जिला हमीरपुर में व्यक्ति ने लगाया मारपीट करने का आरोप, पुलिस ने पीडित को बैठाया
शब्दवाणी समाचार सोमवार 18 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के आसिम अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला उपरौस इलाहाबाद बैंक ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज हजरत सय्यद बाबा के उर्स के मौके पर मै अपने घर गया हुआ था।जैसे ही मै हाथ धोने के उद्देश्य से अपने पुस्तैनी घर के अन्दर गया।वहां पहले से ही घात लगाए बैठे।मोहम्मद अली पुत्र रमजान अली व दो अज्ञात ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने के उद्देश्य से घर के अन्दर बन्द कर दिया।किसी तरह से मै अपनी जान बचा सका।लेकिन कोतवाली पुलिस ने घायल का चिकिस्कीय परीक्षण कराने के उद्देश्य से कस्बे के सरकारी अस्पताल तो भेजा था।लेकिन इसे विडंबना कहें या पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया जाये।कि पुलिस ने पीडित को बिना चिकिस्कीय परीक्षण कराये वापस बुलाकर कोतवाली में बैठा दिया है।
Comments