नारद मोहभंग के साथ श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन शुरू
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। दिल्ली की मशहूर रामलीलाओं में से एक पीतमपुरा के डीडीए ग्राउन्ड में श्री केशव रामलीला कमेटी NSP द्वारा नवीं भव्य रामलीला व विशेष सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। रामलीला मंचन के पहले दिन आज सर्वप्रथम गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात शंकर-पार्वती संवाद, नारद मोहभंग एवं रावण-वेदवती संवाद का मंचन किया गया | इसके अतिरिक्त टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली श्रीमती अमिता नांगिया एवम श्री प्रवीण निझावन द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। मंच से उतर दर्शकों के बीच पहुंची अमिता नांगिया ने उन्हें अपनी प्रस्तुति से भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों ने ऐसा जादू बिखेरा कि रामलीला मैदान में उपस्थित हजारो दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि श्री केशव रामलीला कमेटी एक ऐसी रामलीला करती है जिसमे राम के नाम के साथ–साथ राम के कार्य भी किये जाते है साथ ही अच्छे कलाकारों को यह कमेटी अपना कला प्रदर्शन योग्यता दिखाने का मंच भी देती है । श्री अशोक ...