अलग अलग दो सडक हादसों में पांच घायल, तीन रेफर

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 08 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। जहां सरकार आये दिन हो रहे सडक हादसों को लेकर काफी गंभीर है।सरकार यातायात नियमों को कडा कर होने वाले सडक़ हादसों पर लगाम लगाना चाहती है।लेकिन फिर भी सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज अलग अलग हुए दो सडक हादसों में दो परिवारों के पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के कुनेहटा निवासी अमन सिंह(45)पुत्र शाम सिंह अपनी पत्नी नमिता व पुत्र दीपेंद्र के साथ बाईक से कस्बे की ओर आते समय सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि दूसरे मामले में ग्राम गुरदहा निवासी रवि (18)पुत्र रणविजय सिंह अपनी माता के साथ बाइक से कस्बे की ओर आरहा था तभी सडक हादसे का शिकार हो गया।जिसमें माता व पुत्र के गंभीर चोटें आईं हैं।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया गया।फिलहाल दोनों की हालत में सुधार होता बताया जा रहा है।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया