पीवीआर अनुपम एक नए अवतार में आने को है तैयार
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। सिनेमा देखने के एक बेहतरीन अनुभव के साथ पीवीआर ने भारत के पहले मल्टीप्लेक्स, पीवीआर अनुपम के नवीनीकरण की घोषणा की है। यह मल्टीप्लेक्स, अपने समय में एक आधुिनक सिनेमा रहा है औरि पिछले दो दशकों में इसे अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, अजय, चेयरमैन एव मैनेिजंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड संजीव कुमार, जॉइंट मैनेिजंग डायरेक्टर ,पीवीआर लिमिटेड इत्यादि उपस्थित थे।
1997 में यहां पहली फिल्म यस बॉस लगी थी, और तब से पीवीआर अनुपम ने भारतीय सिनेमा संस्कति का जश्न मनाते हुए एक शानदार सफर तय किया। पीवीआर की विरासत को आगे ले जाते हुए सिनेमा देखने का एक खास और आधुिनक अनुभव पेश करने के लिए, पीवीआर अनुपम राजधानी के फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए तैयार है। मीडिया को संबोिधत करते हुए अजय, चेयरमैन एवं मैनेिजंग डायरेक्टर ,पीवीआर लिमिटेड ने कहा,इससे पता चलता है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और यह सफर हमारे सहयोिगयों,फ़िल्मी साथियों और दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं होता। पीवीआर अनुपम बेहद खास है क्योंकि यह भारत का पहला मल्टीप्लेक्स है। पीवीआर अनुपम आज के दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नई और रोमांचक के साथ वापस आएगा।
Comments