सैनसुई ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में नयी रेंज लांच किया
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और भारत में अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक सैनसुई ने भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रौद्योगिकी वाले कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की नयी रेंज आज लांच की। इन विविध उत्पादों के पोर्टफोलियो में स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, ऑडियो डिवाइस, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, छोटे किचेन एप्लांयस आदि शामिल हैं और ये सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सितंबर 2019 से उपलब्ध होंगे। सैनसुई ने वैश्विक इंटरनेट मनोरंजन सेवा प्रदाता नेटफ्लिक्स और डॉल्बी जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ गठबंधन किया है और साथ ही गूगल एवं मीडियाटेक के साथ प्रौद्योगिकी की साझीदारी की है ताकि उसकी नवीनतम रेंज में टीवी देखने के लिहाज से एक स्मार्ट एवं वृहद अनुभव सुनिश्चित हो सके।
सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के मुताबिक सैनसुई ने जून, 2020 तक गुरूग्राम में 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिए एक अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई लगाने की भी घोषणा की। यह नयी इकाई दक्षिण पूर्व एशिया में सैनसुई के लिए एक प्रमुख विनिर्माण हब के तौर पर काम करने के अलावा इस देश में रोजगार के करीब 3000 नए अवसरों का भी सृजन करेगी
सैनसुई ने भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए हाल ही में दिल्ली स्थित कारोबारी समूह जैना ग्रुप के साथ रणनीतिक साझीदारी की घोषणा की है। इस ग्रुप ने अगले तीन वर्षों में भारतीय परिचालन में 1,000 करोड़ रूपये का निवेश करने की योजना बनाई है और उसे वर्ष 2022 तक भारत में सैनसुई ब्रांड के लिए 3500 करोड़ रूपये का कारोबार होने की उम्मीद हैभारत में वैश्विक ब्रांडों को संभालने की अपनी विशेषज्ञता के बल पर जैना ग्रुप 6,000 से अधिक खुदरा साझीदारों और 400 से अधिक सेल्स सर्विस सेंटरों के नेटवर्को, 2250 से अधिक प्रमाणित फील्ड इंजीनियरों और 96 प्रतिशत पिन कोड कवरेज के जरिये सैनसुई के उत्पादों को उपलब्ध कराएगा। ये उत्पाद फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन साझीदारों के जरिये भी उपलब्ध होंगे। ईमानदारी के साथ उचित मूल्य निर्धारण और आगामी त्यौहारी सीज़न को ध्यान में रखकर सैनसुई की नवीनतम रेंज का मूल्य सभी उत्पाद वर्गों में आकर्षक रखा गया है।
इस अवसर पर जैना ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप जैन ने कहा, “जैना ग्रुप स्थानीय स्तर के समाधानों के जरिये पिछले 25 वर्षों से भारत में वैश्विक डिजिटल ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करता रहा हैभारतीय एप्लायंस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार के साल दर साल 9 प्रतिशत की दर से 2022 में 48.37 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना है जिसे देखते हुए हमें भारत में सैनसुई की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने का पक्का विश्वास है और हम वर्ष 2022 तक दहाई अंक की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना तलाश रहे हैंनिवेश बढ़ाने और मेक इन इंडिया पहल को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय वित्त मंत्री की हाल की घोषणा से उत्साहित होकर हम भारत को सैनसुई के लिए एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की संभावना तलाश रहे हैं। हमारा व्यापक वितरण नेटवर्क हमारी मुख्य ताकत है और हम इसे और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे जिससे देश के हर कोने में उत्पादों की सहज उपलब्धता और आफ्टर सेल्स सर्विस सुनिश्चित हो सके।"
भारत पधारे सैनसुई के कार्यकारी और ग्लोबल लाइसेंसिंग प्रमुख लिम ज्यू टिम ने कहा, “सैनसुई दुनिया का जाना माना ब्रांड है और कज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में इसे परिचालन का 8 दशक से अधिक का अनुभव हैयह विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है और किफायती दाम में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने की संभावना तलाश रहे उपभोक्ताओं के बीच इस ब्रांड को लेकर काफी जागरूकता हैसैनसुई के लिए भारत एक प्रमुख वृद्धि वाला बाजार है और प्रतिष्ठित जैना ग्रुप के साथ हमारी साझीदारी देशभर में हमारे उत्पादों की बिकी करने के हमारे इरादे को पुख्ता करती है। इस देश में अंतिम उपभोक्ता को किफायती दाम में प्रीमियम उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता है और यह सुनिश्चित करने के लिए हम सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत उपलब्ध कराए गए प्रोत्साहन से भारत में जल्द ही विनिर्माण इकाई स्थापित करेंगे। हम इस देश में ग्राहकों पर गहन अनुसंधान पर आधारित स्थानीय आरएंडडी समाधान पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।"
जैना ग्रुप के कार्यकारी निदेशक और सैनसुई इंडिया के ब्रांड प्रमुख डॉक्टर अभिषेक गर्ग के मुताबिक, "मजबूती के साथ डिजिटलीकरण होने और ग्रामीण विद्युतीकरण में सरकार द्वारा भारी निवेश किए जाने से बड़े एप्लायंसेज की मांग तेजी से बढ़ेगीवीडियो मनोरंजन डिवाइस के बाजार में खास तौर पर तेजी SANSUI देखने को मिलेगी और हमें अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे गूगल, डॉल्बी, नेटफ्लिक्स, मीडियाटेक के साथ गठबंधन में प्रौद्योगिकी संचालित, भारत के अनुकूल उत्पादों की सीरीज़ पर ध्यान दिए जाने से इस खंड में हमारी खास जगह बनने की उम्मीद है।"
सैनसुई अपनी प्रख्यात जापानी टेक्नोलॉजी के जरिये कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की अपनी नयी रेंज के साथ फीचर्स और सौंदर्य का आदर्श मेल प्रस्तुत करती है। यह नयी रेंज किफायती मूल्य पर स्मार्ट फीचर्स और नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस है और इसके लिए नए जमाने के उन युवाओं को ध्यान में रखा गया है जो ब्रांड को लेकर सचेत है और नवीनतम एवं अनूठे लाइफस्टाइल उत्पादों की चाहत रखते हैं।
Comments