दारा सेना गन्धक जलाओं, पटाखें छुडाओं, कोरोना भगाओं अभियान के तहत गंधक मुफ्त बांटेगी
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 मार्च 2020 नई दिल्ली। हिन्दू संगठनों ने अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक जी के नेतृत्व में फैसला लिया है कि हमें 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों को कोरोना महामारी से बचाना है। इसके प्रथम चरण में हिन्दू संगठनों द्वारा दिल्ली और ओडिशा के हर घर को कोरोना जीवाणु से मुूक्त करने के लिये 5-10 ग्राम गंधक जलाने के लिये मुफ्त दी जायेगी। हिन्दू संगठनों द्वारा चलाये जा रहे गन्धक जलाओं- पटाखें छुडाओं- कोरोना भगाओं अभियान की सफलता के लिये कफ्र्यू पास बनवाने के लिये हिन्दू संगठनों ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से भी अनुरोध किया है। हिन्दू संगठनों द्वारा चलाये जा रहे गन्धक जलाओं- पटाखें छुडाओं- कोरोना भगाओं अभियान पर प्रकाश डालते हुए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि दिनांक 24-3-20 को हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी को ज्ञापन दिया था। जिसमें हमने भारत को कोराना मुक्त करने के लिये भारत सरकार से वो ही उपाय अपन...