इंट्रा आई टी कंपनी में कार्यशाला का आयोजन संपन्न
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुद्ध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के मार्गदर्शन में "कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन फेस टू में इंट्रा आईटी कंपनी के ओडोटोरियम में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संस्थानों /कार्यालय में गठित आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यो में एक्ट की समझ विकसित करना, प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण और सम्बन्धित संस्थान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना शामिल है । ऐसे कार्यालय जहाँ 10 या 10 से अधिक employee कार्यरत है वह पर "आंतरिक शिकायत समिति" का गठन और उनके द्वारा Shor app पर समिति का विवरण देते हुए registration कराया जाना अनिवार्य है।
कार्यशाला में Shor app पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इसके बारे में भी intrra it की टीम द्वारा सभी को बतलाया गया। इस अवसर श्रीमती गुंजा सिंह उप जिलाधिकारी जेवर एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों के लगभग 300 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। यह जानकारी उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा दी गई है जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
Comments