मौदहा हमीरपुर में शांतिभंग करने के आरोप में पांच का चालान
शब्दवाणी समाचार शनिवार 02 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार के कुशल दिशानिर्देश मे कोतवाली पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति कितनी सजगता दिखा रही है। आज कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों का चालान किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों को लेकर लालाराम पुत्र बलबीर निवासी भैसंता व सुरेंद्र पुत्र लालाराम निवासी भैसंता ,संजय कुमार पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम रीवन, दीपू पुत्र लल्लूराम निवासी फत्तेपुर नई बस्ती, तथा राजेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम रीवन का आपसी लडाई झगड़े को लेकर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है।
Comments