सना खान और यस अहलावत ने ‘बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019’ सीजन-3 शुरू किया
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया के वर्श 2017 और 2018 में आयोजित पिछले दो सीजन की सफलता के बाद इस इवेंट की आयोजक 'स्टूडियो 19 फिल्म्स' 27 सितंबर 2019 को सेमी फिनाले के साथ तीसरे सीजन और 28 सितंबर 2019 को नई दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा में फिनाले का आयोजन कर रही है। इवेंट का उद्घाटन के के खंडेलवाल 1⁄4चीफ गेस्ट, रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ हरियाणा1⁄2 द्वारा किया जाएगा। 23 सितंबर से होटल परिसर में सप्ताहभर चलने वाले सेषन में प्रख्यात हेल्थ, पर्सनालिटी, एवं वोकेषनल टेंनर्स द्वारा उनके कौषल सुधार के साथ तैयार किया जाएगा। इन वर्कषॉप और प्रषिक्षण सत्रों का मकसद प्रतिभागियों को खिताब जीतने की राह में बेहतर ढंग से तैयार करना है। प्रतिभागियों को उनके प्रषिक्षण सत्रों के समापन और विभिनन टेलेंट राउंड्स, गु्रप डिस्कजन, फैषन षो, डांस परफॉरमेंस और क्यू/ए सेषन के बाद चुना जाएगा। स्टूडियो 19 फिल्म्स के संस्थापक अभिनेता एवं फिल्म फाइनैंसर यश अहलावत ने कहा, 'हम हर साल नए प्रतिभागियों के नए बैच से मिलते हैं और उन्हें बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा के जरिये पहचान बनाने में मदद करते हैं। जहां इच्छुक प्रतिस्पर्धियों को अपने मार्गदर्शक के तौर पर अनुभवी सेलेब्रिटी के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलता है, वहीं उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में मार्गदर्शन और खास अनुभव भी हासिल होगा।
बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019 सीजन-3 के साथ वास्तविक जुड़ाव के बारे में बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने कहा, 'मैंने इस प्रतिष्ठित बॉलीवुड प्रतिस्पर्धा के जज के तौर पर हर बार एक खास अनुभव महसूस किया है। मैं समझती हूं कि दबाव और ग्लैमर मॉडल और एक्टर बन रहे हैं, इसलिए मैं इन युवा एवं प्रतिभाशाली लोगों की फिनाले तक की यात्रा को आसान बनाने के लिए कुछ अंतर्दृष्टि को साझा करती हूं। इस साल फिर से, पूरे देश से प्रतिभागी आए हैं और ये सभी भरोसेमंद और बेहद अनुभवी प्रतिभागी हैं। सप्ताह भर चलने वाले ग्रूमिंग सेशन के साथ आयोजक स्टूडियो 19 फिल्म्स इन सभी को समान प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करेगी। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की जीत हो सकती है।
इस साल, बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस 2019 ने प्रतिभागियों के स्टाइल के लिए लैकमे,इवेंट प्लानर 7जी और एचआईटीएसएस एंटरटेनमेंट, ज्वैलरी में नए टेंंड्स के लिए वॉयला, युवा प्रतिभाओं के लुक को आकर्षक बनाने के लिए डॉ. पॉल्स मल्टीस्पेशियल्टी के साथ साथ फैशन डिजाइनर राजप्रीत, अवंतिका, विपिन अग्रवाल,सनलीसा, कोकोफोम मैटेंस और विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य प्रख्यात ब्रांडों के साथ भागीदारी की है जिससे इस प्रतिस्पर्धा के विजेताओं के लिए एक खास अनुभव मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस 2019 का प्रसारण शोबॉक्स-नैशनल 24'7 म्यूजिक टीवी चौनल पर किया जाएगा शोबॉक्स सभी प्रमुख डीटीएच और हरियाणा के केबल ऑपरेटरों के जरिये उपलब्ध है।
Comments