जिला हमीरपुर में सडक़ हादसे में हुई युवक की मौत,मामला दर्ज

शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। बीते बुधवार दोपहर बाद कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के छिरका गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे बाइक चालक रोहित सिंह निवासी थाना मलवा जिला फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई थी व रामकृष्ण शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया था।आज मृतक रोहित सिंह के पिता धनराज सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने डिजायर गाडी  और चालक बालचन्द्र वर्मा पर 279,337,336,427,304। के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी