जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा निरिक्षण 

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा विगत दिवस जनपद के विभिन्न एरिया में स्कूली बसों/ठेके पर स्कूलों में संचालित बसों का भौतिक परीक्षण की कार्यवाही निरन्तर जारी है। इस क्रम में जेपी स्कूल, पाथवे स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिव नादर स्कूल, लोटस वैलि, स्टेप बाई स्टेप स्कूल, मयूर स्कूल, नोएडा इंटर नेशनल स्कूल, एमिटी स्कूल आदि  की कुल 97 बसों का कार्यालय परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त चेक लिस्ट के अनुसार क्रमशः कुल 25  व 26 बिंदुओं पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। कमी पाए गए बिंदु को एक सप्ताह के अंदर दूर करने का निर्देश  वाहन प्रभारी/विद्यालय के ट्रांसपोर्ट प्रभारी/चालक/ऑपरेटर को दिया गया। यह निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी जनपद में इस प्रकार जारी रहेगा। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी