जिला हमीरपुर में छात्रा ने मनचलों के विरुद्ध कोतवाली में सौंपी तहरीर
SSR शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। छात्रा ने कुछ मनचलो के विरूद्व कोतवाली मौदहा मे तहरीर देते हुये हुये आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मे बताया कि कस्बे का शीबू पुत्र हाफिद अपने कुछ साथियों के साथ रास्ता चलते फब्तिया कसते है। छात्रा ने आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।
Comments