Posts

Showing posts from November, 2019

नवम्बर माह में काटे गए हजारों राशन, अधिकारी नहीं उठाते फोन

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। अभी बिहार में राशन न मिलने के कारण भूख से मरी बच्ची को लोग भूलें भी नहीं है।और इस बात का संज्ञान लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि सरकारी लाभ की योजनाओं में आधार कार्ड की भिन्नता से लाभार्थियों को वंचित न किया जाये।और जहां एक ओर सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयत्नशील है।वहीं सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से कोटेदार खाद्यान्न का खेल खेल रहे हैं।कस्बे सहित तहसील क्षेत्र मे हर माह कोटेदारों द्वारा सैकड़ों राशन कार्ड कटवा दिए जाते हैं।और उपभोक्ता अपने राशन कार्ड को बनवाने के लिए महीनों विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं।और यदि कोई व्यक्ति पूर्ति विभाग जाकर यह जानने का प्रयास करता है कि उसका राशन कार्ड क्यों निरस्त किया गया है।तो कार्यालय के बाबुओं के पास एक रटा रटाया जवाब होता है कि आधार कार्ड में भिन्नता है।लेकिन शायद यह कुर्सी पर विराजमान बाबू भूल गए हैं कि अगर आधार कार्ड में अग्रेजी मे भिन्नता है। कार्ड धारक का नाम हिंदी में भी दर्ज होता है।चाहे वह आधार कार्ड हो या राशन...

जिला हमीरपुर में पागल कुत्ते ने चार को काटकर किया घायल

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। क्षेत्र में इस समय कुत्तों का आतंक चरम पर है।आज एक पागल कुत्ते ने तीन मासूमों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिन्हें परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर तीनों मासूमों का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम सायर मे खेल रहे तीन मासूमों आलिंद (10)पुत्र विनय, सत्यम (10)पुत्र अंकित और जयराम का बारह वर्षीय पुत्र तथा ग्राम कम्हरिया निवासी नजीब अहमद(60)पुत्र ताजुद्दीन को एक पागल कुत्ते ने हमला कर काट लिया।जिन्हें घायल अवस्था में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां पर सभी घायलो का इलाज किया जा रहा है।

जिला हमीरपुर में अवैध बालू लदे दो ट्रक सीज

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। योगी सरकार अवैध खनन और खनन माफिया पर नकेल कसने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है।पिछली अखिलेश यादव सरकार के समय हुए अवैध खनन के मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी हमीरपुर बी.चन्द्रकला और मौजूदा एम एल सी रमेश मिश्रा अभी भी जांच के घेरे में है।कल खनिज विभाग की टीम ने कपसा टिकरी मार्ग पर छापेमारी कर दो ओवर लोड बालू लदे ट्रको को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।लेकिन चालक और खलाशी मौके से भागने में कामयाब हो गए।खनिज विभाग की टीम ने उक्त ट्रक यूपी 91 टी 5121और यूपी 78सीटी 7952को कब्जे में लेकर धारा 379,411और खनिज विभाग की धारा 27,4,और सरकारी सम्पत्ति नुकसान की धारा 3,5,और उप्र.उपखनिज विभाग की धारा 3,7,और 57 के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।

जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का खेल जारी, अधिकारी मौन

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बडी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार की मंशा है कि समाज के निचले स्तर पर हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाये।और लोगों को इस योजना का लाभ मिलता भी दिखाई दे रहा है।लेकिन कुछ ग्राम प्रधान अपना वोटबैंक बढाने के चक्कर में पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र बनाकर योजना को पलीता लगा रहे हैं।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम सिजनौडा मे ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर आवास योजना का खेल खेल रहे हैं।ग्राम पंचायत में पात्रों को योजना के लाभ से वंचित कर अपात्रों को पात्र बनाने का खेल जारी है।गांव के ही रज्जुल पुत्र स्व.नरेंद्र आवास योजना में अपात्र किया गया है।जबकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। गांव के ही गया पुत्र समलिया का भवन कच्चा एवं जर्जर है।इन्हें भी किसी योजना का लाभ नहीं मिला है।तथा गांव के ही गजराज, ज्वाला व बिंदा की स्थिति अत्यंत दयनीय है लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव को दिखाई नहीं देती है।वहीं गांव के रामकिशोर पुत्र अर्जुन के पक्का मकान होने के बावजूद आ...

जिला हमीरपुर में सिपाही सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी सिराज उद्दीन पुत्र स्व.ताजुद्दीन ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 18/10/2019को दोपहर करीब एक बजे दिन में जब प्रार्थी कुछ लोगों के साथ अपने घर में बैठा हुआ था तभी मोहल्ले के ही इकरारुददीन पुत्र नसीरुद्दीन व उसका पुत्र उमर फारूक व दामाद शाहिद हुसैन मेरे घर में घुस आये।तथा मुझसे कहने लगे कि यहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं करना यह हमारी जमीन है।तो मैंने कहा कि यह मेरा घर है।इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।तो मुझे मारने लगे।पीडित ने अपनी तहरीर मे बताया कि उक्त शाहिद हुसैन बांदा जनपद में डायल 112मे तैनात है।जो बिना छुट्टी के झगड़े में शामिल था।उस तिथि की वीडियो फुटेज मौदहा कोतवाली के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर 452,147,504,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।

जिला हमीरपुर में झोलाछाप डाक्टरों पर चलेगा चाबुक

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान चलाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है अतः झोलाछाप डॉक्टरों का चिन्हांकन कर कड़ी कार्यवाही की जाय , इसमे कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि  सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे फेज में,  प्रथम चरण के टीकाकरण से आंशिक अथवा पूर्णतः छूटे हुए 02 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। इन सभी को पूर्ण टीके लगाए जायें। टी0बी0 मरीजो पर विशेष ध्यान देकर उनका उपचार किया जाय। टी0बी0 के मरीजों/अस्पतालों के लिए डस्टबिन, फिनायल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करके गर्भवती महिलाओं तथा  02 वर्ष तक के बच्चों में सम्पूर्ण टीकाकरण से आ...

जिला हमीरपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शनिवार नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण , वर्षा जल संचयन के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर तथा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए । बुंदेलखंड के दृष्टिगत यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य हैं इसमें शिथिलता न बरती जाए। ज्ञात हो कि इस साल की वर्षा में जनपद में लगभग 10 फुट जलस्तर बढ़ा है । जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाकर कृषि कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए ।तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए इसमें बड़े तालाबों  का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाए ।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा जल संचयन, भूजल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य सभी विभाग समन्वय स्थापित करके करें ताकि किसी परियोजना का दोहराव ना हो । उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण में वृक्षों को जीवित रखने हेतु किये गए किये गए कार्य का विवरण दिया जाए।  कहा कि सोक पिट ...

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक भाई ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर अपनी नाबालिग बहिन को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक भाई ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी का पिता करीब डेढ़ साल से 308 के एक मामले में कारागार हमीरपुर मे बंद है। तथा उसके घर में बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी अनिल पुत्र कामता का आना जाना रहता था।दिनांक 26/11/2019 को शाम करीब छः बजे अनिल व उसका पिता कामता मोटरसाइकिल से हमारे घर आये थे।और खाना पीना करने के बाद रात भी वहीं पर रुक गए।तथा रात मे सोते समय उक्त लोगों ने हमें कुछ नशीला पदार्थ या तो सुंघा दिया या खाने में कुछ नशीली दवा मिला दी।जिससे हम सभी लोग बेसुध होकर सो गए।तथा उक्त दोनों पिता पुत्र हमारी नाबालिग बहिन और घर में रखे 25.000₹नकदी सहित मां एवं भाभी के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पडताल शुरू कर दी है।

फीफा प्रतिनिधिमंडल ने इंदिरा गांधी एथलेटिक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का दौरा किया

Image
गोहाटी शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 गोहाटी। फुटबॉल की शासी निकाय के प्रतिनिधि गुवाहाटी की स्थितियों से संतुष्ट थे। फीफा के प्रोजेक्ट लीड के लिए फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2020, श्री ओलिवर वोग्ट ने टिप्पणी की, "हम 2017 के बाद वापस आकर बहुत खुश हैं। हम जानते हैं कि देश के इस हिस्से में फुटबॉल के लिए जुनून है, और हमें विश्वास है कि हम दोहराएंगे 2017 की सफलता यदि गुवाहाटी को अगले साल फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के लिए एक स्थल के रूप में चुना गया। LOC के टूर्नामेंट निदेशक, सुश्री रोमा खन्ना ने कहा, “गुवाहाटी में वापस आना वास्तव में अच्छा है। जैसा कि हम जानते हैं, यह क्षेत्र फुटबॉल के साथ-साथ प्रतिभा के प्रति आत्मीयता के साथ फूट रहा है। हमारे पास 2017 में एक शानदार टूर्नामेंट था, लेकिन वह बेंचमार्क था। सभी हितधारकों का समर्थन और भी बेहतर होना चाहिए। 2017 से बुनियादी ढांचा लागू है, लेकिन कुछ संशोधनों को लागू करने की आवश्यकता है। चूंकि बुनियादी ढांचा यहां है, इसलिए अब महिलाओं के फुटबॉल के बारे में क्या संदेश देना चाहिए। आइए हम इस संदेश को लें, और अधिक से अधिक लोगों तक पह...

कुश्ती कमेंटेटर पंकज सक्सेना का देहांत 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 नई दिल्ली। स्वर्णिम आवाज के धनी कुश्ती कमेंटेटर पंकज सक्सेना जी नहीं रहे। देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती कॉमेंटेटर पंकज सक्सेना के निधन का समाचार सुनकर कुश्ती जगत में शोक की लहर दौड़ गई। खास तौर पर कुश्ती से जुड़े प्रशिक्षकों व पहलवानों में उदासी छा गई। उनके निधन पर डबल ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर बिश्नोई ने शोक व्यक्त करते हुए इसे कुश्ती की सबसे बड़ी हानि बताया है।  

स्वर्णिम आवाज के धनी कुश्ती कमेंटेटर पंकज सक्सेना जी नहीं रहे

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 नई दिल्ली। देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती कॉमेंटेटर पंकज सक्सेना के निधन का समाचार सुनकर कुश्ती जगत में शोक की लहर दौड़ गई। खास तौर पर कुश्ती से जुड़े प्रशिक्षकों व पहलवानों में उदासी छा गई। वहीं, पहले कुश्ती कॉमेंटेटर की मौत से खेल प्रेमियों को भी झटका लगा है। स्वर्णिम आवाज के धनी भारतीय कुश्ती कमेंटेटर व पावन कारपोरेशन से सेवानिवृत्त इंजीनियर पंकज सक्सेना का गुरुवार को मुरादाबाद में लंबी बीमार के बाद निधन हो गया ।  कुश्ती खेल का आंखों देखा हाल सुनाने वाले देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर पंकज सक्सेना की आवाज अब सदा के लिए मौन हो गई है । वह 75 वर्ष के थे । उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। कुश्ती खेल प्रसारण के मामले में पंकज सक्सेना खेलप्रेमियों के लिए जाने माने नाम थे । कुश्ती दंगल का मैदान हो या भारतीय पद्धति की कुश्ती हो या फिर ओलंपिक स्टाइल रेसलिंग के मुकाबले हो हर तरह की प्रतिस्पर्धा में वे बेहतरीन कमेंट्री पेश करते थे । अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी होने के साथ-साथ पंकज सक्सेना देश के विख्यात कमेंटेटर भी थे जिनकी आवाज सुनने कई कुश्ती प्रेमी ख...

शांति भंग करने के आरोप में तीन का चालान

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में तीन व्यकितयो को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है।मोहल्ला कजियाना निवासी मुश्ताक पुत्र अब्दुल शकूर को पैसों के लेनदेन मे हुए विवाद के चलते चालान किया गया है।जबकि अशोक कुमार पुत्र ज्ञान सिंह और आदर्श सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम बिहरका को जमीनी विवाद के चलते हुए विवाद के कारण शांति भंग करने के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

पांच लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्लास्टिक की कट्टी मे पांच लीटर कच्ची शराब बरामद कर व्यक्ति को जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के अरतरा चौराहे के निकट से कोतवाली पुलिस ने बच्चा लाल पुत्र चन्दीदीन निवासी कुम्हरौडा को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60के अन्तर्गत चालान कर जेल भेज दिया है।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर।कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों सहित चार लोगों पर फर्जी कागजात तैयार कर सम्पत्ति के हस्तांतरण का मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी शिवमूरत सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ने माननीय न्यायालय से गुहार लगाई थी कि गांव के ही बिंदा प्रसाद यादव पुत्र जगदेव यादव व सुरेश पुत्र झण्डू व दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी वर्षों पुरानी फोटो लगाकर दस रुपये के स्टांप पेपर में उसके जाली हस्ताक्षर बनाकर उसको विक्रेता दर्शाकर जमीन अपने नाम कर ली है।इस मामले पर ध्यान देते हुए माननीय न्यायालय ने मौदहा कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 419,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्ति विभाग और कोटेदारों की मिली भगत से चल रहा राशन कार्ड निरस्त करने का खेल

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। अभी बिहार में राशन न मिलने के कारण भूख से मरी बच्ची को लोग भूलें भी नहीं है।और इस बात का संज्ञान लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि सरकारी लाभ की योजनाओं में आधार कार्ड की भिन्नता से लाभार्थियों को वंचित न किया जाये।और जहां एक ओर सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयत्नशील है।वहीं सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से कोटेदार खाद्यान्न का खेल खेल रहे हैं।कस्बे सहित क्षेत्र मे हर माह कोटेदारों द्वारा सैकड़ों राशन कार्ड कटवा दिए जाते हैं।और उपभोक्ता अपने राशन कार्ड को बनवाने के लिए महीनों विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं।और यदि कोई व्यक्ति पूर्ति विभाग जाकर यह जानने का प्रयास करता है कि उसका राशन कार्ड क्यों निरस्त किया गया है।तो कार्यालय के बाबुओं के पास एक रटा रटाया जवाब होता है कि आधार कार्ड में भिन्नता है।लेकिन शायद यह कुर्सी पर विराजमान बाबू भूल गए हैं कि अगर आधार कार्ड में अग्रेजी मे भिन्नता है।कार्ड धारक का नाम हिंदी में भी दर्ज होता है।चाहे वह आधार कार्ड हो या राशन कार्ड।इन्हें ...

दो सप्ताह पहले हुए सडक हादसे की शिकायत

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार शुक्रवार 29 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा निवासी कमलेश पुत्र रामलाल ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि दिनांक 11/11/2019की रात्रि करीब नौ बजे मेरा पुत्र श्रीराम व पडोसी अजय पुत्र राजाराम मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बे से घर सिजनौडा जा रहे थे।तभी कस्बे के ही हमीद हास्पिटल के निकट एक चार पहिया वाहन यूपी 91 एम 3573 छिमौली तिराहे से तेज गति से आकर मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी।कि दोनो लोग मोटरसाइकिल सहित दूर जा गिरे।और कार चालक कार सहित फरार हो गया।राहगीरों और कोतवाली पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था।जहां से दोनो घायलो की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।उसके बाद दोनो को हालत गंभीर होने पर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज हैलट के लिए रेफर कर दिया गया था।जहां पर अभी भी तक दोनो घायलों का इलाज किया जाता रहा है।जिसमें से श्रीराम के सिर तथा पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं और पैर फट गया है।और अजय कुमार के सर का आपरेश...

फ़िल्म चिड़ी बल्ला को मिली विश्व स्तर पर एक और बड़ी कामयाबी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 नई दिल्ली। फ़िल्म चिड़ी बल्ला को दुनिया के बेहतरीन फ़िल्म फेस्टिवल में शुमार कैलिफोर्निया (अमेरिका) के अकोलेड फ़िल्म कम्पटीशन में मिली यह विशेष उपलब्धि, इस फेस्टिवल में जीती हुई फिल्मों को एमी और  ऑस्कर जैसे दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स भी मिले है। एकोलेड फेस्टिवल डायरेक्टर रिक प्रिकेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की जूरी को राधेश्याम पीपलवा का डायरेक्शन और कैमरामैन सुहास गुजराती और संजय मौर्य, एल्विन रेगो का साउंड वर्क बहुत अच्छा लगा। जूरी ने एक्टर चेतन शर्मा, अभिमन्यु सिंह, मयूर मोरे, सुनील सिन्हा समेत सभी एक्टर्स को सराहा। डायरेक्टर राधेश्याम पीपलवा एकोलेड ग्लोबल फ़िल्म कम्पटीशन हुमेनिटेरियन अवार्ड के लिए दुनिया के बड़े फ़िल्म मेकर्स के साथ क़्वालिफाई किया गया है। राजस्थानी और हिंदी भाषा मे बनाई फ़िल्म चिड़ी बला को  विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में अब तक 24 अवार्ड मिल चुके हैं। ये राजस्थान की किसी भी फ़िल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है।  फ़िल्म डायरेक्टर पीपलवा ने बताया कि फ़िल्म अन्य कई बड़े अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा रही है ...

 दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से बचाने के लिए कैट ने हरदीप पुरी से एमनेस्टी स्कीम लाने का आग्रह

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी को आज भेजे गए एक पत्र में कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए एक एमनेस्टी योजना के लिए आग्रह किया है।कैट ने अपने पत्र में  ने दिल्ली में व्यापार के सुनियोजित विकास की विफलता के लिए पिछली सरकारों द्वारा पूर्व मास्टर प्लान के विभिन्न प्रावधानों के समय पर कार्यान्वयन न करने एवं  में अधिकारियों के लापरवाह रवैय्ये को जिम्मेदार ठहराया है जिसके कारण दिल्ली के व्यापारी सीलिंग के दुष्चक्र में फंस गए है ! कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों को वर्ष 2006 से सीलिंग का बड़ा सामना करना पड़ रहा है, हालांकि केंद्र सरकार ने सीलिंग मुद्दे को सुलझाने के लिए वर्ष 2014 से हर प्रयास किया और काफी विषय बहुत हद तक हल हो गए किन्तु दिल्ली के सभी हिस्सों के व्यापारियों पर सीलिंग की तलवार हमेशा लटकी रहती है। पहले के मास्टर प्लान्स को समय पर लागू न करने और अधिकारियों और पिछली सरकारों के ढुलमुल रवैये के कारण दिल्...

गरीबों की गरीबी का मजाक उडाता मौदहा पूर्ति विभाग

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। जहां एक ओर सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लगाते हुए नहीं थक रही है और सबको अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्ति विभाग की मिलीभगत से कोटेदार(उचित दर विक्रेता)गरीबों की गरीबी का मजाक उडा रहे हैं।मुख्य मामला यह है कि प्रतिमाह कस्बे के हर कोटेदार के यहां लगे राशन कार्ड बडी संख्या में काट दिए जाते हैं और यह सारा खेल एक सिस्टम के तहत खेला जाता है। कार्ड धारको का आरोप है कि यह खेल कोटेदार और पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत होता है। बताया गया कि कस्बे के पंकज ओमर का कोटा निरस्त कर दिया गया था।तो उस कोटे में लगे राशन कार्ड जो मोहल्ला हैदरिया और छोटा कसौडा के थे। उन कार्ड धारकों मे से 75%के लगभग को नजदीकी उचित दर विक्रेता पंकज कुमार बाल्मीकि के कोटे में अटैच कर दिया गया है जबकि शेष कार्ड धारकों को 50-50%रामकिशन व शांति देवी के कोटे मे क्रमशः अटैच किया गया है।जबकि कार्ड धारक परेशान होकर किसी तरह शांति देवी के कोटा में पहुंच गए।तो उक्त कोटेदार ने बीस तारीख के बाद राशन स...

जिला हमीरपुर में छात्रा ने मनचलों के विरुद्ध कोतवाली में सौंपी तहरीर

Image
SSR शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। छात्रा ने कुछ मनचलो के विरूद्व कोतवाली मौदहा मे तहरीर देते हुये हुये आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मे बताया कि कस्बे का शीबू पुत्र हाफिद अपने कुछ साथियों के साथ रास्ता चलते फब्तिया कसते है। छात्रा ने आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। 

जिला हमीरपुर में तेज रफ्तार आटो पल्टी, कई घायल

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। तमाम गोष्ठिया व जागरूकता शिविर के बावजूद मार्ग दुर्घटाओ मे लगातार बढोतरी का दौर जारी है। मानको को ताक मे फर्राटा भर रहे वाहनो के चलते हो रही दुर्घटनाओ मे मानवीय जिन्दगी भी दांव पर लग रही है। इसी क्रम मे आधा दर्जन सवारियां भरकर भर्राटा भर रहा आपे थानाक्षेत्र के तहसील बडा मार्ग पर अनियन्त्रित होकर पलट गया। जिसमे सवार बरदानी पुत्र महेश्वरी दीन निवासी सिलौली, कुलदीप पुत्र ओम नारायण निवासी मौदहा, सुनीता पत्नी प्रेम नारायण निवासी ग्योडी व सलीम पुत्र अब्दुल अजीज गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे कस्बे के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 

जिला हमीरपुर में सडक़ हादसे में हुई युवक की मौत,मामला दर्ज

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। बीते बुधवार दोपहर बाद कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के छिरका गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे बाइक चालक रोहित सिंह निवासी थाना मलवा जिला फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई थी व रामकृष्ण शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया था।आज मृतक रोहित सिंह के पिता धनराज सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने डिजायर गाडी  और चालक बालचन्द्र वर्मा पर 279,337,336,427,304। के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जिला हमीरपुर में अन्ना मवेशियों के लिए खाना नहीं, एडीओ पंचायत को सौंपा ज्ञापन

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। अन्ना मवेशियों को गौशाला बनाकर आश्रय तो दे दिया गया लेकिन गौशालाओं में बंद अन्ना मवेशियों को पर्याप्त भूसा चारा पानी नही मिल पा रहा है।जिससे गौशालाओं में बंद अन्ना मवेशी भूख प्यास से मर रहे हैं। विकास खंड क्षेत्र के पढोरी गांव के दर्जनों किसानों ने आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश एवं एडीओ पंचायत रामबरन सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके गांव में हाल ही में बनाई गई गौशाला में लगभग 300 जानवर बंद हैं जिन्हें पर्याप्त भूसा चारा खाने को नही दिया जा रहा है।इस गौशाला में बंद जानवर भूख प्यास से तडप रहे हैं और कई जानवर भूख प्यास से मर भी चुके हैं।गांव के कुछ लोग अपने पालतू जानवर छोडे हुए हैं कई बार कहने के बाद भी वह अपने पालतू जानवर बांधने को तैयार नही हैं।इस समस्या के समाधान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नही हुआ तो यहां का किसान धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगा। शिकायत करने वालों मे शिवदास , शिवपूजन निषाद, अच्छेलाल, जसवन्त,मनोज पाल,रमेश,अभिषेक गुप्ता,आदि रहे।

जिला हमीरपुर में अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली पुलिस ने आज एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर बाद मुखबिर की सूचना पर पिपरौंदा गांव के पास नसीब अली पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम मांचा को एक 315 बोर तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त पर धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार सिंह,कां०अंश प्रताप और कां०योगेश कुमार रहे। कोतवाली पुलिस ने आज एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर बाद मुखबिर की सूचना पर पिपरौंदा गांव के पास नसीब अली पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम मांचा को एक 315 बोर तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त पर धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार सिंह,कां०अंश प्रताप और कां०योगेश कुमार रहे।

जिला हमीरपुर में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर,राशन कोटा चयन करने की मांग किया 

Image
शब्दवाणी समाचार समाचार वीरवार 28 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर।  विकास खंड सायर के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुये गांव के निरस्त हो चुके कोटे का चयन करवाए जाने की मांग की है। बताया गया कि सायर गांव में ग्रामीणों की शिकायतों के बाद सरकारी राशन की दुकान को जिलाधिकारी ने जांच उपरांत निरस्त कर दिया था। जिसके बाद कोटेदार दीनदयाल ने मंडलायुक्त से अपील की थी लेकिन मंडलायुक्त ने भी बीती 21 नवम्बर को अपील खारिज करते हुए सरकारी दुकान निरस्त कर दी थी।इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप नई सरकारी राशन की दुकान चयन करने की मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी ने सरकारी राशन की दुकान के चयन करने हेतु परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए दिनांक 07 व 11 एवं 21 नवम्बर को ग्राम सभा में खुली बैठक कर नई दुकान के चयन करने का आदेश दिया।जिसके बाद 7 नवम्बर को प्राथमिक विद्यालय मोहन पुरवा में अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई किन्तु सरकारी राशन की दुकान का चयन नही हो सका।इसके बाद भी अन्य निर्धारित तिथियों पर भी सरकारी राशन की दुकान का चयन नही हो सका।...