जिला हमीरपुर में सिपाही सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी सिराज उद्दीन पुत्र स्व.ताजुद्दीन ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 18/10/2019को दोपहर करीब एक बजे दिन में जब प्रार्थी कुछ लोगों के साथ अपने घर में बैठा हुआ था तभी मोहल्ले के ही इकरारुददीन पुत्र नसीरुद्दीन व उसका पुत्र उमर फारूक व दामाद शाहिद हुसैन मेरे घर में घुस आये।तथा मुझसे कहने लगे कि यहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं करना यह हमारी जमीन है।तो मैंने कहा कि यह मेरा घर है।इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।तो मुझे मारने लगे।पीडित ने अपनी तहरीर मे बताया कि उक्त शाहिद हुसैन बांदा जनपद में डायल 112मे तैनात है।जो बिना छुट्टी के झगड़े में शामिल था।उस तिथि की वीडियो फुटेज मौदहा कोतवाली के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर 452,147,504,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।
Comments