जिला हमीरपुर में अन्ना मवेशियों के लिए खाना नहीं, एडीओ पंचायत को सौंपा ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। अन्ना मवेशियों को गौशाला बनाकर आश्रय तो दे दिया गया लेकिन गौशालाओं में बंद अन्ना मवेशियों को पर्याप्त भूसा चारा पानी नही मिल पा रहा है।जिससे गौशालाओं में बंद अन्ना मवेशी भूख प्यास से मर रहे हैं। विकास खंड क्षेत्र के पढोरी गांव के दर्जनों किसानों ने आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश एवं एडीओ पंचायत रामबरन सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके गांव में हाल ही में बनाई गई गौशाला में लगभग 300 जानवर बंद हैं जिन्हें पर्याप्त भूसा चारा खाने को नही दिया जा रहा है।इस गौशाला में बंद जानवर भूख प्यास से तडप रहे हैं और कई जानवर भूख प्यास से मर भी चुके हैं।गांव के कुछ लोग अपने पालतू जानवर छोडे हुए हैं कई बार कहने के बाद भी वह अपने पालतू जानवर बांधने को तैयार नही हैं।इस समस्या के समाधान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नही हुआ तो यहां का किसान धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगा। शिकायत करने वालों मे शिवदास , शिवपूजन निषाद, अच्छेलाल, जसवन्त,मनोज पाल,रमेश,अभिषेक गुप्ता,आदि रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी