नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर।सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम रंग-बिरंगे फूलो से सरबोर है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने किया। बसंत उत्सव के नाम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भाग ले रही है। मेले में इस बार हवा को शुद्ध करने वाले अलग-अलग प्रजाति के पौधे रखे गए है। प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुष्प प्रदर्शनी में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और बैनर भी लगाए गए है।



नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इस बार 34वीं पुष्प प्रदर्शनी की थीम डिएन्थुस फूल रखा गया है। मेले में 3500 प्रविष्टि आई हैं। डहलिया की नई प्रजातियों का डिस्प्ले किया जाएगा। इस बार डिएन्थुस के फूलों को विशेष जगह दी गई है। मेले में बागवानी से संबंधित 35 स्टॉल के साथ नर्सरी संचालकों को भी मेले में स्थान दिया गया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि इस बार मेले में मुख्य आर्कषण लैंडस्केपिंग, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला और पुष्प प्रतियोगिता है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाले लोग नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर सकेंगे। इसमें प्रवेश निशुल्क है। यह आयोजन सुबह 10 से रात 8 बजे तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी बोनसाई, कैक्टस, सुकुलेंट्स, फोलिएग, डेकोरेटिव प्लांटेशन, वर्टिकल गार्डन, हैंगिंग बास्टेक, फ्लावर पॉट्स का डिस्प्ले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन नोएडा स्टेडियम में 23 फरवरी तक किया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया