तनिष्क के सहभागी- कैरेटलेन का अब पश्चिम विहार में आगमन
शब्दवाणी समाचार शनिवार 24 अगस्त 2019 नई दिल्ली। भारत में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध खरीदारी के विभिन्न तरीकों को एकीकृत करने वाले पहले ज्वैलर तथा तनिष्क के एक सहभागी- कैरेटलेन ने पश्चिम विहार में अपने नवीनतम स्टोर को लॉन्च किया है, जिसके बाद अब दिल्ली-एनसीआर में इसके स्टोर्स की संख्या 16 तथा देश भर में 65 हो गई है। पश्चिम विहार दरअसल पश्चिमी दिल्ली का सुप्रसिद्ध आवासीय इलाका है, और यह स्टोर आभूषण प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है, जो यहां आकर दैनिक जीवन में इस्तेमाल हेतु उपयुक्त तथा आधुनिक आभूषणों का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं।
इस अवसर पर कैरेटलेन के संस्थापक एवं सीईओ, श्री मिथुन सचेती ने कहा दिल्ली हमारे लिए हमेशा से बेहद अहम बाज़ार रहा है, और यह काफी विस्तृत भी है। इसी वजह से शुरुआत से ही यहां और ज्यादा संख्या में स्टोर के शुभारंभ की मांग की जाती रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह स्टोर इस इलाके में रहने वाले युवा कामकाजी पेशेवरों और गृहणियों को अधिक आकृष्ट करेगा, इसलिए स्टोर को उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अपने नए स्टोर में हम पश्चिम विहार के निवासियों का बिल्कुल नवीन अनुभव के साथ स्वागत करने के लिए तत्पर हैं, जो उन्हें अभूतपूर्व तरीके से उत्कृष्ट आभूषणों की खोज करने में मदद करेगा।
श्री सचेती ने आगे कहा, "कैरेटलेन के स्टोर सामान्य भारतीय ज्वेलरी स्टोर्स से बिल्कुल अलग हैं। आभूषणों को परोक्ष रूप से पहनकर देखने के लिए 'मैजिक मिरर' के साथ-साथ सॉलिटेयर सेक्शन और सहायता के लिए उपलब्ध विशेषज्ञों की टीम साथ मिलकर यहां के अनुभव को असाधारण बनाते हैं। दिल्ली के इस बेहद खास इलाके के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना, हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है।
दिल्ली स्थित कैरेटलेन की एक ग्राहक, सुश्री. स्निग्धा दुआ कहती हैं, “कैरेटलेन में मेरा अनुभव हमेशा शानदार रहा है। ग्राहकों को मिलने वाले अद्वितीय अनुभव के साथ-साथ अत्यंत ख़ूबसूरती से डिजाइन किए गए और शानदार तरीके से तैयार किए गए आभूषण मुझे बेहद पसंद है, जो जेब के अनुकूल कीमतों पर उपलब्ध हैं। यहां के सभी कर्मचारी बेहद मददगार हैं, और खरीदारी के बाद की सेवाएं भी किसी सपने से कम नहीं हैं। कुल मिलाकर यहां का अनुभव हमेशा बेहद मज़ेदार रहता है।
लॉन्च के अवसर पर मौजूद श्री प्रशांत चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट - ऑफ़लाइन सेल्स, ने कहा, “कैरेटलेन एक ऐसा ब्रांड है जो ग्राहकों की एक विस्तृत श्रेणी की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, क्योंकि यहां डिजाइन किए जाने वाले आभूषणों की शुरुआती कीमत महज 5,000 रुपये है। पश्चिम विहार के जन समुदाय का स्वागत करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं तथा अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च ऑफर के रूप में सीमित अवधि के लिए 40,000/- रुपये से शुरू होने वाले डायमंड ज्वैलरी पर 20% की छूट दे रहे हैं।
यह ब्रांड बेहद उत्कृष्ट आभूषणों को जन-जन के लिए सुलभ बनाने के मिशन पर काम कर रहा है, तथा इस स्टोर का लॉन्च उसी दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है।
Comments