कोड उन्नति और प्रोजेक्ट नन्ही कली ने भारत में लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए मिलाया हाथ
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। एसएपी इण्डिया के कोड उन्नति ने 2020 तक 11000 से अधिक वंचित लड़कियों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट नन्ही कली के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी की घोषणा नई दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान की गई। महिन्द्रा ग्रुप से श्री वी एस पार्थसारथी, जो लड़कियों की शिक्षा और प्रोजेक्ट नन्ही कली के समर्थक रहे हैं, ने कहा, “महिन्द्रा ग्रुप लड़कियों की शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है, हमारा मानना है कि इसका सकारात्मक असर देश के भविष्य पर पड़ेगा। प्रोजेक्ट नन्ही कली और एसएपी इण्डिया के बीच साझेदारी इस नेक काज को अगले स्तर तक ले जाएगी तथा अडवान्स्ड डिजिटल टेक्नोलॉजी को समर्थन प्रदान करेगी। मैं कोरपोरेट्स फॉर चेंज' का समर्थक रहा हूँ, और अगर कोरपोरेट्स इस दिशा में काम करने के लिए एकजुट हो जाए तो इस अवधारणा का बदलावकारी प्रभाव सामने आएगा। यह एसोसिएशन अपने आप में खास है।” श्री वी एस पार्थसारथी, ग्रुप सीएफओ एवं ग्रुप सीआईओ, महिन्द्रा ग्रुप ने कहा। सिंधु गंगाधरन, एसवीपी एवं मै...