अब बेटियां बनेगी कराटे बाज,सरकार की बडी पहल
शब्दवाणी समाचार सोमवार 04 नवंबर 2019 (वाहिद उद्दीन) मौदहा हमीरपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लैंगिक अपराधों के ग्राफ से चिंतित प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल शुरू की है।इस पहल के अन्तर्गत सरकारी विद्यालय में एक व्यायाम शिक्षक को ताईक्वांडो और जूडो कराटे आदि से प्रशिक्षित किया जायेगा उसके बाद यही प्रशिक्षित अध्यापक छात्राओं को ताईक्वांडो और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देंगे।जिससे छात्राएं आत्मरक्षा कर सकें।इससे छात्राओं मे आत्मरक्षा का गुण उत्पन्न होगा और साथ ही लैंगिक अपराधो मे भी कभी आयेगी।इस योजना का आरंभ भी हो चुका है और एक नवंबर से पन्द्रह नवम्बर तक अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।इसी सिलसिले में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र मौदहा के प्रांगण में सीनियर कोच नरेश कुमार, मास्टर श्यामू फाईटर ब्लैक बेल्ट और फाईटर अविनाश ने मौदहा और मुस्कुरा ब्लॉक के लगभग पैंसठ अनुदेशकों और व्यायाम शिक्षकों शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया।इस दौरान शिक्षक/शिक्षिकाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला और अध्यापक अध्यापिकाओं ने सुबह नौ बजे से बारह बजे तक खूब पसीना बहाया।अध्यापकों ने बताया कि सरकार की यह पहल सराहनीय है।इस पहल से बालिकाओं को अपनी रक्षा करने की शक्ति के साथ साथ मनोवैज्ञानिक आत्मबल मिलेगा जिससे महिला अपराधो मे कमी आयेगी।इस मौके पर मुख्य रूप से महेश.कुमार, मौदहा और उमेश कुमार मुस्कुरा, राजेश कुमार पूर्व मा.वि.उरदना सहित दोनो ब्लाकों के व्यायाम शिक्षक, अनुदेशक और कस्तूरबा गांधी बालिका के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित लगभग पैसंठ शिक्षकों ने भाग लिया।
Comments