अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न,जव्वाद अली बने अध्यक्ष

शब्दवाणी समाचार वीरवार 07 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा हमीरपुर। कस्बे की तहसील प्रांगण में सम्पन्न हुए मौदहा अधिवक्ता संघ के चुनाव में ग्राम माचा प्रधान प्रतिनिधि जव्वाद अली को अध्यक्ष चुना गया जबकि किशोरीलाल प्रभाकर महामंत्री पद पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे।चुनाव अधिकारी अजहरुद्दीन एडवोकेट तथा सहायक मूलचंद राजपूत, प्रहलाद गुप्ता व अयोध्या प्रसाद गुप्ता की देखरेख में समपन्न हुए चुनाव मे कुल 116वोट थे।जिनमें एक वोट अवैध घोषित कर दिया गया।जबकि अध्यक्ष पद पर जव्वाद अली ने 72वोट पाकर 28 वोट पाने वाले हयात अहमद खान को बडे अन्तर से हराकर अध्यक्ष पद कब्जाने मे कामयाब हुए।जबकि महामंत्री पद के लिए किशोरीलाल को 89 और हसीब अहमद को 26वोट मिले।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर भी विजय प्रजापति को 88और रमाकांत को 27 वोट मिले।वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उनपर भरोसा जताया है।इसलिए वह अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी