भारत के साथ मजबूत संबंध हमारे लक्ष्य हासिल करने में सहायक : जैर बोल्सोनारो

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। मैं भारत आकर अत्यंत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई सफल बैठक से मैं बहुत प्रसन्न हूं। भारत और ब्राज़ील एक समान भविष्य साझा करते हैं और मुझे विश्वास है कि हम मिलजुल कर आगामी वर्षों में अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लेंगे और इसके साथ ही भारत व ब्राज़ील का रिश्ता और ज्यादा मजबूत बनेगा,’’ यह कहना था फेडरेटिव रिपब्लिक आॅफ ब्राज़ील के राष्ट्रपति श्री जैर बोल्सोनारो का, वह आज यहां ऐसोचैम द्वारा आयोजित इंडिया-ब्राज़ील बिज़नेस फोरम (प्ठठथ्) में बोल रहे थे।



अपने विशेष संबोधन में श्री पीयूष गोयल, माननीय वाणिज्य व उद्योग एवं रेल मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि भारत में श्री बोल्सोनारो का आना किसी भी ब्राज़ीलियन राष्ट्रपति की सबसे उत्पादक व हाई प्रोफाइल यात्रा है। भारत व ब्राज़ील के संबंधों को प्रगाढ़ करने की जोरदार हिमायत करते हुए उन्होंने कहा, ’’व्यापार के अनुकूल माहौल, कानून व्यवस्था और जीवंत समाज के बल पर भारत और ब्राज़ील बहुत ही उज्जवल भविष्य के द्वार पर खड़े हैं।
रेलवे सेक्टर में सहयोग के बारे में उन्होंने कहा, ’’पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व हेतु हम बहुत जागरुक हैं। हमने बड़े पैमाने पर रेलवे का विद्युतिकरण अभियान आरंभ किया है और उम्मीद है कि 2024 तक संपूर्ण भारतीय रेल 100 प्रतिशत बिजली पर चलेगी और हमारी योजना 2030 तक भारतीय रेल नेटवर्क को शून्य उत्सर्जन वाला नेटवर्क बनाने की है।
उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए ऐसोचैम के अध्यक्ष डाॅ निरंजन हिरानंदानी ने उद्योग-व्यापार के नए रास्तों की तलाश करते हुए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की हिमायत की। उन्होंने कहा, ’’भारत अवसरों का देश है इसलिए उसे विदेशी निवेश और बेशुमार मौकों को आकर्षित करना चाहिए। दोनों देशों को संवहनीय सामाजिक वृद्धि के साझे लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना चाहिए। कारोबारी मोर्चे पर दोनों देशों के बीच समन्वय को सुगम बनाने के लिए हम ब्राज़ील में ऐसोचैम का कार्यालय खोलने पर विचार कर रहे हैं।
मेहमानों का स्वागत करते हुए फिक्की के सीनियर ऐक्ज़ीक्यूटिव कमिटी मेम्बर श्री सागर कौशिक ने कहा, ’’हमारा मानना है कि भारत व ब्राज़ील के बीच प्रतिस्पर्धा के बजाय सम्पूरक संबंध ज्यादा है। दोनों देश मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक अटूट हिस्सा कायम करते हैं क्योंकि ये आर्थिक वृद्धि के इंजन हैं। हम दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं से आग्रह करते हैं कि इस प्लैटफाॅर्म का उपयोग करते हुए दोनो अर्थव्यवस्थाओं के मध्य तालमेल कायम करें।
सीआईआई के नेशनल काउंसिल मेम्बर श्री सी पी गुरनानी ने भारत-ब्राज़ील सहभागिता पर कहा, ’’डिजाइन और इंजीनियरिंग में सहयोग से दोनों देशों को फायदा मिलेगा। भारत के पास बहुत बड़ा कार्यबल है। श्री जैर बोल्सोनारो की यह यात्रा भारत-ब्राज़ील रिश्तों को बहुत आगे बढ़ाएगी।
इस एक दिवसीय बिज़नेस फोरम में ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था, बायोऐनर्जी, तेल व गैस, रक्षा उद्योग, इनोवेशन आदि पर पैनल चर्चाएं हुईं। इन सत्रों में ब्राज़ील के मंत्री समूह ने तो हिस्सा लिया ही साथ ही दोनों देशों के कई जानेमाने उद्योगपतियों ने भी शिरकत की। 



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी