जिला हमीरपुर में अवैध बालू लदे दो ट्रक सीज

शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। योगी सरकार अवैध खनन और खनन माफिया पर नकेल कसने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है।पिछली अखिलेश यादव सरकार के समय हुए अवैध खनन के मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी हमीरपुर बी.चन्द्रकला और मौजूदा एम एल सी रमेश मिश्रा अभी भी जांच के घेरे में है।कल खनिज विभाग की टीम ने कपसा टिकरी मार्ग पर छापेमारी कर दो ओवर लोड बालू लदे ट्रको को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।लेकिन चालक और खलाशी मौके से भागने में कामयाब हो गए।खनिज विभाग की टीम ने उक्त ट्रक यूपी 91 टी 5121और यूपी 78सीटी 7952को कब्जे में लेकर धारा 379,411और खनिज विभाग की धारा 27,4,और सरकारी सम्पत्ति नुकसान की धारा 3,5,और उप्र.उपखनिज विभाग की धारा 3,7,और 57 के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी