 5वां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन जाएगा। ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस मुहैया कराने की 300 वर्ष की साझा विरासत । विलय के बाद यह 75 हजार कर्मचारियों, 9600 से ज्यादा ब्रांच और 13,500 एटीएम के साथ देश का चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। 1919, 1923 और 1906 में क्रमश: स्थापित हुए यूनियन बैंक, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक, सभी की देश को अपनी बेहतरीन सेवाएं देने की उम्दा विरासत है। तीनों बैंको ने इतने वर्षों में ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं दी हैं और भरोसा जीता है। इस विलय से बड़े नेटवर्क और विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विस के माध्यम से एक बेहतर आर्थिक मापदण्ड स्थापित करने, अच्छी कैपिटल क्षमता और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर में मदद मिलेगी। भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराने के उद्देश्य से तीनों बैंकों के विलय की योजना तैयार की है। इसके प्रक्रिया में के मूल में यह उद्देश्य है कि ग्राहकों को कम से कम असुविधा ...

कोरोना वायरस के बीच प्रथम एजुकेशन ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू किया : अंकित कपूर

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 1,50,000 से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया है। इसके कारण अबतक लगभग 5000 से ज्यादा मृत्यु के मामले दर्द किए जा चुके हैं। इसी के चलते पूरी दुनिया मिलकर इस घातक वायरस से लड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि, भारत के कई शहर इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं लेकिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे अधिक आबादी वाले शहरों पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। भारत सरकार इस वायरस के घातक असर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मामला बहुत गंभीर है, इसलिए हम सभी को एक होकर पूरी दृढ़ता से इससे लड़ना होगा। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं! हम अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझते हैं और यह भी जानते हैं कि साल का यह समय हर छात्र के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए उनकी तैयारी में कोई रोक-टोक या कमी न आए, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। ऑनलाइन क्लासेस की मदद से छात्रों की तैयारी को जारी रखा जा सकता है और साथ ही इस घातक वायरस से दूर भी रहा जा सकता है। ऐसे समय में हम सभी छात्रों के माता-पिता से अनुरोध करते हैं कि वे इस...

तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 (ज्योति रॉय, डीवीपी इक्विटी रणनीतिकार, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड) नई दिल्ली।बुधवार को ल्युशियाना लाइट और मार्स यूएस के क्रमश: 21 फीसदी और 3 फीसदी बढ़ने के कारण यूएस शेल ऊपर रहा। वहीं अन्य ऑयल मानक जैसे ओपेक बास्केट, यूरल्स, डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में 8 से 13 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इंडियन बास्केट भी करीब 14 फीसदी तक गिरा। इसी प्रकार के ट्रेंड नैचुरल गैस में भी देखने को मिला, जो शुरुआत में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद ओपनिंग प्राइज से 1.5 फीसदी नीचे गिरकर 1.721 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया। ऑयल मार्केट की मौजूदा गिरावट के पीछे कई कारण हैं। ट्रेड वॉर और कोरोना वारयस के प्रभाव के अलावा क्रूड ऑयल अपने प्राइज वार का भी सामना कर रहा है, जहां वैश्विक कंपनियां लगातार कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा रही हैं। वास्तविकता में हो क्या रहा है? पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की जरूरत से ज्यादा सप्लाई हो रही है। ओपेक समूह इसके उत्पादन को सीमित करने में सक्षम हैं। खैर, कोरोनावायरस के विस्तार के कारण वैश्विक मांग में कमी आ गई और यह समूह आपस में बंट गया। मार्च तक किसी भी सर्...

दलाल स्ट्रीट में भी बनी लॉकडाउन की स्थिति

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 मार्च 2020 नई दिल्ली। सोमवार को कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने दलाल स्ट्रीट को भी अपनी चपेट में ले लिया। सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में 3 हजार पॉइंट गिरा और इसके बाद मार्केट में लोअर सर्किट लगाते हुए 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। हालांकि दोबारा मार्केट खुलने के बाद भी बिकवली जारी रहने के कारण कोई राहत नहीं मिली। दिन के अंत तक सेंसेक्स में 13 खरब रुपए डूब चुके थे और यह 3935 पॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्केट की इस स्थिति को सिर्फ एक ही चीज रोक सकती है: कोविड का इलाज दुनियाभर में कोविड-19 के 3,40,000 मरीजों की पुष्टि के साथ कुल 14,717 मौतें हो चुकी हैं। तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो 415 मरीजों की पुष्टि और 8 मौतों के साथ भारत से इसे सीमित रखने में कुछ हद तक बेहतर काम किया है। अमेरिका में संक्रमति मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 35 हजार के पार जा चुकी है और 414 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रत्येक 3 में से 1 अमेरिकी को घर में रहने को कहा गया है। वहीं, चीन से अच्छी खबर भी आई है, जहां अब लगातार 5वें दिन कोई घरेलू संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, और ...

इस बसंत सफाई को बनाएं आसान

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 मार्च 2020 (संजीत सतपथी, हेड - कंस्यूमर बिज़नेस, 3M) नई दिल्ली। बसंत का मौसम विकास और फसलों की कटाई का मौसम है; यह नई चीज़ों के विकसित होने का मौसम है। बसंत का मौसम फिर से लौट रहा है, जो अपने साथ पके फल और भरपूर हरियाली लेकर आता है- लेकिन साथ ही धूल और पराग के कण भी लाता है- ऐसे में त्योहारों के इस सीज़न के लिए आपको घर की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए। पहले लोग इस तरह के कामों के लिए अपने दोस्तों और नौकरों की मदद लेते थे, लेकिन आज इन कामों के लिए मदद मिलना मुश्किल होता जा रहा है। दुनिया भर में आज लोग अपने घर की सफाई के लिए स्मार्ट टूल्स पर निर्भर होते चले जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी से मदद लिए बिना आसानी से अपने घर की सफाई कर सकते हैं। तो आइए, ऐसे ही एक टूल झाड़ू के बारे में बाते करते हैं। बाज़ार में घास और अन्य सामग्री से बनी कई तरह के झाड़ू उपलब्ध हैं, लेकिन जब सफाई की बात आती है, तो ज़रूरी है कि झाड़ू हर कोने में पहुंच कर अच्छी तरह सफाई करे। सफाई को आसान बनाने के लिए झाड़ू खरीदते समय कुछ विशेष चीज़ों पर ज़रूर ध्यान दें।  क्या आपका झाड़ू हर कोने तक पहुंच सकता है? स...

उच्च रक्तचाप से  बढ़ रही है दिल की  समस्या :  डा.एस.एस.सिबिया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप शहरी जीवन की सामान्य बीमारियों में से एक हो गई है। आज यदि अपने आस-पास नजर दौडाएं तो आपको कोई न कोई एक व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित दिख ही जाएगा। एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय शहरों में रहने वाले हर चार व्यस्क में से एक उच्च रक्तचाप का शिकार पाया गया है। विश्व स्वास्थ संगठन ने भी इस विषय पर चेताया है कि ‘उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण करना दुनियाभर में सरकारी स्वास्थ अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, मरीजों में भी और आबादी के स्तर पर भी। सिबिया मेडिकल सेंटर के निदेशक डा.एस.एस.सिबिया का कहना है कि हमारा दिल लगातार रक्त वाहिकाओं के जरिये शरीर के विभिन्न हिस्सों को खून सप्लाई करता है। खून के बहाव का दबाव वाहिका की दिवार पर पड़ता है। इसी दबाव की माप को रक्तचाप कहते हैं। जब यह दबाव एक निश्चित मात्रा से बढ़ जाता है तो इसे हाइपर-टेंशन या उच्च-रक्तचाप कहा जाता है। किसी भी व्यक्ति में उच्च रक्तचाप को समान्य के बाद तीन भागों में वॉट सकते हैं। इसमें प्रारंभिक, मध्यम व अत्याधिक उच्च रक्तचाप को अलग-अलग स्तरों पर रखते हैं। प्रारंभि...

अर्थराइटिस स्टेज 4 में सर्जरी के बिना नहीं संभव इलाज : डॉ अखिलेश यादव

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। भारत में अर्थराइटिस के मरीजों की संख्या करीब 15 करोड़ है। अर्थराइटिस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इसमें मरीज अक्सर जोड़ों के दर्द, सूजन या अकड़न की समस्या से परेशान रहते हैं। इस बीमारी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं जिससे फ्रेक्चर का खतरा बढ़ जाता है। सामान्य तौर पर यह समस्या मोटापा, एक्सरसाइज में कमी, चोट आदि से संबंधित है। इस समस्या का खतरा पुरुषों की तुलना में महिलाओं में 3 गुना ज्यादा होता है, जिसके बाद उन्हें जॉइंट रिप्लेसमेंट कराना पड़ता है। वैशाली स्थित सेंटर फॉर नी एंड हिप केयर के जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के वरिष्ठ प्रत्यारोपण सर्जन, डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि, “अर्थराइटिस जब स्टेज 4 पर पहुंच जाती है तो यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। इसमें, घुटनों के मरीजों को चलते वक्त या मूवमेंट के दौरान तीव्र दर्द और असहजता महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी हड्डियों के बीच मौजूद कार्टिलेज पूरी तरह घिस जाता है, जिसके बाद हड्डियां आपस में टकराती हैं और तीव्र दर्द पैदा करती हैं। स्टेज 4 वाले मरीजों की हा...

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 मुंबई। पिछले 5 वर्षों के दौरान, एरियल इंडिया ने घरेलू कार्यो(काम) के असमान वितरण को लेकर लोगों से लगातार संवाद किया है और अधिक से अधिक पुरुषों से #ShareTheLoad के लिए आग्रह किया है। #ShareTheLoad एक नियमित कैंपेन नहीं है बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक आंदोलन है। इस संवाद को जारी रखने और घरों के भीतर समानता के भाव को आगे बढ़ाने की पहल करते हुए, एरियल ने #ShareTheLoad का चौथा एडिशन लॉन्च किया। एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष(थर्ड पार्टी) द्वारा किए गए सर्वे में चौंकाने वाली और असहज करने वाली सच्चाई सामने आई - भारत में 71*% महिलाएं घर के काम की वजह से अपने पति से कम सो पाती हैं। अपने पिछले साल के संवाद को आगे बढ़ाते हुए, एरियल ने महसूस किया कि पुरुषों द्वारा काम के लोड को साझा नहीं करने का असर कहीं अधिक गहरा और मजबूत है। कपड़े धोने जैसे घरेलू काम का असमान विभाजन महिलाओं की पर्याप्त नींद और आराम करने के रास्ते में बाधक बन रहा है। वास्तव में, कई घरों में महिलाएं सबसे पहले जागने और सबसे आखिरी में सोने वाली होती हैं। इस बार की बातचीत महिलाओं के सुबह से देर रात के बीच...

एप ट्रेडिंग के लिए क्विक गाइड : रोहित अंबोस्ता

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। पहले, स्टॉक खरीदने या बेचने के लिए स्टॉक ब्रोकर को फोन करना पड़ता था, जो ट्रेड एग्जीक्यूट करने के लिए कुछ फीस लेता था। लेकिन, आज भारत मोबाइल आधारित स्टॉक ट्रेडिंग का लाभ उठा रहा है। कोई ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रोकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से स्वयं ट्रेड कर सकता है। ये ब्रोकिंग एप ग्राहकों को ट्रेड के विभिन्न प्रकार विकल्प मुहैया कराते हैं। उदाहरण के लिए कुछ ऑटोमेटेड ट्रेडिंग करवाते हैं, कुछ ट्रेडिंग की शुरुआत करने वालों को बेसिक ट्रेनिंग देते हैं, जबकि कुछ प्रोफेशनल ट्रेडर के लिए एडवांस फंक्शन देते हैं। यह सब कुछ बस कुछ क्लिक मंस उपलब्ध होता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए मिलते हैं रोहित अंबोस्ता, एसोसिएट डायरेक्टर व चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड से और जानते हैं मोबाइल एप ट्रेडिंग के लिए कुछ सुझावों पर चर्चा करें : प्रश्न 1 : ब्रोकर के बारे में पूरी रिसर्च करें रोहित अंबोस्ता : इंटरनेट और अनुभवी ट्रेडर की मदद से अपनी स्वयं की रिसर्च करें। अनुभवी निवेशक/ट्रेडर के सुझावों पर गौर करें, लेकिन कभी भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। स्टॉक...

TRIFED ने साझेदारी में "टेक फॉर ट्राइबल्स" कार्यक्रम लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। "टेक फॉर ट्राइबल" नाम के तहत 5 करोड़ जनजातीय उद्यमियों को बदलने का लक्ष्य 19 मार्च 2020 को IIT-Roorkee, IIM इंदौर, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, भुवनेश्वर और SRIJAN, जयपुर के साथ TRIFED और IIT-कानपुर द्वारा शुरू किया गया था। आदिवासी उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम के आयोजन का पहला चरण। आदिवासियों के लिए टेक, MSME मंत्रालय द्वारा समर्थित TRIFED की एक पहल, जिसका उद्देश्य प्रधान मंत्री वनधन योजना (PMVDY) के तहत नामांकित उद्यमशीलता कौशल कुलीन वन उपज इकट्ठा करने वालों को क्षमता निर्माण और प्रदान करना है। प्रशिक्षु छह सत्रों में 30 दिनों के कार्यक्रम से गुजरेंगे जिसमें 120 सत्र शामिल होंगे। श्री प्रवीर कृष्ण, प्रबंध निदेशक ट्राइफेड ने कहा, “ट्राइफेड को देश में सभी प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो कि आदिवासियों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए कक्षा प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह पहल तीन लाख से अधिक आदिवासियों को प्रभावित करेगी। ट्राइफेड ने जनजातीय विकास...

ब्रोकिंग इंडस्ट्री आज भी बहुत अच्छी तरह से रेग्युलेटेड है : विनीत अग्रवाल

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। लगातार सात सत्रों तक लगातार गिरने के बाद पिछले दो दिनों में शेयर बाजार ने थोड़ा ठहराव देखने को मिला है। लेकिन इस संक्रमण के विस्तार के कारण बाजार में अस्थिरता देखने को मिली है। एंजेल ब्रोकिंग में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विनीत अग्रवाल ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उनके बिज़नेस पर होने वाले असर और कंपनी के ग्रोथ की संभावनाओं पर चर्चा की। एंजेल ब्रोकिंग एक मुंबई हेडक्वार्टर आधारित ब्रोकरेज है, जो ब्रोकिंग व एडवाइजरी सर्विसेस, मार्जिन फंडिंग, और शेयर के बदले ऋण मुहैया कराती है। प्रश्न : कोरोना वायरस के विस्तार का आपके बिज़नेस पर क्या असर पड़ेगा? बाजार में काफी बिकवली देखने को मिली है... विनीत अग्रवाल: हमें अभी तक कोरोना वायरस के कारण अपने बिज़नेस में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है। मार्केट निराशाजनक रहा है और इसके कारण अस्थिरता बढ़ी है, लेकिन हमारे लिए अब तक चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे वॉल्यूम महीने दर महीने लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि हाल ही में चिंता के कारण बिकवली जरूर देखने को मिली है, लेकिन जल्द ही मार्केट इससे उबर जाएगा। कुल मिलाकर हमार...

Winzo ने भारतीय गेमर्स के लिए PUBG MOBILE ऑनलाईन टूर्नामेंट्स

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 मार्च 2020 नई दिल्ली। अग्रणी स्थानीय सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म, Winzo ने टेंसेंट गेम्स इंडिया के साथ साझेदारी कर अपने प्लेटफॉर्म पर PUBG MOBILE टूर्नामेंट्स प्रस्तुत किया हैअब Winzo हर माह 1 करोड़ रु. से ज्यादा मूल्य के पुरस्कारों के साथ PUBG MOBILE के निशुल्क ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करेगा। Winzo ने एक साल से भी कम अवधि के रिकॉर्ड समय में 20 मिलियन इंस्टॉल होने का आंकड़ा पूरा कर लिया है और इसके 90 फीसदी प्लेयर्स भारत के टी2 शहरों से लेकर टी5 शहरों से हैंइस प्लेटफॉर्म पर 2 मिलियन से ज्यादा बैंक खाते लिंक किए जा चुके हैं और इस पर प्रतिमाह 200MM माईक्रो ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इस पर औसतन 55 मिनट से ज्यादा समय बिताया जाता है। Winzo भारत के गैरशहरी इलाकों (टियर3-टियर5) में गहराई तक उतर चुका है। इसके 80 फीसदी खिलाड़ी अपनी स्थानीय भाषा, जैसे हिंदी, बंग्ला, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी और भोजपुरी में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैंWinzo ने अत्यधिक लोकप्रिय PUBG MOBILE के लिए अपनी तरह का पहला एवं पूरी तरह से स्थानीय ई-स्पोर्टस अनुभव निर्मित किया हैइससे न ...

जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल भारत में नंबर एक लॉ स्कूल

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। जेजीयू ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग में स्थान हासिल किया लंदन/नई दिल्ली, 4 मार्च 2020 : जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) ने पहली बार लॉ में प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग 2020 में स्थान हासिल कर इतिहास रचा है। इसने बहुत कम समय में करीब एक दशक में ही यह वैश्विक पहचान हासिल की है। जेजीएलएस को दुनिया भर में रैंक हासिल करने वाले सभी लॉ स्कूलों में 101-150 बैंड में स्थान दिया गया है, जबकि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु को 151-200 बैंड में स्थान दिया गया है। जेजीएलएस को दुनिया भर में रैंक हासिल करने वाले सभी लॉ स्कूलों में 101-150 बैंड में स्थान दिया गया है, जबकि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु को 151-200 बैंड में स्थान दिया गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग 2020 को क्वैक्वेरेली साइमंड्स द्वारा लंदन से अभी जारी किया गया है। भारत के केवल दो लॉ स्कूलों ने लॉ सब्जेक रैंकिंग में रैंक हासिल किया है, जिनमें जेजीएलएस ने शीर्ष स्थान हासिल...

नई दिल्ली में भारत के पहले एल्डर केयर का उद्घाटन किया गया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। इस देश में जहां बुजुर्ग आबादी की देखभाल आज भी एक चुनौती बनी हुई, वहीं फोर्टिस अस्पताल, ओखला पहला ऐसा अस्पताल है जिसने बुजुर्गों की खास देखभाल के लिए एक एल्डर केयर का उद्घाटन किया है। यह पहल ‘वेलनेस, हेल्थ एंड यू’ के अंतर्गत तैयार की गई है। बुजुर्गों को सक्रिय जीवन के लिए प्रोत्साहित करने और बुजुर्गों के गौरव के लिए सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल ने एक विशेष ‘एल्डर्स बसंत मेला’ का आयोजन किया। यह खास पहल 350 से भी ज्यादा बुजुर्गों के दिल को छू गई। इस कार्यक्रम का खास उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकता और उनके बीच के खास संबंध का जश्न मनाना था, जहां कई बुजुर्ग दंपत्तियों को शादी की 60वीं सालगिरेह और 85 की उम्र पार करने वाले बुजुर्गों को जश्न मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस जश्न में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, डॉक्टर अशोक सेठ (पद्म श्री व पद्म भूषण) के पिता भी शामिल थे, जो 96 साल के हैं और आज भी बेहद एक्टिव हैं। आईएमए डेल्ही स्टेट (दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन) के प्रेसिडेंट इलेक्ट, ‘वेलनेस,...

एडमिशन24 ने क्वालिटी शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने के लिए नया ऐप पेश किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। भारत का प्रमुख आनलाइन शिक्षण संस्थान एडमिशन24 ने छात्रों और अभिभावकों के लिए इस बार दाखिले के दौर को ज्यादा सरल तथा अधिक रोमांचकारी बनाने के मकसद से आज अपना नया मोबाइल ऐप पेश करने की घोषणा की। देश के हर कोने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के विचार से प्रेरित यह मोबाइल ऐप हर उस महत्वपूर्ण तथ्य के प्रति व्यापक जागरूकता लाने के लिए बनाया गया है जो छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सही बुनियाद बनाने में मदद कर सके। इस्तेमाल में आसान यह ऐप एंड्रायड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है जिससे यूजर्स देश में मौजूद किंडरगार्डन से लेकर विश्वविद्यालयों तक के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सबसे दिलचस्प विशेषता इसका कंपैरिजन टूल है जो छात्रों या अभिभावकों को कॉलेजों, स्कूलों, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों आदि जैसे उपलब्ध सभी संभावित शिक्षण केंद्रों का आकलन और उनकी जानकारी प्राप्त करने का अवसर देता है, ताकि वे अपने कैरियर की शुरुआत सबसे अच्छी तरह से कर सकें। यह ऐप अभिभावकों और छात्रों को दाखिले क...

ब्रिटानिया मारी गोल्ड 10,000 होम मेकर्स के लिए ऑनलाईन कौशल प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने अपने वार्षिक 'ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप' अभियान के दूसरे सीज़न के लॉन्च की घोषणा की, जो उद्यमी बनने की इच्छुक होममेकर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस साल ब्रांड ने भारत का पहला कौशल विकास कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी की। यह कार्यक्रम उद्यमी बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए कस्टमाईज़ किया गया है। देश में 10,000 महिला होममेकर्स अप्रैल से जून 2020 के बीच यह ऑनलाईन सर्टिफिकेशन कोर्स करेंगी। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण उन्हें उदयमशीलता की सभी प्रमुख चीजें सिखाएगा। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान भारतीय होममेकर्स को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने एवं उन्हें रोजगारप्रदाता के रूप में विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ऑनलाईन कोर्स एनएसडीसी के ईस्किलइंडिया पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जो भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का संचालन डिजिटल स्वरूप में करता है। ये ई-कोर्स महिलाओं को बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स, वित्तीय साक्षरता, इन्...

मजदूरों पर बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। मजदूर वर्ग पर बढ़ते दमन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष को तेज करने और हाल ही में संपन्न सीटू के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णय की रिपोर्टिंग के लिए होजरी काम्पलेक्स फेस टू नोएडा पार्क में सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम एल मलकोटिया ने मेहनतकशों की रोजी-रोटी पर तथा उनके हक अधिकारों पर लगातार हो रहे हमले को रेखांकित किया और सम्मेलन में मजदूरों की एकता को काम करते हुए संघर्षो को बढ़ाने के लिए सम्मेलन में हुई चर्चा और निर्णय को रखा। बैठक में मेहनतकशों के मुद्दों और मांगों पर पूरे जिले में जन जागरण अभियान चलाकर 23 मार्च 2020 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन सीटू जिला महासचिव राम सागर ने किया बैठक में सीटू जिला नेता रामस्वारथ, पूनम देवी, विनोद कुमार,इशरत जहां, भरत डेंजर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की समाप्ति दिल्ली दंगों में मारे गए नागरिकों को 2 मिनट का म...

लिटिल बडी प्री-स्कूल ने स्पार्कलिंग अवार्ड्स में 5 वां स्थान अपने नाम किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। लिटिल बडी प्री-स्कूल को दुनिया में टॉप -10 स्पार्कलिंग अर्ली इयर्स फाउंडेशन में चुना गया है! यह उपलब्धि उन्हें लिटिल बडी स्कूल को बेस्ट अर्ली इयर्स स्टेज फाउंडेशन करिकुलम पढ़ाने के लिए मिला है, लिटिल बडी प्रीस्कूल अपने स्टाफ और पेरेंट्स के साथ यह सुनिश्चित करता है की बच्चे इस स्लेबस को अच्छे से समझे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो।     लिटिल बडी प्रीस्कूल ने टॉप- 10 स्पार्कलिंग अवार्ड में 5 वां स्थान अपने नाम किया है। यह पुरस्कार उस मेहनत को उजागर करता है जिसके साथ लिटिल बडी हर बच्चे की सीखने और विकास की क्षमता को बड़ाता है, जो की भविष्य में सही निर्णय लेने में मदद करता है। श्रीमती रम्या गंगाधरन, निदेशक-एकेडेमिक्स, लिटिल बडी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए पूरा ध्यान इस बात पर होता है की बच्चा सही चीज़ों को सीखे। अर्ली इयर्स हर बच्चे को एक उज्जवल  भविष्य प्रदान करता है। यह पुरस्कार उस टीम के लिए एक सम्मान है, जो हमारे बच्चों को सीखने के लिए उचित अवसर प्रदान करने में बहुत मेहनत कर रही है।    लिटिल ब...

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड करेगी प्रैट एंड व्हिटनी जीटीएफ का रखरखाव

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्प (NYSE: UTX) की एक इकाई प्रैट एंड व्हिटनी ने आज घोषणा की है कि एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) भारत में प्रैट एंड व्हिटनी के जीटीएफIM इंजन और उपभोक्ताओं को रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल सेवाएं उपलब्ध कराएगी। एआईईएसएल पीडब्ल्यू1100जी-जेएम इंजन की सर्विस अपनी मुंबई स्थित सुविधा में करेगी। जोए सिलवेस्ट्रो, उपाध्यक्ष, आफ्टरमार्केट ऑपरेशन, प्रैट एंड व्हिटनी ने कहा, हमारे हाई-टेक जीटीएफ इंजन का रखरखाव एआईईएसएल द्वारा करने के साथ, हम भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए अपनी वैश्विक एमआरओ क्षमता और दक्षता को मजबूत बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। जैसे कि भारत में हवाई यात्रा के लिए मांग निरंतर बढ़ रही है, हम भारतीय विमानन क्षेत्र की वृद्धि के लिए तत्तपर हैं। जीटीएफ रखरखाव के लिए एआईईएसएल चरणबद्ध तरीके से अपने सेवाएं शुरू करेगी, भारत में जीटीएफ बेड़े को तत्काल समर्थन देने के लिए इसकी शुरुआत इंजन अपग्रेड और मॉडयूल एक्सचेंज क्षमताओं के साथ की गई हैसुविधा ने पहले ही अपना पहला जीटीएफ इंजन भी प्राप्त कर लिया है। एचआ...

एसिड पीड़ितों को मेरी काॅलेज में मिलेगी मुफ्त शिक्षा : प्रो.ललित अग्रवाल

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 06 मार्च 2020 नई दिल्ली। एमइआरआई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने वाले एसिड पीड़ितों को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। जनकपुरी स्थित काॅलेज समाभार में आयोजित एनुअल फेस्ट ला करमेसी में काॅलेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रो.ललित अग्रवाल ने कहा कि रामकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामकृष्ण शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, मेरी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, मेरी इंस्टीट्यूट आफ लाॅ एंड प्रोफेशनल स्ट्डीज, मैनेजमेंट एडूकेशन एंड रिसर्च  इंस्टीट्यूट में एसिड पीड़ित नामांकन के लिए आते है तो उन्हें पढ़ाई के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। एसिड पीड़ितों की शिक्षा निःशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को रिवाइव में मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। हमारे मदद से पीड़ित बेटियों का हौसला बढ़ता है। कार्यक्रम में एसिड अटैक से पीड़ितों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली छांव फाउंडेशन एवं स्तन कैेंसर से पीड़ितों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली यश प्लस लाईंफ फाउडेशन के सदस्यों ने अपने संघर्षों की कहानी सभी को सुनायी। एसिड अटैक से पीड़ित रितू ने कहा कि एसिड अटैक से केवल लड़कियां ही नहीं ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नोएडा वासियों को 2821 करोड़ की सौगात दिया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 04 मार्च 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा वासियों को बड़ा तौहफा देते हुये 2821 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में बाॅटेनिकल गार्डन में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम नोएडा की बात करते है तो देश के विकास के रूप मं माॅडल की तस्वीर दिखाई देती है। विगत तीन वर्षो में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण आपसी सामंजस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी से विकास की गति पकड़ी है और विगत सरकारों की अधूरी परियोजनाओं तथा यहाॅ की जनता की परिकल्पना के अनुरूप नई परियोजनाओं में जिस प्रकार से गतिशीलता आयी है, उससे भारत के औजस्वी प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गौतमबुद्धनगर स्मार्ट सिटी के रूप में सपना साकार करता हुआ दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि विकास किसी एक व्यक्ति या एक एजंसी की जिम्मेदारी नही है।  माननीय प्रधानमंत्री के सामूहिकता मूलमंत्र को अपना कर सबका साथ सबका विकास नोएडा में साकार हो र...

बोटैनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग का अनावरण

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 04 मार्च 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नोएडा आगमन पर सेक्टर 38 ए में बोटैनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के अनावरण कार्यक्रम में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई की प्राधिकरण में 2246 कर्मचारियों के सापेक्ष में केवल 1130 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं जिससे सभी कर्मचारियों के ऊपर अत्याधिक कार्य का बोझ पढ़ रहा है अतः जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भर्ती कर भरा जाए एवं वरिष्ठता सूची तैयार कर सभी की पदोन्नति कराई जाए तथा साथ ही साथ एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को केंद्रीय सेवा नियमावली से अलग करने की मांग भी की गई। जिससे उनका स्थानांतरण प्राधिकरण से बाहर ना किया जाए* क्योंकि यह एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी हैं तथा अन्य किसी प्राधिकरण में जाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर पाना अत्याधिक मुश्किल होगा। कार्यक्रम में प्राधिकरण के चेयरमैन श्री आलोक टंडन जी एवं मुख्य कार्यपाल...

गेल द्वारा रांची में आयोजित सीबीजी रोड शो

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 04 मार्च 2020 रांची। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीबीजी मूल्य श्रृंखला में संभावित उद्यमियों और अन्य हितधारकों के बीच कंपोजिट बायो-गैस (सीबीजी) को बढ़ावा देने के लिए आज रांची में सीबीजी रोड शो का आयोजन किया। रोड शो को श्री विजय शर्मा, निदेशक (गैस प्रसंस्करण), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoP & NG) और श्री मनोज कुमार, नगर आयुक्त, रांची नगर निगम (RMC) द्वारा आयोजित किया गया था। सीबीजी रोडशो के दौरान, गेल के कार्यकारी निदेशक (व्यवसाय विकास और परियोजना विकास) श्री संतनु रॉय और कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) श्री के बी सिंह भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे। SATAT योजना के तहत, गेल और उससे जुड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के पास योग्य CBG उत्पादकों को CBG मूल्य आश्वासन सहित मार्केटिंग टाई-अप सुविधा प्रदान करने के लिए वेबहोस्टेड एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट (EOI) दस्तावेज़ है। गेल ने यह भी बताया कि नगरपालिका सॉलिड वेस्ट (MSW) के प्रसंस्करण के लिए CBG प्लांट स्थापित करने के लिए RMC के साथ अग्रिम चरण में चर्चा चल रही है। गेल की टीम ने कॉम्प्रेस्ड बायो...