ओप्पो ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया
शब्दवाणी समाचार शनिवार 31 अगस्त 2019 नई दिल्ली। अपने प्रीमियम सेगमेंट को मजबूत करते हुए, अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने आज अपना बहुप्रतीक्षित रेनो 2 लॉन्च कियाविश्व में यह स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में प्रस्तुत किया गया है। रचनात्मकता के लिए निर्मित, रेनो 2 लोकप्रिय रेनो 2 सीरीज में ओप्पो का लेटेस्ट इनोवेशन है और इसमें यूजर्स की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए फोटोग्राफी की उन्नत विशेषताएं हैं।
ओप्पो रेनो 2 अपने बेहतर क्वाड-कैमरा सेटअप के कारण सबसे अलग है, जिसमें 20 एक्स डिजटल जम (5 एक्स हाइब्रिड जूम), रात में तथा बिल्कुल अंधेरे में भी उत्तम शॉट्स के लिए अल्ट्रा डार्क मोड तथा ऑन-द-गो रहते । हए सुपर-स्टेबल वीडियो के लिए अल्ट्रा स्टीडी वीडियो हैस्मार्टफोन के फ्रंट में रेनो का सिग्नेचर 16 मेगापिक्सल का शार्क फिन राईजिंग कैमरा है। 36,990 रु. मूल्य का रेनो 2 8जीबी+256जीबी के स्टैंडर्ड सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा और दो आकर्षक रंगों – ओशन ब्लू एवं लमिनस ब्लैक में मिलेगा। मल्य के प्रति सचेत ग्राहक को सेवाएं देने के लिए ओप्पो ने रेनो 2जैड प्रस्तुत किया है, जिसका मूल्य 29,990 रु. है तथा रेनो 2एफ की घोषणा बाद में की जाएगी।
लॉन्च पर बोलते हुए श्री समित वालिया, वाईस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, "रेनो 10एक्स जूम को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमें भारत में पहली रेनो 2 सीरीज़ प्रस्तुत करने की खुशी है। यह सीरीज़ विविध मूल्यों में ग्राहकों को सेवाएं देगी। रेनो 2 सीरीज़ बाजार के मिड सेगमेंट में प्रवेश कर गई है, इसलिए ग्राहकों को सबसे आकर्षक मूल्य में अपना पसंदीदा रेनो खरीदने का अवसर मिलेगा। इससे सार्थक इनोवेशंस के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने का हमारा निरंतर प्रयास प्रदर्शित होता है।
रेनो 2 में क्वालकोम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जो शक्तिशाली ऑन-डिवाईस एआई एवं बेहतर कैमरा क्षमताओं के साथ गेमिंग का बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करेगायह स्मार्टफोन वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है और इसमें 4000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है।
यूजर की रचनात्मकता का विकास करने के लिए उन्नत कैमरा टेक्नॉलॉजी ओप्पो मोबाईल फोटोग्राफी की सीमाओं का विस्तार करने के लिए समर्पित है। रेनो 2 में चार कैमरा हैं, जो फुल फोकल लेंथ इमेजिंग सिस्टम प्रदान करते हैं। इसमें 20 एक्स डिजिटल जूम, अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो हैं। अलग अलग फोकल लेंथ के तीन लेंस मिलकर अल्ट्रा-वाईड-एंगल से टेलीफोटो तक 5 एक्स हाईब्रिड जूम इफेक्ट निर्मित करते हैं। यह स्मूथ व सुगम जूम ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए इमेज़ टेक्नॉलॉजी को फ्यूज करता है। इस प्रकार लंबी दूरी के लिए क्रिस्प एवं अल्ट्रा हाई क्वलिटी की इमेजिंग मिलती है, जैसे प्रेजेंटेशन, जिनमें टैक्स्ट में लिखी जानकारी पढ़ने की जरूरत होती है या फिर कंसर्ट में जब यूजर्स को ऑन-स्टेज परफॉर्मर्स की स्पष्ट पिक्चर कैचर करनी होती है। अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस फीचर प्रभावशाली 116 डिग्री का परिदृश्य प्रदान करता है तथा ज्यादा पृथक इमेज एवं फोटो थीम प्राप्त होती हैं। ग्राहक दिन या रात में ज्यादा विशाल एवं असीमित लैंडस्केप तथा छोटे एवं संकरे क्षेत्र को भी शूट कर सकते हैं, जिससे हर सब्जेक्ट या वातावरण में इस हैंडसेट की अतुलनीय परफॉर्मेंस प्रदर्शित होती है।
ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईजेशन युक्त 48 मेगापिक्सल के प्राईमरी लेंस, एफ1.7 अपर्चर एवं 1/2 इंच के सेंसर के साथ रेनो 2 कम प्रकाश में भी बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। रेनो 2 सीरीज का अल्ट्रा डार्क मोड शक्तिशाली एनपीयू एलगोरिदम के माध्यम से रात के विविध दृश्य कैप्चर करता है। यदि रोशनी का स्तर एक लक्स से कम है, तब भी यह आपके फोटो को हार्डवेयर नेटवर्क-ऑप्टिमाईज्ड एआई न्वाईज रिडक्शन द्वारा बेहतरीन बना देता है। सॉफ्टवेयर डाइनामिक एक्सपोजर एडजस्टमेंट द्वारा पिक्चर की ऑप्टिमल ब्राईटनेस सुनिश्चित होती है और रात में बिल्ट-इन एनपीयू की मदद से ऑब्जेक्ट प्रदर्शित होते हैं तथा पिक्चर प्रोसेसिंग तीव्रता से होती है। मनुष्य की नग्न आंख अंधेरे को नहीं चीर सकती है, लेकिन रेनो 2 के द्वारा यूज़र रात में फायरफ्लाई और कैंडललाईट डिनर जैसे दृश्य कैप्चर कर सकते हैं।
अकेला फोटो पूरी कहानी नहीं कह सकता और सोशल मीडिया के यूजर्स ज्यादातर वीडियो शूट करने लगे हैं, इसलिए ओप्पो वीडियोग्राफी पर पहले के मुकाबले ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है। ओप्पो की उद्योग में अग्रणी अल्ट्रा स्टीडी वीडियो मोड टेक्नॉलॉजी वीडियो की स्थिरता बढ़ाती है और यूजर्स दौड़ने, स्कींग करने, स्केट बोटिंग, साईक्लिंग आदि के दौरान ज्यादा स्थिर वीडियो कैप्चर करने में समर्थ बनते हैं। यह एक उच्च सैंपलिंग दर एवं हल सेंसर के साथ एक आईएमयू मेज़रिंग डिवाईस द्वारा होता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाईजेशन और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईजेशन की विशेषता होती है। इसलिए यूजर्स के शेकी शॉट भी बहुत सटीकता से आते हैं और 60एफपीएस की फ्रेम दर के साथ बेहतर इमेज स्टेब्लाईजेशन, फ्लुएंसी एवं शानदार इमेज क्वालिटी मिलती है।
प्रैक्टिकलिटी एवं स्टाईल के साथ ग्राहक-केंद्रित डिजाईन रेनो 2 में 6.55" की डाइनामिक एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2400x1080 रिजॉल्यूशन हैस्क्रीन टू बॉडी अनुपात 93.1 प्रतिशत है। यह सिक्स्थ जनरेशन के टिकाऊ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से बना है। रेनो 2 जैड और रेनो 2 एफ में कुछ छोटी 6.53' की एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2340x1080 रिज़ॉल्यूशन हैस्क्रीन टू बॉडी अनुपात 91.1 प्रतिशत है। यह टफेन्ड पांचवीं जनरेशन के कोर्निंग गोरिल्लस ग्लास से बना है। रेनो 2 में बेहतर डाइनामिक एमोलेड स्क्रीन है, जो बाहर के ज्यादा प्रकाश वाले वातावरण में भी पर्याप्त ब्राईटनेस प्रदान करती है तथा स्क्रीन की सर्विस लाईफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देती है एवं पॉवर की खपत में 6 प्रतिशत की कमी करती है। रेनो 2 में 16 मेगापिक्सल का शार्क फिन राईजिंग कैमरा है, जो ऑल-न्यू एआई ब्यूटी मोड के साथ अल्ट्रा-क्लियर बैकलिट शॉट्स को सपोर्ट करता है, जबकि रेनो 1 जैड एवं रेनो 2 एफ में 16 मेगापिक्सल का राईजिंग फ्रंट कैमरा है, जिसमें एटमॉस्फियर लाईट है।
'ट्वाईलाईट मिस्ट' कलर स्कीम प्रकृति के मोहक सौंदर्य से प्रभावित है। जटिल मैनुफैक्चरिंग तकनीकों का उपयोग कर गहरे ह्यू ड्रीम-लाईक नियॉन डिटेल के साथ समाविष्ट होकर खूबसूरत, इंद्रधनुषी रंग प्रदान करते हैं, जो बदलते प्रकाश के साथ बदलता हैलुमिनस ब्लैक के लिए प्रकाश उत्सर्जित करने वाले क्षेत्र में रोल-प्रोसेस्ड अनईवन नैनो-टैक्सचर है, जो खास एंगल से देखे जाने पर चमकीला प्रभाव उत्पन्न करता है। रिबन ट्रांसफर 2.0 प्रक्रिया के उपयोग से अद्वितीय कलर ग्रेडिएंट प्रभाव निर्मित होता है, जो प्रकाशित टैक्सचर पर आरोपित हो जाता है। यह खबी केवल रेनो 2 सीरीज में है। ग्रेजअल इलमिनेशन इफेक्ट द्वारा ब्लैक कलर अलग अलग एंगल्स से देखे जाने पर ब्राईटनेस बदलता है। यह वैसे ही होता है, जैसे पानी अलग अलग गहराईयों में गहरे समुद्र की रहस्यमयी खूबसूरती का प्रदर्शन करता है।
अत्याधुनिक हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है रेनो 2 सीरीज़ में कलर ओएस 6.1 है, जो एन्ड्रॉयड पाई 9.0 के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलता है। यह ज्यादा स्मूथ एवं आनंददायक अनुभव प्रदान करता है। यह ब्रांड-न्यू विज्युअल अनुभव देता है, जिसमें वॉलपेपर के डिजाईन शामिल हैं, जो फोन के एक्सटीरियर डिज़ाईन के साथ बेहतरीन समायोजन प्रदर्शित करते हैंपिछले लार्ज-एरिया कलर ब्लॉक्स को प्रतिस्थापित करने के लिए हल्के, खूबसूरत एवं बॉर्डरलेस ग्रेडिएंट कलर्स का उपयोग किया गया हैनैविगेशन के लिए नए गेस्चर्स के कारण इस फोन को एक हाथ से उपयोग करना ज्यादा सुविधाजनक एवं आरामदायक है।
रेनो 2 सीरीज़ गेमिंग का संपूर्ण अनुभव प्रदान करती है। इसमें टच बूस्ट 2.0, फ्रेम बूस्ट 2.0 और गेम स्पेस जैसे ऑप्टिमाईज्ड फीचर्स हैंटच बूस्ट 2.0 यूजर्स को हार्ड कोर टाईटल चलाने की आम परेशानियों को दूर करता है, जबकि फ्रेमबूस्ट 2.0 मोबाईल परफॉर्मेंस की स्थिति का विश्लेषण करता है ताकि फर्स्ट क्लास गेमिंग अनुभव को प्राथमिकता देने के लिए फ्रेम दर और स्थिरता को समायोजित किया जा सके। फ्रेमबूस्ट 2.0 फोन की हीटिंग एवं ज्यादा पॉवर की खपत बचाने के लिए संसाधन आवंटित करता है। इसके अलावा गेम स्पेस सभी गेम ऐप्स को मैनेज करके यूजर्स को भटकाव से रहित ज्यादा रोचक गेमिंग का अनुभव देता है। रेनो 2 सीरीज़ को टीयूवी राईनलैंड से फाईव-स्टार गेमिंग परफॉर्मेंस का सर्टिफिकेशन मिला है, जो स्क्रीन, बैटरी लाईफ, परफॉर्मेंस एवं सिग्नल स्ट्रेंथ से लेकर फोन में गेमिंग की संपूर्ण परफॉर्मेंस की जाँच करता है।
जाँच करता है। ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ में तीव्र व सुरक्षित वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नॉलॉजी है। यह नई वीएफसी एलगोरिद्म का उपयोग करती है, जो ट्रिकल चार्जिंग स्पीड को दोगुना कर अंतिम 10 प्रतिशत चार्जिंग के समय को कम कर देती है। रेनो 2 सीरीज़ में वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ 4000 एमएएच की बैटरी है, जो यूजर्स को काफी लंब चलने वाली बैटरी प्रदान करती है।
ब्रांड न्यू ऑडियो अनुभव के लिए ओप्पो के पहले वायरलेस न्वाईज़ कैंसेलिंग हेडफोन भारत में उन्नत टेक्नॉलॉजी की हाई क्वालिटी डिवाईसेस का परिवेश स्थापित करने के अपने प्रयास में ओप्पो ने आज अपने ब्रांड-न्यू नैकबैंड हैडफोन : ओप्पो एन्को क्यू1 वायरलेस न्वाईज़ कैंसेलिंग हैडफोन प्रस्तुत किए।
एन्को क्यू1 हैडफोन में हाईब्रिड एक्टिव न्वाईज कैंसेलेशन का उपयोग किया गया है, जिसमें फीड-फॉरवर्ड और फीडबैक माईक्रोफोन मिलकर न्वाईज़ कैंसेलिंग एलगोरिद्म के साथ काम करते हैं, जिससे आसपास का अधिकतम न्वाईज ब्लॉक हो जाता है। इन हैडफोन में 11.8 मिमी. के कंपोजिट डायफ्राम के साथ डाइनामिक ड्राईवर यूनिट्स हैं तथा एएसी फॉर्मेट के लिए सपोर्ट, रोचक 3डी ऑडियो मोड एवं विशेषज्ञ एकाउस्टिक टीम द्वारा विकसित ऑडियो ट्यूनिंग है। इन विशेषताओं के साथ यूज़र्स हर वातावरण में पूरी तरह से म्यूजिक, गेम्स और वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
हैडफोंस को खूबसूरत डिजाईन दिया गया हैइसके ईयरबड कान की आकृति के हैं और नेकबैंड गले की आकृति के साथ समायोजित होकर आराम व स्थिरता बढ़ाते हैंहैडफोन का रूप सरल व स्टाईलिश है तथा इसकी बॉडी लाईटवेट एवं आरामदायक है। इनमें उच्च फ्लेक्सिबिलिटी है तथा ये यूजर्स को ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। हेडफोन में यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है और ये न्वाईज़ कैंसेलिंग के साथ 15 घंटों तक ऑडियो चला सकते हैं। न्वाईज़ कैंसेलिंग ऑफ करके 22 घंटों तक ऑडियो चलाया जा सकता है।
Comments