सेक्टर 62 नॉएडा स्थित मोहन इंटरनेशनल स्कूल में ओलम्पियाड अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया , जिसमे कुल 115 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में रूचि लेते हुए,भाग लिया जिसमे 25 विद्यार्थियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किये  इस समारोह के मुख्य अतिथि उ०प्र० गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष श्री नवाब सिंह नागर ने सभी विजयी  प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया,एवं इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपने उद्द्बोधन में कहा कि सभी के अन्दर ईश्वर ने बड़ी मात्रा में ऊर्जा दी है किन्तु उसका सही उपयोग नहीं कर पाते,अनावश्यक विषयों में ऊर्जा का दुरूपयोग होता रहता है यदि हम एकाग्र होकर एवं निश्चित उद्देश्य के लिए पूरी ऊर्जा लगाएं तो बहुत अच्छे परिणाम आएंगे अभिभावक व अध्यापक इसमें मदद कर सकते हैं, समय से सोना, समय से जागना,समय पर हर कार्य करने से जीवन सही दिशा में जाएगा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति मौसमी बनर्जी ने भी सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी I




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी