न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर।कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों सहित चार लोगों पर फर्जी कागजात तैयार कर सम्पत्ति के हस्तांतरण का मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी शिवमूरत सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ने माननीय न्यायालय से गुहार लगाई थी कि गांव के ही बिंदा प्रसाद यादव पुत्र जगदेव यादव व सुरेश पुत्र झण्डू व दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी वर्षों पुरानी फोटो लगाकर दस रुपये के स्टांप पेपर में उसके जाली हस्ताक्षर बनाकर उसको विक्रेता दर्शाकर जमीन अपने नाम कर ली है।इस मामले पर ध्यान देते हुए माननीय न्यायालय ने मौदहा कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 419,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments