एनसीपी कोर कमेटी की बैठक,सरकार गठन पर लिया गया फैसला,कल सोनिया से मिलेंगे पवार
शब्दवाणी समाचार रविवार 17 नवंबर 2019 नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस बैठक के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन खत्म होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार बनाया जाना चाहिए। नवाब मलिक ने आगे कहा- हमने यह तय किया है कि अगला फैसला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा। कल (सोमवार) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार के बीच बैठक होगी। उसके एक दिन बाद यानि मंगलवार को दोनों दलों के नेताओँ की मुलाकात होगी।
Comments