डेटल ने एलईडी टीवी की किफायती स्टार सीरीज पेश की,जिसकी कीमत 3699 रुपये है

शब्दवाणी समाचार शनिवार 12 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। त्योहारी मौसम को देखते हुए अपने किफायती उत्पादों के लिए लोकप्रिय हो चुकी कंपनी डेटल ने एलईडीटीवी की नई रेंज—स्टार सीरीज पेश करने की घोषणा की है। इस नई रेंज के तहत कंपनी ने 6 नए मॉडल पेश किए हैं जिनमें 17'' एचडी एलईडी टीवी, 24'' एचडी एलईडी टीवी, 32'' एचडी एलईडी टीवी, 32'' स्मार्ट एचडीएलईडी टीवी, 32'' स्मार्ट 4के रेडी एलईडी टीवी और 39'' एचडी एलईडी टीवी शामिल हैं जिनकी कीमत 3699 रुपये से लेकर 11999 रुपये तक है।



नई स्टार सीरीज डेटल की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन और आॅनलाइन चैनलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। डेटल की स्टार सीरीज अलग—अलग स्तर के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में सक्षम है। अपनी इस नई रेंज में एचडी और स्मार्टटीवी के अलावा कंपनी ने 32 इंच में 4के रेडी टीवी भी पेश किए हैं। इसके पीछे कंपनी का मकसद छोटे परदे के ग्राहकों को मौजूदा परिस्थिति से इतर 4के प्लेबैक अनुभव प्रदान करना है। कंपनी अपनी इस नई रेंज पर एक साल की वारंटी देर ही है।
कंपनी अपने ब्रांड के साथ ग्राहकों का अधिकतम आपसी विश्वास बढ़ाने का इरादा रखती है जो कंज्यूमर ड्यूरेबल उद्योग का एक अभिन्न पहलू होता है। इसका प्रत्येक मॉडल किफायती मूल्य पर उपलब्ध है और देश भर की बजट टीवी कंपनियों से प्रतिस्पर्धाक रने को तैयार है। इसका एप्लस ग्रेड पैनल अत्यंत बेदाग तस्वीर क्वालिटी देता है और टीवी देखने का वास्तविक अनुभव प्रदान करता है।
इस मौके पर डेटल के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया कहते हैं, 'किफायती मूल्य पर ही अभिनव टेक्नोलॉजी देने के अपने निरंतर प्रयास के तहत हमने अपनी नई स्टार सीरीज रेंज पेश की है। टेलीविजन सेगमेंट में 17 इंच से लेकर 39 इंच के टीवी की कुल बाजार में 80 फीसदी हिस्से दारी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए हमने इसी सेगमेंट में विभिन्न मॉडलों के टीवी पेश किएहैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम निरंतर ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिनसे किफायती उत्पादों के जरिये ग्राहकों का अनुभव बढ़ा सकें। हमारा नजरिया अपनी अभिनव टेक्नोलॉजी के जरिये प्रत्येक ग्राहक के लिए उन के बजट के मुताबिक किफायती मूल्य पर टीवी देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करने का है। यही 40 करोड़ भारतीयों को सूचना माध्यमों से जोड़ने की हमारी मुहिम का उद्देश्य है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया