सर्वशक्ति सेना ने सजायाफ्ता मुजरिम के विधानसभा अध्यक्ष बने रहने पर उठाए गंभीर सवाल
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। कोई सजायाफ्ता विधायक विधानसभा अध्यक्ष नहीं रह सकता। ऐसा होने की स्थिति में पूरी सरकार को ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उपराज्यपाल अनिल बैजल से तत्काल दिल्ली सरकार को भंग करके नए चुनाव कराने की मांग करते हुए सर्वशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक दृष्टि से बहुत ऊंचा होता है ऐसे पद पर किसी सजायाफ्ता मुजरिम को नहीं बैठे रहने दिया जा सकता।
मार-पीट के मामले मंे अदालत द्वारा छह महीने की सजा सुनाने के बाद राम निवास गोयल को स्वयं ही विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से भी ऐसा कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में उपराज्यपाल को चाहिए कि वे भारत सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप दिल्ली सरकार को बर्खास्त करके नए चुनाव कराने का आदेश जारी करें। सर्वशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक विधायकों को सजा सुनाए जाने को गंभीर बताते हुए कहा कि गुण्डे मवालियों वाली सरकार दिल्ली वाले नहीं चाहते। सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और दोषी लोगों को बचाने में जुटी है ऐसे में इस सरकार का सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
Comments