Posts

Showing posts from October, 2019

कोड उन्नति और प्रोजेक्ट नन्ही कली ने भारत में लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए मिलाया हाथ

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। एसएपी इण्डिया के कोड उन्नति ने 2020 तक 11000 से अधिक वंचित लड़कियों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट नन्ही कली के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी की घोषणा नई दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान की गई। महिन्द्रा ग्रुप से श्री वी एस पार्थसारथी, जो लड़कियों की शिक्षा और प्रोजेक्ट नन्ही कली के समर्थक रहे हैं, ने कहा, “महिन्द्रा ग्रुप लड़कियों की शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है, हमारा मानना है कि इसका सकारात्मक असर देश के भविष्य पर पड़ेगा। प्रोजेक्ट नन्ही कली और एसएपी इण्डिया के बीच साझेदारी इस नेक काज को अगले स्तर तक ले जाएगी तथा अडवान्स्ड डिजिटल टेक्नोलॉजी को समर्थन प्रदान करेगी। मैं कोरपोरेट्स फॉर चेंज' का समर्थक रहा हूँ, और अगर कोरपोरेट्स इस दिशा में काम करने के लिए एकजुट हो जाए तो इस अवधारणा का बदलावकारी प्रभाव सामने आएगा। यह एसोसिएशन अपने आप में खास है।” श्री वी एस पार्थसारथी, ग्रुप सीएफओ एवं ग्रुप सीआईओ, महिन्द्रा ग्रुप ने कहा। सिंधु गंगाधरन, एसवीपी एवं मै...

 जयपुर फिल्म मार्केट के लिए पार्टीसीपेंटस की पहली लिस्ट जारी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 जयपुर। क्या किसी ने सोचा है की फिल्म सिटी से भी आगे बढ़कर कोई प्रोजेक्ट जयपुर में हो सकता है? अब तो ऐसा ही होने जा रहा है। अगले साल 18 से 20 जनवरी तक जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट दवारा आयोजित पहला जयपुर फिल्म मार्केट का आयोजन होगा। ये आयोजन पाँच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। अभी फिल्म मार्केट नाम से इसका आयोजन जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में ही होता रहा है। अगले साल से जिफ से अलग इसका आयोजन होगा। इस आयोजन में देश विदेश से 700 से ज्यादा पार्टीसीपेंट्स, 300 से ज्यादा फिल्में होगी, और 200 से ज्यादा प्रोडक्सन कंपनीज़, देश विदेश का कई संस्थान, पर्यटन विभाग आदि भाग लेंगे। फिल्म मार्केट में भारत की सबसे बड़ी को-प्रोडक्सन मीट का आयोजन होगा। जयपुर फिल्म मार्केट के लिए पार्टीसीपेंटस की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी की गई जिसमें देश विदेश के 60 पार्टीसीपेंट्स के नाम शामिल है।।  यूरोप और अमेरिका की दिग्गज कंपनी शॉर्टस टीवी, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडीया, केरला फिल्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन, कार्निवल सिनेमा और पंजाब ट्यूरीज्म जैसे बड़े नामों के साथ अमे...

धान का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार-दुष्यंत चौटाला

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को भविष्य में होने वाली एचटेट की परीक्षा के लिए 50 किलोमीटर से अधिक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा तथा प्रदेश सरकार धान का एक-एक दाना खरीेदेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई विधानसभा के गठन के बाद हरियाणा भवन में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि निकट भविष्य में प्रदेश में होने जा रही एचटेट के लिए परीक्षा केंद्र निकट ही बनाए जाएंगे और इन केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को 50 किलोमीटर से अधिक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि  जननायक जनता पार्टी ने भी चुनावों से पहले जनता से वायदा किया था कि युवाओं को परीक्षा देने के लिए 250- 300 किलोमीटर नहीं जाना पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला ने मंत्रिमंडल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे प्रदेश सरकार का युवाओं के लिए राहतकारी कदम बताया है। दुष्यंत ने मंत्रिमंडल की बैठक में परीक्षा केंद्र नजदीक बनाने को लेकर सुझाव दिया था जिसे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मान लिया...

50% से अधिक भारतीय छात्र दिवाली की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की कोशिश करना पसंद करते 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। जबकि देश भर के स्कूलों में सेशन परीक्षाएं खत्म होने वाली हैं और त्योहारी सीज़न आने के साथ, दुनिया के सबसे बड़े पीयर-टू-पीयर शिक्षण समुदाय, ब्रेनली ने अपने भारतीय यूज़र-बेस पर यह पता करने के लिए एक सर्वे किया है कि छात्र अपने उत्सव की छुट्टियां कैसे बिताने की योजना बनाते हैं। 1200 से अधिक छात्रों की भागीदारी के साथ, जिनमें से ज्यादा बड़े पैमाने पर देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं, रिपोर्ट में जानकारी दर्ज की गई और इस बात पर प्रतिक्रिया ली गई कि आने वाली छुट्टियों के संदर्भ में ये युवा छात्र क्या सोचते हैं। 37.2% छात्रों ने जवाब दिया कि वे आगामी सेमेस्टर की तैयारी करने में अपनी दिवाली की छुट्टियों का सही उपयोग करेंगे, जबकि 25% से अधिक छात्रों ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ जश्न मनाएंगे और 22.5% से अधिक छात्रों ने कहा कि वे उनके साथ यात्रा करेंगे। इसके अलावा, 53.9% से अधिक छात्रों ने कहा कि वे इस समय के दौरान ऐसी गतिविधियों के लिए उत्सुक हो सकते हैं, जिनमें उनके पाठ्यक्रम के विषयों के अलावा विभिन्न विषयों पर शोध करना शामिल हो। उनमें...

मॉल91 अपने प्लेटफार्म पर डिजिटल सोने की खरीद/बिक्री शुरू किया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। भारत के सभी टियर-2/3/4/5 शहरों में भाषाई यूजर्स के लिए प्रमुख सोशल कॉमर्स प्लेटफार्म मॉल91 ने अपने प्लेटफार्म पर डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया है। अपनी नई पेशकश के जरिये यह प्लेटफार्म भारतीयों के लिए शुद्ध 24 कैरेट सोना खरीदने का मौका मिलेगा और वह भी न्यूनतम 10 रुपए भी वे निवेश कर सकेंगे। दिवाली के मौसम को हाई-वैल्यू सामान की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस समय जो खरीदा जाता है, वह लंबे समय के लिए कायम रहता है। सोना एक ऐसी संपत्ति है, जिसमें देश भर में कई परिवार विशेष रूप से अक्षय तृतीया पर निवेश करते हैं। मॉल91 के नए लॉन्च के साथ देश के कई सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में परिवार सुरक्षित रूप से डिजिटल सोने में निवेश करने में सक्षम होंगे - और वह इतनी राशि का निवेश कर सकेंगे जो उनके बजट में आता है।  लॉन्च पर बोलते हुए मॉल91 के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नितिन राज गुप्ता ने कहा, “सोना हमेशा से भारतीयों के लिए निवेश का पसंदीदा विकल्प रहा है, खासकर फेस्टिव सीज़न में। डिजिटल गोल्ड की खरीद में उन्हें सक्षम क...

यूरोप फिल्म फेस्टिवल में सस्पेंस थ्रिलर ‘अंतर्व्यथा’ ने सेमी-फाइनल राउंड में किया प्रवेश

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। आगामी फीचर फिल्म 'अंतर्व्यथा' ने यूरोप फिल्म फेस्टिवल 2019 में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। फिल्म में कुलदीप सरीन, हेमंत पांडे, गुलशन पांडे, और गायक टोहाना रैना जैसे प्रसिद्ध कलाकार हैं। अधिकांश श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म समारोहों द्वारा 'अंतर्व्यथा' को सम्मानित किया गया है। फिल्म का संगीत तोची रैना और पीयूष पूजी ने बनाया है। बैकग्राउंड म्यूजिक हेमांध ने दिया है। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।

स्पाइनल कॉर्ड आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन (एससीएवीएम) एक दुर्लभ बीमारी

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 26 अक्टूबर 2019 हिसार। स्पाइनल कॉर्ड आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन (एससीएवीएम) एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें धमनियों और नसों के बीच एक गलत संबंध बन जाता है, जो रक्त वाहिकाओं में सूजन का कारण बनता है। इन असामान्य रक्त वाहिकाओं में हमेशा ब्लीडिंग का खतरा बना रहता है।खून के प्रवाह में यह गड़बड़ी ऑक्सीजन के आसपास की कोशिकाओं को वंचित करती है और रीढ़ की हड्डी की कोशिकाओं के उत्तेजित होने, खराब होने और मरने का कारण होने के साथ यह कोशिकाओं में ब्लीडिंग का भी कारण बनती है।स्पाइनल एवीएम किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन यह 20 और 60 की उम्र के बीच ज्यादा पाया जाता है। यह दुर्लभ बीमारी आमतौर पर बच्चों को अपना शिकार बनाती है। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो समय के साथ स्थिति गंभीर हो जाती है जिसमें भयानक पीठ दर्द, झंझनाहट और पैर की मांशपेसियों में कमजोरी जैसी परेशानियां होने लगती हैं। डॉ. आदित्य गुप्ता, न्यूरोसर्जरी और साइबरनाइफ, अग्रिम इंस्टीट्यूट फॉर न्यूरोसाइंसेंज, आर्टेमिस हॉस्पीटल, गुरुग्राम ने बताया कि, “एवीएम की बीमारी होने पर मरीज कोशुन्नता, कमजोरी और पाचन तंत्र में कमी जै...

निवेश बीमा उद्योग के 220 वरिष्ठ अधिकारियों का एक वैश्विक प्रतिनिधिमंडल मिला

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 26 अक्टूबर 2019 हैदराबाद,। ईसीजीसी इंडिया द्वारा होस्ट किए गए बर्न यूनियन 2019 एजीएम के लिए हैदराबाद में निर्यात ऋण और निवेश बीमा उद्योग के 220 वरिष्ठ अधिकारियों का एक वैश्विक प्रतिनिधिमंडल मिला। बीमाकर्ताओं ने भुगतान किए गए दावों में 21% की वृद्धि के साथ-साथ नई प्रतिबद्धताओं की घटती मात्रा की रिपोर्ट की, जिसमें तेजी से नकारात्मक व्यापार नीति द्वारा ईंधन की अनिश्चितता का हवाला दिया गया और वृहद-आर्थिक परिस्थितियों में गिरावट आई। इस सप्ताह की बैठक ईसीजीसी द्वारा भारत में आयोजित बर्न यूनियन की 4 वीं आम बैठक है, जो 1957 में अपनी नींव रखने के बाद से सदस्य हैं। यह बर्न संघ के लिए भी एक ऐतिहासिक अवसर है, जो इस वर्ष अपनी 85 वीं वर्षगांठ मना रहा है। बर्न यूनियन निर्यात ऋण और निवेश बीमा कंपनियों का अंतर्राष्ट्रीय संघ है। 85 सदस्यों में सरकार समर्थित निर्यात ऋण एजेंसियां, निजी ऋण और राजनीतिक जोखिम बीमाकर्ता और 73 देशों के बहुपक्षीय एजेंसियां - दुनिया भर में उद्योग के सभी पहलुओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।

कृपाशंकर बिश्नोई का मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने सम्मान किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 26 अक्टूबर 2019 रतलाम। विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप जॉर्जिया मे कास्य पदक जीत कर पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल, इंदौर के मुख्य टिकट निरक्षक व अर्जुन अवार्ड से समम्मानित पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई का मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने सम्मान किया। डीआरएम ने होसला बड़ाते हुए उन्हे आगे भी इसी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया । कृपा ने जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में 08 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा बी डिवीजन फ्रीस्टाइल कुश्ती में यह पदक जीता है । प्रसिद्ध फिल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कृपाशंकर ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में इजरायल के सिनियावस्की को 14 - 3 से पराजित किया था । इस कास्य पदक की जीत के साथ ही कृपाशंकर विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप मे पदक जीतने वाले भारतीय रेलवे के पहले पहलवान बन गए है । कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर उनका होसला अबजाय करने के लिए मंडल रेल कार्यालय रतलाम के ऑफिस मे मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, रतला...

पेटीएम गोल्ड अब प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर रीडीम कराया जा सकता

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। कम्युनिकेशंस के मालिकाना हक वाले डिजिटल पेमेंट्स लीडर पेटीएम ने आज घोषणा की है कि पेटीएम गोल्ड को अब देशभर अग्रणी ज्वैलरी स्टोर्स पर रीडीम कराया जा सकता है। यह ऑफर पेटीएम मॉल की संपूर्ण ओ2ओ रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पीसी ज्वैलर, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और कैरेटलेन के साथ भागीदारी की है ताकि ग्राहक अपने संचित सोने को रीडीम करते हुए इन स्टोर्स से ज्वैलरी खरीद सके। ग्राहकों को पेटीएम गोल्ड का इस्तेमाल करते हुए किए जाने वाले लेन-देन पर 5 प्रतिशत तक के गोल्डबैक का शुरुआती ऑफर दे रहे हैं। यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध है और 20 दिन में इसे देश के और 250 स्टोर्स पर उपलब्ध कराने की योजना है। पेटीएम का लक्ष्य इस फेस्टिव सीजन में पेटीएम गोल्ड की बिक्री तीन गुना वृद्धि का है। साथ ही कंपनी भारत में डिजिटल गोल्ड की इंडस्ट्री के ओवरऑल आकार को विस्तार देने का भी लक्ष्य रख रही है।  अपने लॉन्च के दो साल के भीतर पेटीएम गोल्ड, डिजिटल गोल्ड के तौर पर बचत के लिए भारत के सबसे बड़े प्लेटफार...

यूपीएससी की तैयारी में इंटरनेट के उचित उपयोग का बड़ा योगदान

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। जानकारी का सही उपयोग यूपीएससी की तैयारी का मूल है। डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग हर कोई करता है जिसकी मदद से बहुत ही कम समय में सभी विषयों के लिए पर्याप्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसकी बुराई यह है कि इतने कम समय में सही जानकारी निकालना किसी भी छात्र को डरा सकता है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं लेकिन उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें इसपर कितना और किस प्रकार निर्भर होना है। इंटरनेट का उचित उपयोग उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता पाने में सहायक साबित हो सकता है। यह विभिन्न टॉपिकों पर हर प्रकार की जानकारी देता है जिससे छात्र जरूरी जानकारी निकालकर बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं। जीएस स्कोर के शिक्षक, श्री मनोज के झा ने बताया कि, “तैयारी के वक्त उम्मीदवारों पास जानकारी का भंडार लग जाता है इसलिए परीक्षा में वही सफल होते हैं जो इस भंडार से जरूरी जानकारी का चयन कर पाते हैं। इंटरनेट ने तैयारी के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है, जिससे अधिकतर छात्र पारंपरिक पढ़ाई छोड़ इंटरनेट की तरफ भागने लगे हैं। आज इंट...

एमजी मोटर इंडिया ने हासिल की एक और उपलब्धि, हेक्टर की 10,000वीं इकाई जारी

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। अपने सफर पर एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने अपने हलोल मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट से भारत में अपने पहले वाहन हेक्टर की 10,000वीं यूनिट का निर्माण किया है। कंपनी ने यह उपलब्धि हेक्टर के देश में लॉन्च के चार महीने के भीतर हासिल की है। कार निर्माता की योजना है कि वह इस साल नवंबर में शुरू होने जा रही दूसरी पारी में उत्पादन बढ़ाएं और यह इसके लिए उसकी ओर से अपने वैश्विक और स्थानीय विक्रेताओं से कम्पोनेंट सप्लाई के अनुरूप है। 38,000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग के साथ एमजी हेक्टर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, “बुकिंग फिर से शुरू करने के साथ ही एमजी हेक्टर ने एसयूवी-सी सेग्मेंट में सबसे सम्मोहक कार के तौर पर हमें बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। हमारा प्रयास आने वाले महीनों में समय पर वाहन डिलीवरी कर ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करना है। कार निर्माता ने हाल ही में 29 सितंबर, 2019 को भारत की पहली इंटरनेट कार एमजी हेक्टर के लिए बुकिंग फिर से शुरू की ह...

जादूगर तुषार राज कुमार ने पुलिस षहीद दिवस पर किया प्रदर्शन

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। 21 अक्टूबर 2019 को जादूगर तुषार राज कुमार ने जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले दिल्ली पुलिस बल के शहीदों के नाम अपनी जादुई कला को समर्पित किया। उनका यह प्रदर्शन दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त दक्षिणी रेंज देवेश श्रीवास्तव के विचारों का प्रतिफल था कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के विभिन्न जिलों के सभी सम्मानित सीनियर पुलिस अधिकारियों ने तुषार का प्रदर्शन देखा। इस अवसर में दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य कुमार पटनायक ने तुषार कुमार को दिल्ली पुलिस- कमिश्नर ऑफ पुलिस शील्ड से सम्मानित किया और खाकी वर्दी में उनके जादुई प्रदर्षन की सराहना की।

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने किया फिल्म ‘सांड की आंख’ का प्रचार

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी आनेवाली बायोपिक फिल्म 'सांड की आंख' के प्रचार के लिए दिल्ली आईं। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों अभिनेत्रियों ने मीडिया के सामने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। फिल्म 25 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी। बता दें कि 'सांड की आंख' तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार द्वारा निर्मित एक बायोपिक फिल्म है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और प्रकाश झा मुख्य भूमिका में हैं। यह शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। मीडिया से बात करते हुए तापसी ने शूटिंग सेटों के अपने अनुभव के बारे में बताया, 'मैंने अपनी मां को 'सांड की आंख' के सेट पर बुलाया, ताकि वह मुझे देख सकें कि मैं एक 60 वर्षीय महिला की तरह कैसे दिखती हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'यह भूमिका हमेशा मेरे दिल के करीब होगी, क्योंकि यह मेरे करियर में अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है। भूमि ने फिल्म के विषय के बारे में बताया, ...

पीवीआर अनुपम एक नए अवतार में आने को है तैयार

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। सिनेमा  देखने के एक बेहतरीन अनुभव के साथ पीवीआर ने भारत के पहले मल्टीप्लेक्स, पीवीआर अनुपम के नवीनीकरण की घोषणा की है। यह मल्टीप्लेक्स, अपने समय में एक आधुिनक सिनेमा रहा है औरि पिछले दो दशकों में इसे अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, अजय, चेयरमैन एव मैनेिजंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड  संजीव कुमार, जॉइंट मैनेिजंग डायरेक्टर ,पीवीआर लिमिटेड इत्यादि उपस्थित थे। 1997 में यहां पहली फिल्म यस बॉस लगी थी, और तब से पीवीआर अनुपम ने भारतीय सिनेमा संस्कति का जश्न मनाते हुए एक शानदार सफर तय किया। पीवीआर की विरासत को आगे ले जाते हुए सिनेमा देखने का एक खास और आधुिनक अनुभव पेश करने के लिए, पीवीआर अनुपम राजधानी के फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए तैयार है। मीडिया को संबोिधत करते हुए  अजय, चेयरमैन एवं मैनेिजंग डायरेक्टर ,पीवीआर लिमिटेड ने कहा,इससे पता चलता है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और यह सफर हमारे सहयोिगयों,फ़िल्मी साथियों और दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना  संभव नहीं होता। पीवीआर अनुपम बेहद ...

सीबीआरई ने भारत में अपने फाउन्डेशन– 'सीबीआरई केयर्स' का लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 24 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली।दुनिया की अग्रणी रियल एस्टेट कन्सल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा लिमिटेड ने भारत में अपने फाउन्डेशन, फर्म के कोरपोरेट फिलान्थ्रोपी प्रोग्राम'सीबीआरई केयर्स' का लॉन्च किया है और देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी समस्याओं के समाधान की शपथ ली है। देश में सीबीआरई के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सीबीआरई केयर्स का लॉन्च किया गया है। विश्वस्तरीय प्रोग्राम सीबीआरई केयर्स के भारतीय संस्करण सीबीआरई केयर्स- एक पहल का लॉन्च सीबीआरई ग्रुप, इंक के प्रेजीडेन्ट एवं चीफ एक्ज़क्टिव ऑफिसर श्री रॉबर्ट ई. सुलेन्टिक और श्री अंशुमन मैगजीन, चेयरमैन और सीईओ, भारत, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्यपूर्व और अफ्रीका द्वारा किया गया नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार देश में निर्माण क्षेत्र तीसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है जो तकरीबन 50 मिलियन लोगों को रोजगार देता है। इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और उनके परिवार शामिल होते हैं, जिन्हें मूल स्वास्थ्य सेवाएं तक नही मिल पातींवे कुपोषण, असुरक्षित एवं गैर–हाइजीनिक व...

अपोलो हॉस्पिटल्स ने स्ट्रोक पर जागरुकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया सार्वजनिक जागरुकता प्रोग्राम

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 24 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली।इण्डियन स्ट्रोक एसोसिएशन और इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज़, अपोलो हॉस्पिटल्स ने लोगों को स्ट्रोक की पहचान, प्रबंधन एवं रोकथाम के बारे में शिक्षित करने के लिए एक 'सार्वजनिक जागरुकता प्रोग्राम' का आयोजन किया। प्रोग्राम का आयोजन, डॉ विनीत सूरी, सीनियर कन्सलटेन्ट, न्यूरोलोजी एवं को-ऑर्डिनेटर, न्यूरोलोजी विभाग, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स और प्रेजीडेन्ट, इण्डियन स्ट्रोक एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रख्यात दिग्गजों में शामिल थे, श्री एल के अडवाणी, भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री; मिस शहनाज हुसैन, अग्रणी ब्यूटी चेन की संस्थापक; श्रीमती शर्मिला टैगोर, भारतीय फिल्म अभिनेत्री; श्री अशोक चौहान, संस्थापक, एमिटी युनिवर्सिटी; श्रीमती पिया सिंह, चेयरमैन, डीएलएफ; श्री विजय कपूर, दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेन्ट गवर्नर आदि। आमंत्रित लोगों में 200 से अधिक स्ट्रोक से उबर चुके मरीज़ और उनके परिवारजन भी शामिल थे, जिन्हें स्ट्रोक के प्रबंधन और रोकथाम के तरीकों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसम...

डिजिटल ऋणदाता हैप्पी ने उत्सव के मौसम के लिए देशव्यापी ‘भागीदारी’ अभियान की घोषणा की

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 24 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। पूरे भारत में इस त्योहारी सीजन में बेहतर खपत करने के अपने दृष्टिकोण के साथ, डिजिटल ऋणदाता हैप्पी ने अपने 'भागीदारी' अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है। यह अभियान नवरात्रि के दौरान शुरू हुआ और इसमें माइक्रोएंटरप्राइज के लिए एंड-टू-एंड क्रेडिट सुविधा शामिल है और यह त्योहारों के मौसम के अंत तक चलेगा, जो कि उनके व्यवसाय विस्तार के साथ-साथ चल रहे उत्सव में भागीदार बन जाएगा। भागीदारी अभियान के तहत, हैप्पी व्यापारियों को बेहतर क्रेडिट विस्तार के साथ सशक्त करेगा। इसलिए, त्योहारी सीज़न के दौरान स्टॉक की खरीदी हो, आभूषणों की खरीद, दुकान या घर के नवीनीकरण या किसी अन्य चीज़ के लिए, हैप्पी हर चीज़ के लिए एक संपूर्ण भागीदार बनने का ध्येय रखता है। यह क्रेडिट विस्तार व्यापारी की आवश्यकता पर ध्यान दिए बिना होगा। हालांकि, धोखाधड़ी या धोखेबाजी की हरकतों को रोकने के लिए कुछ निश्चित जांच और बैलेंस होंगे। इस विकास के बारे में मनीष खेरा, संस्थापक, हैप्पी ने कहा, “हमारा व्यापक लक्ष्य हमेशा एमएसएमई क्षेत्र में बने रहने वाले क्रेडिट शून्य को दूर करने म...

राजकुमार राव, मौनी रॉय और बोमन ईरानी ने किया मेड इन चाइना’ का प्रचार

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 23 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। बॉलीवुड के समर्थ एक्टर राजकुमार राव, तेजी से फिल्मों में अपने लिए जगह बना रही अभिनेत्री मौनी रॉय और हरफनमौला कलाकार बोमन ईरानी अपनी बहुत जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कलाकारों ने मीडिया के साथ फिल्म से जुड़े अपने अनुभसव साझा किए। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित और मडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव, मौनी रॉय और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक गुजराती व्यवसायी सं संबंधित कहानी की खोज करती है, जो अपनी व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ाने के लिए चीन जाता है। संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित, राजकुमार ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में बताया, :फिल्म में मैं एक गुजराती व्यापारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो अपने करियर की यात्रा के शुरुआती दिनों में कई असफलताओं और अस्वीकृति का सामना करता है। बाद में, वह चीन जाता है और एक अद्भुत व्य...

मॉल ऑफ एशिया के शुरू होने साथ सबसे बड़ी ई-कॉमर्स लड़ाई देखने को मिलेगी

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 23 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। देखने को मिलेगी भारत जहां पहले ई-कॉमर्स क्षेत्र में केवल मुट्ठी भर कंपनियां ही शामिल थी, वहां अब शीर्ष तक पहुंचने के लिए एक-दसरे के साथ कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। देश भर में तेजी से डिजिटल तकनीक को अपनाने के साथ ही इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते प्रसार की वजह से ऐसा संभव हुआ है। नए जमाने के इन नवाचारों ने न केवल उभरते हुए स्टार्टअप्स को सहज खरीदारी का अनुभव देने के लिए एक अनूठा मंच दिया, बल्कि बराबर अवसरों वाले आफलाइन स्टोर भी प्रदान किए, जिससे उन्हें अपनी ऑफ़लाइन विरासत को छोड़े बिना ऑनलाइन यात्रा शुरू करने की सुविधा मिली। एक मंच पर एक साथ आने वाली इतनी सारी कंपनियों के मददेनजर, भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के 2017 में 24 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 2021 में 84 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने की कल्पना की गई है। इसके अलावा, जिस दर से इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है, हम उससे उम्मीद कर सकते हैं, कि नए स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या के अलावा भारत में अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय रिटेलर्स भी आएंगे। बदले में, इससे संगठित खुदरा बाजार...

नेक्स्ट एजुकेशन ने 'किंडरनेक्स्ट' की शुरुआत किया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 23 अक्टूबर 2019 हैदराबाद। तकनीकी के प्रभावशाली एकीकरण के माध्यम से शिक्षण और सीखने के तरीकों को फिर से तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, भारत के अग्रणी शिक्षा समाधान प्रदाता, नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 16 अक्टूबर 2019 को अपना बारहवां सफल वर्ष पूरा करने पर, किंडरनेक्स्ट लॉन्च किया है। यह 21वीं सदी के शिक्षार्थियों के लिए एक स्मार्ट प्रीस्कूल और गतिविधि केंद्र है, जिसका उद्देश्य युवा छात्रों को एक मज़ेदार और इंटरैक्टिव जगह देना है, जिससे उनके विकास को तेज किया जा सके और आजीवन शिक्षार्थी बनने की उनकी इच्छा को बढ़ाया जा सके। तैयार शिक्षण और संपूर्ण मूल्यांकन ढांचे के लिए किंडरनेक्स्ट को एक अच्छी तरह से शोध किए गए पाठ्यक्रम, विविध पाठ्यपुस्तकों, एक पुरस्कार विजेता डिजिटल कक्षा, विस्तृत मेंटर मैनुअल, स्मार्ट संसाधन किट से तैयार किया गया है। इन उपकरणों का लाभ उठाते हुए, किंडरनेक्स्ट के विशेषज्ञ शिक्षक युवा शिक्षार्थियों की जिज्ञासा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सही देखभाल और ध्यान देते हैं। मल्टीमॉडल शिक्षण, एक्सप्लोर-एंड-प्...

ई कॉमर्स कम्पनियों पर धाँधली के कारण अनेक देशों में फ़ाइन और जाँच

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 23 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। वॉलमार्ट के सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत में स्थिर कारोबारी वातावरण बनाने के पत्र लिखने के एक दिन बाद आज कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट ) ने प्रधान मंत्री श्री मोदी को भेजे गए एक पत्र  में वॉलमार्ट के सीईओ पर भारी हमला करते करते हुए कहा की यह पत्र एक रणनीति के रूप में  भारत के आंतरिक मामलों और नीति निर्माण में हस्तक्षेप या मध्यस्थता करने की अनैतिक कोशिश है जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्रीश्री  मोदी को भेजे पत्र  में कहा कि देश के व्यापारियों का दृढ़ विश्वास है कि सरकार की आर्थिक नींव या नीति संरचना में कोई अस्थिरता नहीं है। "वैश्विक खिलाड़ियों द्वारा इस तरह की बयानबाजी और कुछ नहीं, बल्कि भारत के 45 लाख करोड़ खुदरा बाजार की बड़ी मौजूदा व्यावसायिक क्षमता में बढ़त पाने के लिए एक दबाव की रणनीति है और अनुचित और एकाधिकार व्यवसाय प्रथाओं में लिप्त होकर हमारी अर्थव्यवस्था को सीधे नियंत्रित करने की ...

स्टार हेयर एण्ड मेकअप एकेडमी फिल्म लाल कप्तान की ब्राण्ड पार्टनर

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। सेलेब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ आश्मीन मुंजाल ने अपने स्ट्रोक्स के साथ दुनिया को हिला दिया। अपनी उपलब्धियों में एक ओर कामयाबी हासिल करते हुए आश्मीन की स्टार मेकअप एण्ड हेयर एकेडमी सैलून ने बॉलीवुड में अपने अनूठे मेकअप कौशल का प्रदर्शन किया। हाल ही में उन्होंने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म लाल कप्तान के साथ साझेदारी की, जिसमें सैफ़ अली खान मुख्य किरदार में हैं। आश्मीन का अनूठा मेकअप कौशल हर व्यक्ति को खूबसूरत बनाता है। सैफ के साथ ज़ोया हुसैन और दीपक डोबरियाल के लाल कप्तान लुक को आश्मीन स्टार सैलून एण्ड एकेडमी द्वारा पूरा किया गया है। पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर उन्हें अपने अनुभव और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आशमीन कई अन्य सेलेब्रिटीज़ जैसे फ्रीडा पिंटो, सोहा अली खान, जैकलीन फर्नान्डीज़, महिमा चौधरी, नगमा, डायना हेडन, तुषार कपूर, अरबाज़ खान, रितु शिवपुरी आदि तथाा रैम्प मॉडल्स जैसे कृष्णा सोमानी, अमनप्रीत वाही, युविका चौधरी को भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं। अब वे बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं जिन्हें मेकओवर, ...

सर्वशक्ति सेना ने सजायाफ्ता मुजरिम के विधानसभा अध्यक्ष बने रहने पर उठाए गंभीर सवाल

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। कोई सजायाफ्ता विधायक विधानसभा अध्यक्ष नहीं रह सकता। ऐसा होने की स्थिति में पूरी सरकार को ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उपराज्यपाल अनिल बैजल से तत्काल दिल्ली सरकार को भंग करके नए चुनाव कराने की मांग करते हुए सर्वशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक दृष्टि से बहुत ऊंचा होता है ऐसे पद पर किसी सजायाफ्ता मुजरिम को नहीं बैठे रहने दिया जा सकता। मार-पीट के मामले मंे अदालत द्वारा छह महीने की सजा सुनाने के बाद राम निवास गोयल को स्वयं ही विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से भी ऐसा कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में उपराज्यपाल को चाहिए कि वे भारत सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप दिल्ली सरकार को बर्खास्त करके नए चुनाव कराने का आदेश जारी करें। सर्वशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक वि...

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में 800 कॉर्निया आई सर्जरीज को करेगी स्पॉन्सर

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉ निक्स इंडिया अपनी अनूठी पहल 'करें रोशनी' के दूसरे चरण को पेश करने के साथ ही लोगों की जिंदगियों को रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पहल के तहत, एलजी ने गैर-लाभकारी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल संकरा आई हॉस्पिटल और डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के साथ सहयोग किया है और कंपनी पूरे भारत में कॉर्निया आई ट्रांसप्लांट की 800 सर्जरीज को स्पॉन्सर करेगी। यह पहल पूरे देश में लोगों को आगे आने और इस नेक कार्य के लिए नेत्रदान करने का संकल्पक लेने के लिए आमंत्रित करेगी।  एलजी इस पहल को रेडियो और डिजिटल मीडिया के जरिये शुरू करेगी।साथ ही एलजी स्टोसर्सपर भी ऑन-ग्राउंड ऐक्टिवेशंस किये जायेंगे जिसमें भारतीय नागरिकों को इस नेक काम के लिए नेत्रदान की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।  इस पहल के बारे में श्री की वान किम, मैनेजिंग डायरेक्टर, एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने कहा, “हमें पिछली बार करें रोशनी कैम्पेयन के लिए जबर्दस्त, रिस्पॉन्स मिला था और हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष भी हमें वैसा ही रिस्पांतस मिलेगा। एलजी समाज में सकारात्मक ब...